बच्चों का करता था रेप, 193 की ले चुका है जान! छूटने को तैयार है दुनिया का ‘सबसे खतरनाक सीरियल किलर’

बच्चों का करता था रेप, 193 की ले चुका है जान! छूटने को तैयार है दुनिया का ‘सबसे खतरनाक सीरियल किलर’

सीरियल किलर का नाम सुनते ही आपके जहन में कोई बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म चलने लगती होगी जिसमें अपराधी घूम-घूमकर लोगों की हत्या करता है और फिल्म का हीरो समाज को उससे छुटकारा दिलाने का काम करता है. पर असलीयत में ये सब कुछ इतना भी आसान नहीं है. वो इस वजह से क्योंकि सीरियल किलर्स (World’s worst serial killer) बेहद शातिर अपराधी होते हैं जो आसानी से हाथ में नहीं आते, और अगर आते भी हैं तो फिर वो कभी जेल से नहीं छूटते. पर इन दिनों कोलंबिया के एक अपराधी के खूब चर्चे हैं जो पकड़ा गया था, जेल गया और अब बाहर भी आने वाला है. इस वजह से लोगों में दहशत है. ये कहानी है असली सीरियल किलर की, जिसे दुनिया ‘द बीस्ट’ (The Beast serial killer) के नाम से जानती है.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 1990 के दशक के आखिरी दौर में कोलंबिया (Colombia serial killer) देश में एक अपराधी बेहद कुख्यात था. उसका नाम था लुइस एल्फ्रेडो गाराविटो (Luis Alfredo Garavito). लुइस को उसकी सजा के लिए जेल हुई पर कोलंबिया में एक नियम है कि वहां उम्र कैद सिर्फ 40 सालों का होता है और अगर इंसान का आचरण जेल में अच्छा रहा तो उसे 20 साल के बाद जेल से आजाद करने का भी प्रावधान है. लुइस का आचरण जेल में बहुत अच्छा रहा और इसी साल उसके 20 साल पूरे हो रहे हैं. अब माना ये जा रहा है कि उसे जेल से छुटकारा मिल जाएगा. पर लोगों में गुस्सा और दहशत है. वो इस वजह से क्योंकि लुइस एक हत्यारा था जिसने अपने जीवनकाल में 1-2 नहीं, पूरे 190 लोगों (Serial killer killed 193 people) को मौत के घाट उतारा है.

जेल से मिल सकता है छुटकारा

64 साल के हो चुके लुइस की कहानी जानने के लिए आपको कोलंबिया की गललियों में मेहसूस करना होगा. साल था अप्रैल 1999 जब शख्स को गिरफ्तार किया गया. एक साल पहले यानी 1998 को पुलिस ने एक तीन कब्रों में से 36 लड़कों और युवाओं के शरीर के टुकड़े बरामद किए थे. उसी के बाद लुइस को गिरफ्तार किया और उसने उन लोगों की हत्या के बारे में कुबूल किया. पर मामला यही नहीं आकर रुका. उसने बताया कि 1994 से 1999 के बीच जिन भी बच्चों की हत्याएं हुई हैं या फिर जुर्म से जुड़े मामले सामने आए हैं, उसमें उसका ही हाथ था. उसने बताया कि 59 शहरों में उसने 114 बच्चों की हत्या की है.

193 हत्याएं कर चुका है शख्स

हत्या करने से पहले वो कई बच्चों का रेप करता था. ये सारे ही कम उम्र के लड़के हुआ करते थे. उसने जब एक बार फिर नए सिरे से हत्याओं के बारे में बताया तब उसने जाकर कुबूल किया कि मरने वालों की संख्या 190 से ज्यादा थी. यही कारण है कि उसे दुनिया का सबसे खतरनाक सीरियल किलर माना जाता है. नेशनल प्रिजन इंस्टिट्यूट ने अक्टूबर 2021 में कोर्ट के जज से अनुरोध किया था कि अच्छे आचरण की वजह से लुइस को रिहा किया जाए. पर जज ने कहा कि उसने अपने शिकार के परिवार को देने के लिए 31 लाख रुपये, मुआवजे के तौर पर नहीं चुकाए हैं, इस वजह से उसे रिहा नहीं किया जा सकता. वो अपने शिकार की पूरी लिस्ट एक किताब में बनाता था जिसमें साफ लिखा था कि कितने लोगों की मौत उसने की है. उसने जज को दिए अपने बयान में कहा कि जब वो छोटा था तो दो पड़ोसियों ने उसका रेप किया था और जब वो उम्र में बड़ा होने लगा, तो उसके पिता उसे बहुत मारा करते थे.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *