बहते-बहते गायब हो जाती है ये नदी, 155 दिन बाद फिर होती है प्रकट! जानें कैसे होता है ये चमत्कार

बहते-बहते गायब हो जाती है ये नदी, 155 दिन बाद फिर होती है प्रकट! जानें कैसे होता है ये चमत्कार

नदियां चाहे किसी भी देश की हों. उनके मार्ग बेहद उलझे हुए होते हैं. पहाड़ों से लेकर घाटियों तक में नदियां बहती हैं. पर यूरोप की नदियों की प्रणाली काफी जटिल और व्यापक है. इसकी दो मुख्य नदियां, राइन और डेन्यूब, के स्रोत (Danube river disappear in sinkhole) एक दूसरे से काफी अलग हैं. वो एक-दूसरे के अपेक्षाकृत करीब न होने के बावजूद, प्राकृतिक पलायनवाद के एक प्रसिद्ध उदाहरण में मिलती हैं जिसने सदियों से कवियों और भूगोलवेत्ताओं को समान रूप से आकर्षित किया है.

डानुबे नदी, यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी नदी है. ये जर्मन ब्लैक फॉरेस्ट से निकलती है. दूसरी ओर राइन नदी स्विस आल्प्स पर्वत से निकलती है. डानुबे (Danube Rhine river) निकलने के बाद पूर्व की ओर बहती है जबकि राइन उत्तर-पश्चिमी दिशा में बहती है.

डानुबे नदी को युरोप की दूसरी सबसे बड़ी नदी माना जाता है. इस मैप में आप नदी के बहाव को समझ सकते हैं. (फोटो: Pinterest)

ये स्विट्जरलैंड से पास होती है और दक्षिण पूर्वी दिशा से लेक कॉन्सटेंस (Lake Constance) में मिलती है. फिर राइन नदी, लेक के पूर्वी दिशा से निकलती है और डानुबे के साउथ में 120 किलोमीटर तक बहती है जहां वो स्विस शहर बेसल पहुंचती है. यहां से वो 90 डिग्री दिशा में मुड़ती है और उत्तर की ओर आगे बढ़ती है.

river disappear 1
राइन नदी भी यूरोप की प्रमुख नदी है. (फोटो: Twitter/@UPSC_Notes)

कुछ दूरी के लिए गायब हो जाती है नदी

लेक कॉन्सटेंस ही दोनों नदियों के पानी को मिलाता है. डानुबे कभी भी झील में नहीं घुसती है, पर उसका कुछ पानी लेक कॉन्सटेंस में प्रवेश कर जाता है. डानुबे नदी जैसे ही अपने सोर्स से निकलती है, उसके 23-24 किलोमीटर बाद ही गायब हो जाती है.

river disappear 3
Immendingen शहर में एक चिन्ह, जिस पर लिखा है, “सिंकहोल- यहां डानुबे प्रति वर्ष लगभग 155 दिन सूखती है. (फोटो: Pinterest)

ऐसा जिस जगह पर होता है उसे डानुबे सिंकहोल (Danube Sinkhole) बोलते हैं. ये प्रक्रिया Immendingen नाम के शहर में होती है. दरअसल, यहां डानुबे नदी बड़ी गुफाओं में प्रवेश कर जाती है और यहां से दक्षिण दिशा में बहने लगती है.

कब गायब होने का चला था पता?

सबसे पहली बार डानुबे नदी के गायब होने का मामला 1874 में देखने को मिला था. गर्मी के दिनों में ये नदी करीब 155 दिनों के लिए गायब हो जाती है. पर फिर ये प्रकट हो जाती है. जब ये नदी गायब नहीं होती है, तो उसके पानी का कुछ हिस्सा सिंकहोल में गिरता है और बाकी की नदी यूरोप को पार करते हुए रोमानिया में ब्लैक सी में जाकर गिरता है.

river disappear
मैप में समझिए कि कहां है सिंकहोल और एकटॉप पर आकर कहां से डानुबे नदी एक नई नदी का रूप ले लेती है. (फोटो: Pinterest)

जो पानी गायब हो जाता है, वो दरारों और गुफाओं से बहते हुए 12 किलोमीटर आगे एकटॉप में निकलता है जो 475 मीटर की ऊंचाई पर है. एकटॉप पर आकर डानुबे एक नई नदी, Radolfzeller Aach, बन जाती है जो लेक कॉन्सटेंस में जाकर गिरती है. शुरू में हमने आपको बताया था कि लेक कॉन्सटेंस से जो नदी निकलती है वो राइन नदी है, तो इससे ये पता चलता है कि डानुबे नदी का पानी राइन में भी जाकर मिलता है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *