हवाई जहाज में इसका सेवन करते दिखे तो महंगा पड़ेगा, हजारों डॉलर का जुर्माना, फ्लाइट अटेंडेंट ने चेताया

हवाई जहाज में इसका सेवन करते दिखे तो महंगा पड़ेगा, हजारों डॉलर का जुर्माना, फ्लाइट अटेंडेंट ने चेताया

हवाई जहाज से सफर सबसे सुरक्ष‍ित और आरामदायक माना जाता है. इसमें खाने-पीने की हर चीज मौजूद होती है. लेकिन हम भारतीयों की आदत है कि हम खाने-पीने की तमाम चीजें लेकर फ्लाइट में चले जाते हैं ताकि महंगी चीजें खरीदनी न पड़ें. यह अच्‍छी बात है. लेकिन कुछ लोग ऐसी चीजें भी लेकर चले जाते हैं, जिसे ले जाना अलाऊ ही नहीं. एक अमेरिकी फ्लाइट अटेंडेंट ने कुछ चीजों को लेकर यात्रियों को चेताया. कहा-अगर आप हवा में इसका सेवन करने की सोच रहे हैं तो बिल्‍कुल भी न करें. वरना इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. इसल‍िए पहले इसके बारे में क्‍या नियम है, उसे जान लें.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेंट लिसा कुल्‍पा अमेरिकी एयरलाइन में काम करती हैं और लगातार हवाई जहाज की सीक्रेट बातों का खुलासा करती रहती हैं. कुल्‍पा ने द प्‍वाइंट गाइ से बात करते हुए कहा, जब भी आप हवाई जहाज से यात्रा करने का प्‍लान बना रहे हों तो अपने साथ अपनी शराब की बोतल बिल्‍कुल भी न ले जाएं. कई देशों में तो इसे लेकर सख्‍त कानून हैं. कुछ जगह ले जाने की छूट है, लेकिन भूलकर भी खुद शराब की ढक्‍कन न खोलने लगें. यह कानूनी जुर्म है. और इसकी कीमत आपको 10000 डॉलर जुर्माना भरकर चुकानी पड़ सकती है. भारत में तो एयर इंडिया ने नए नियम बनाए हैं. इसके तहत यात्री को नशे की हालत में उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी जाती. यात्रियों को तब तक शराब पीने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जब तक केबिन द्वारा सर्विस नहीं दी जाती.

क्रू मेंबर ही सर्व करते हैं शराब

कुल्‍पा ने कहा, दुनियाभर की एयरलाइन का यही नियम है. क्रू मेंबर्स ही शराब परोसते हैं क्‍योंकि ऐसा करते समय उन्‍हें पता होता है कि कौन से यात्री को उन्‍होंने शराब सर्व की है. उसकी निगरानी कर सकते हैं. यह देख सकते हैं कि कितनी शराब पी रहे हैं. आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है. अध‍िक ऊंचाई पर जहां ऑक्‍सीजन काफी कम होती है, ऐसे में अगर आप ज्‍यादा शराब पीएंगे तो बेहोश हो सकते हैं. बहुत कुछ गलत हो सकता है, इसल‍िए ऐसा ब‍िल्‍कुल भी न करें.

यहां तो भारी जुर्माना तक

कुल्‍पा ने कहा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में यात्रियों के लिए विमान में शराब लाना अपराध नहीं, लेकिन वे खुद इसका सेवन नहीं कर सकते. ऑस्‍ट्रेल‍िया में किसी यात्री के लिए विमान में शराब का सेवन करना अपराध है यदि यह चालक दल के सदस्य द्वारा प्रदान नहीं किया गया है. यदि पायलट के अलावा कोई चालक दल का सदस्य नहीं है (जैसे निजी उड़ान में), तो शराब का सेवन करना अपराध है यदि कमांड पायलट ने यात्री को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी है. इस अपराध के लिए यात्री पर 10,233 डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा एयरलाइन क्रू निर्देशों का पालन न करने और नशा करने के लिए अलग से जुर्माना लगाया जा सकता है.

ये चीजें भूलकर भी न ले जाएं

कुल्पा ने यात्रियों को विमान में नेल क्लिपर, नेल पॉलिश और नेल पॉलिश रिमूवर न लाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ये उत्पाद पूरे विमान को बदबूदार बना देंगे और कुछ लोग इससे बीमार पड़ जाएंगेः अन्य बदबूदार चीजें जो वास्तव में नहीं चाहिए उनमें कोई भी अत्यंत सुगंधित भोजन शामिल है. यहां तक कि फ़ास्ट फ़ूड से भी कभी-कभी हवाई जहाज़ में बदबू आ जाती है. जहां तक जरूरी कैरी-ऑन आइटम का सवाल है तो इसमें कार की चाबियां, दवा और इलेक्ट्रॉनिक्स ही हैं, जिन्‍हें आप ले जा सकते हैं. हेडफोन साथ लेकर जाएं ताकि अगर आप म्‍यूज‍िक सुन रहे हों तो किसी को दिक्‍कत न हो. एक छोटा सा कंबल भी रख सकतेक हैं. अगर आपको जूते पहनना पसंद नहीं तो फ्लिप-फ्लॉप भी ले सकते हैं. लेकिन कृपया नंगे पांव बाथरूम में न जाएं.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *