धरती पर शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो अमीर नहीं बनना चाहता. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास खूब सारा पैसा हो, जिससे वह मनचाहा जिंदगी जी सके. लेकिन लाख टके का सवाल वही, आखिर कैसे? सेल्फ मेड मिलेनियर और चंद महीनों में करोड़ों की दौलत खड़ी करने वाली 2 युवा करोड़पतियों ने इसके रहस्य का खुलासा किया है. बताया कि क्या करके आप अमीर बन सकते हैं.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अरबपति मनी कोच हैं और लोगों को कमाने के टिप्स देते रहते हैं. निकोल विक्टोरिया ने कहा, आप कैसा जीवन जीना चाहते हैं, यह आपको खुद तय करना होगा. हममें से बहुत से लोग जॉब सिक्योरिटी को प्रॉयोरिटी देते हैं. इससे बाहर निकलें. इसाबेला कोत्सियास ने कहा, क्रिएटिव होना पूंजी होने से ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह जरूरी नहीं कि जिसके पास पैसा है, सिर्फ वही बिजनेस कर सकता है. अगर आपके पास क्रिएटिव आइडिया, कुछ अलग सोचने की क्षमता है तो आप उनसे ज्यादा पैसा बना सकते हैं.
मेरा मकसद था अमीर बनना
अपना उदाहरण देते हुए विक्टोरिया ने कहा, मैं रियल एस्टेट में अच्छी खासी नौकरी कर रही थी. लेकिन मेरा मकसद अमीर बनना था. मैंने आपातकालीन निधि, कर्ज चुकाने के सर्वोत्तम तरीकों और अपनी संपत्ति कैसे बढ़ाएं, जैसे विषयों पर कोचिंग देना शुरू किया. यह लोगों की जरूरत थी. रिजल्ट इतना पॉजीटिव था कि सिर्फ 6 महीने में ही नौकरी छोड़ दी. कुछ दिनों बाद ई कॉमर्स सेक्टर में उतरी. थर्ड पार्टी से सामान खरीदकर कस्टमर को बेचने लगी. आज हर महीने 80,000 डॉलर यानी तकरीबन 65 लाख रुपये की कमाई हो रही.
शून्य से शुरू किया और आज…
टिकटॉक पर अपने 30 लाख फॉलोवर्स को विक्टोरिया ने बताया, मैंने इस एकाउंट को शून्य से शुरू किया था. तब कुछ भी मेरे पास नहीं था. सिर्फ इतना जानती थी कि मैं जो बताने जा रही हूं, उसे लोग जानना चाहते हैं. लोग उसे सर्च कर रहे हैं. यह उनकी जरूरत है. इसे आज के समय कोई नहीं सिखा रहा. तो सबसे पहले जानें कि लोग चाहते क्या हैं. दूसरा आपकी रुचि किसमे हैं. पैसा निवेश करें लेकिन सोचें कि इससे कहीं और ज्यादा कमाया जा सकता है क्या. हर पल खुद से सिर्फ एक सवाल करें, कितना मिला. वॉचडॉग की स्थिति आपको डूबने से बचा लेगी.
मेरी सबसे पहली सलाह…
कोत्सियास ने कहा, मेरी नंबर 1 सलाह है कि हम अपनी तकनीक की शक्ति का उपयोग करें. जो फोन हमारे हाथ में है उससे सीखें. इसके पास हर समस्या का समाधान है. हर पल यह आपको गाइड करता है. चाहे कोई भी दिक्कत हो. आप पागलपन के दौर में चले जाएं, फिर देखें कि जिंदगी कैसे बदलती है. सबसे बड़ी ग़लतफ़हमी है कि सामान्य आदमी अमीर नहीं बन सकता. जिनके पास क्रिएटिव माइंडसेट है, वे कभी भी अरबपति बन सकते हैं. दुनिया ऐसे लोगों से भरी हुई है. बस सोच रहा हूं, बस करने जा रहा हूं, इससे काम नहीं चलेगा. शुरू करना होगा. कई बार हमारे सामने पैसा कमाने के आसान तरीके आते हैं तो हमें लगता है कि यह सच नहीं हो सकता. क्योंकि हमने तो सीखा है कि अमीर होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. पर यह सच नहीं है. अगर आप चाहें तो 5 डॉलर से शुरुआत कर सकते हैं. 50 डॉलर प्रति माह से भी शुरू कर सकते हैं. सही इन्वेस्ट करेंगे तो यह लाखों डॉलर बन जाएंगे.