मजे-मजे में करवाया खुद का DNA टेस्ट, 5 मिनट में बर्बाद कर ली जिंदगी, सामने आया मां की डर्टी सीक्रेट!

मजे-मजे में करवाया खुद का DNA टेस्ट, 5 मिनट में बर्बाद कर ली जिंदगी, सामने आया मां की डर्टी सीक्रेट!

जिसे आप वर्षों से माता-पिता मानकर जी रहे हों, अचानक पता चले कि वे आपके पेरेंट्स नहीं हैं तो क्‍या बीतेगी? लगेगा न कि सबकुछ बिखर गया. एक शख्‍स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसने मजे-मजे में अपना DNA टेस्ट कराया, लेकिन जो नतीजा आया, उसे जानने के बाद उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. महज 5 मिनट के अंदर सबकुछ तबाह होता नजर आया. यह तब हुआ जब डीएनए परीक्षण के बाद उसकी ‘मां का 19 साल पुराना डर्टी सीक्रेट उजागर हो गया, जिसे यह शख्‍स आज तक नहीं जानता था. वह शॉक्‍ड रह गया, मां से इस बारे में बात करने की कोश‍िश की तो उन्‍होंने डांट दिया. यहां तक कहा कि फालतू बातों पर नहीं अपनी स्‍टडी पर ध्‍यान दो.

सोशल साइट रेडिट पर इस शख्‍स ने अपनी कहानी शेयर की है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के रहने वाले इस शख्‍स ने कहा- मेरा एक बहुत अच्छा परिवार है. मेरी मां, पिताजी और जुड़वा बहनें. एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार, लेकिन कभी हम गरीब हुआ करते थे. अचानक पिता के कारोबार में जबरदस्‍त उछाल आया और हमारी जिंदगी बदल गई.मेरा अपने माता-पिता के साथ गहरा रिश्ता है. मैं उन्‍हें गॉड की तरह पूजता हूं.लेकिन एक दिन मुझे करारा झटका लगा. यूनिवर्सिटी में दोस्‍तों ने मजे के लिए DNA टेस्ट कराने की बात कही, और जब जांच रिपोर्ट आई तो देखकर मैं हिल गया. मैंने सबको बता रखा था कि मेरे पेरेंट्स यूरोपीय हैं. लेकिन टेस्‍ट से पता चला कि मैं आधा यूरोपीय और आधा एश‍ियन हूं. कुछ कुछ भारत और चीन के लोगों की तरह. यह जानकर मैं शॉक्‍ड रह गया.

मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा

शख्‍स ने बताया कि अपने माता-पिता और भाई-बहनों की तुलना में गहरे रंग का होने के बावजूद, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा हो सकता है क्योंकि उनका डीएनए मेकअप अलग है. मैंने मान लिया कि मां ने मेरे पिता को धोखा दिया होगा. क्‍योंकि ऐसा तभी संभव है. वे दोनों 18 साल की उम्र से साथ रह रहे हैं तो ऐसा कैसे हो सकता है कि मेरा डीएनए अलग होगा. जबक‍ि दोनों यूरोपीय हैं. शख्‍स ने कहा, जब से मैंने यह रिपोर्ट देखी है, मेरा मानस‍िक संतुलन बिगड़ गया है. मैं परेशान हो रहा हूं. मुझे डर है कि कहीं मैं अपने पिता को न खो दूं. मैं उनसे बेहद प्‍यार करता हूं. मैंने एक बार बात करने की कोश‍िश की तो पिता ने हंसकर टाल दिया.

कुछ ही देर बाद मां का मैसेज आया

शख्‍स ने कहा, कॉल के कुछ ही देर बाद मेरी मां का मैसेज आया. उन्‍होंने खूब फटकार लगाई और कहा कि तुम्‍हें इस तरह की बेवकूफी करने की बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान देना चाहिए. लेकिन सचमुच पढ़ाई में मेरा मन नहीं लग रहा है. आख‍िर उन लोगों से बात की जाए या नहीं. हम वास्‍तव में बहुत बहस करते हैं, लेकिन कभी इस तरह की स्थित‍ि नहीं आई. मुझे लगने लगा है कि मां कुछ छुपा रही है. रेडिट यूजर्स से इस शख्‍स ने पूछा कि मुझे क्‍या करना चाहिए. किस तरह बात करनी चाहिए. ज्‍यादातर लोगों ने उसे अपनी मां से आमने सामने बात करने को कहा. दूसरों ने कहा, आप इसकी चिंता छोड़िए और खुशी-खुशी पर‍िवार के साथ एंज्‍वॉय कीजिए. तीसरे ने लिखा, मां को क्‍यों दोष देना. यह भी हो सकता है कि दादा-दादी ईमानदार न रहे हों या किसी को गोद लिया गया हो.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *