सिर्फ उम्रदराज लोगों को डेट करती हसीना, पैसा भी होना चाह‍िए खूब, पूरी करनी होंगी ये शर्तें

सिर्फ उम्रदराज लोगों को डेट करती हसीना, पैसा भी होना चाह‍िए खूब, पूरी करनी होंगी ये शर्तें

लड़के हो या लड़कियां, ज्यादातर लोगों की च्‍वॉइस होती है कि वह अपनी उम्र के लोगों के साथ डेट पर जाएं. उनके साथ दोस्ती करें. लाइफ इंजॉय करें. लेकिन 32 साल की क्लो अमौर की च्‍वॉइस अलग ही है. उन्‍हें अपनी उम्र के पुरुषों में कोई दिलचस्‍पी नहीं. वह सिर्फ उम्रदराज लोगों को डेट करना चाहती हैं. इतना ही नहीं, पैसा भी खूब होना चाह‍िए. अमौर ने डेटिंग के लिए जो शर्तें तय की है, उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा.

अमेरिका की रहने वाली क्लो अमौर एक खूबसूरत मॉडल हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्‍वीरें देखने के लिए लोग लालाय‍ित रहते हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में अपनी डेटिंग च्‍वॉइस का खुलासा किया. बताया कि उन्‍होंने शर्तों की एक लिस्‍ट तैयार की है, जिसे पूरा करने वालों के साथ ही वह डेट पर जाना पसंद करती हैं. अमौर ने कहा, मुझे बंद दिमाग वाले पुरुष बिल्‍कुल पसंद नहीं. इसीलिए वह उम्रदराज और पर‍िपक्‍व लोगों को पसंद करती हैं. क्‍योंकि उन्‍हें अनुभव होता है और एक अच्‍छी समझ होती है. उन्होंने कहा, मैं अधिक उम्र के तलाकशुदा पुरुषों पर ध्यान नहीं देती, बल्कि यह पसंद करती हूं कि उनकी शादी न हुई हो या उनके बच्चे न हों.

हर साल इतना कमानेवाला हो

दूसरी सबसे महत्‍वपूर्ण शर्त है कि जो भी मुझे डेट करना चाहता है, उसे कम से कम इतना कमाने वाला होना चाह‍िए जितना मैं अर्न करती हूं. मॉडल ने बताया कि वह हर साल 206,058 डॉलर कमाती हैं. ऐसे में उन्‍हें जो भी डेट करने का प्‍लान बनाए वह पहले अपना बैंक बैलेंस जरूर देख ले. अगर वह हर साल 1,70,90,852 रुपये कमाता है, तभी डेटिंग का मौका मिलेगा. अमौर ने इसके पीछे तर्क भी दिया. उन्‍होंने कहा, मेरी मां और बहन ने इन्‍हीं पैसों के लिए बड़ा किया है. इसल‍िए वित्‍तीय सुरक्षा बेहद जरूरी है. मैं
किसी ऐसे व्यक्ति के साथ घर बसाने में सुरक्षित महसूस करना चाहती हूं जो ‘खुद का और अपने संभावित परिवार का अच्‍छे से भरण-पोषण कर सके.

‘अच्छा किसर’ होना चाहिए

अमौर ने तीसरी शर्त बताई कि उसे ‘अच्छा किसर’ होना चाहिए. बेइमानी, लापरवाही, स्‍वच्‍छता न होना और बहुत अध‍िक पार्टी करना उन्‍हें पसंद नहीं. इसल‍िए ऐसे लोग उनकी डेटिंग च्‍वाइस का हिस्‍सा नहीं हो सकते. क्लो का कहना है कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करती हैं जो आत्मविश्वासी, स्वतंत्र, स्मार्ट, मजाकिया, आध्यात्मिक, प्रेरित, समझदार हो. जिसे किसी की आलोचना करना पसंद न हो. और जो हर पल कुछ नया सीखने के लिए तैयार हो. जो अच्‍छा स्रोता हो और बेहतरीन कम्‍युनिकेटर भी. गलती होने पर स्‍वीकार कर ले और दूसरों का दुख दर्द समझता हो. सुंदरता को लेकर भी क्‍लो की शर्तें हैं. जैसे वह गहरे रंग का हो तो चलेगा, क्‍योंकि उन्‍हें शेव्‍ड ब्रुनेट्स पसंद है, जिनके बाल ज्‍यादा लंबे नहीं होते. जो वर्कआउट करते हैं, लेकिन बहुत ज्‍यादा भारी नहीं होते. क्लो ने लोगों को ‘डेटिंग ऐप्स से दूर रहने’ की सलाह दी. उसने बम्बल और टिंडर दोनों को ‘मज़े के लिए’ या ‘जब वह ऊब गई थी,’ आज़माया, लेकिन उसने देखा कि ऐप पर पुरुष ‘शारीरिक रूप से आकर्षक या आत्मविश्वासी’ नहीं हैं.



hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *