ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में एक महिला लुट गई. सोशल मीडिया पर वह कुछ लोगों के संपर्क में आई. धीरे-धीरे बात होने लगी. कुछ ऐसी बातें हुईं, जिससे महिला को लगा कि सामने वाला शख्स मशहूर एक्टर और नेटफ्लिक्स स्टार डकरे मोंटगोमरी हैं. वह खुशी से पागल हुए जा रही थी. हर मौके पर उसे महंगे गिफ्ट भेजने लगी. यहां तक कि उसके साथ जीवन बिताने के लिए हसबैंड को तलाक दे दिया. दोनों खूब रोमांटिक बातें करते थे. शादी तक की बात आ गई. फिर एक दिन उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जब पता चला कि जो कुछ भी वह कर रही थी, सब सिर्फ धोखा था.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की रहने वाली मैककला तकरीबन एक साल पहले सोशल मीडिया पर कुछ सर्च कर रही थीं. तभी एक शख्स से बातें होने लगीं. शख्स ने खुद को मशहूर ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता डकरे मोंटगोमरी बताया. महिला खुशी से झूम उठी. दोनों के बीच लंबी बातें होने लगीं. रोमांटिक मैसेज का आदान-प्रदान किया जाने लगा. महिला उसके साथ रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी. यह जानते हुए भी कि उसने कभी मुलाकात नहीं की है, कभी आमने सामने देखा नहीं है. यहां तक कि फोन पर भी बात नहीं हुई. महिला ने उसे 10000 डॉलर यानी तकरीबन 8 लाख रुपये के गिफ्ट तक भेज दिए.
ऐसे हुआ संदेह, फिर…
एक दिन उसने मिलने को कहा तो सामने वाला शख्स बहाना बनाने लगा. महिला को संदेह हुआ. उसने मदद के लिए अपनी कहानी यूट्यूब सीरीज कैटफिश का सहारा लिया. मैककला ने कहा, मैं अपने हसबैंड से अलग होना चाहती थी, तभी मुझे यह रहस्यमय प्रेमी मिल गया. जैसे बातें होनी चाहिए हो रही थीं. उस शख्स ने खुद का नाम डकरे बताया. मुझे लगा कि शायद यह मेरा पसंदीदा एक्टर डकरे है. मैं बातों बातों में ही उसे दिल दे बैठी. उसने भी बताया कि वह अपनी प्रेमिका से खुश नहीं, क्योंकि वह बहुत कंट्रोल करना चाहती है. महिला ने उसके इंस्टाग्राम पोस्ट को सर्च किया तो यकीन नहीं कर पाई. उसकी अपनी प्रेमिका के साथ एक भी फोटो नहीं थी.कोई रोमांटिक स्नैपशॉट पोस्ट नहीं किया था.
10000 डॉलर के उपहार भेजे
महिला को भरोसा हो गया कि शायद यह इंसान सच बोल रहा है. महीनों बातचीत के बाद डकरे ने खुद मैककला को प्रपोज कर दिया. लेकिन उसने कहा, आपको चुप रहना होगा क्योंकि मैं अभी लिवइन में रह रहा हूं. लेकिन जब वह ज्यादा वित्तीय मदद मांगने लगा तो मैककला को लगा कुछ तो गलत है. इसके बाद उसने कैटफिश की मदद ली. कैटफिश की टीम ने उसे समझाया कि अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में जाना चाहते हो तो सबसे पहले तो फोन पर बात करो. आपने एक साल खर्च कर दिए उससे फोन पर बात तक नहीं की. उसे देखा तक नहीं.आपने उसे लगभग 10,000 डॉलर भेजे थे. जबकि आपको देखना चाहिए कि डकरे अपनी प्रेमिका के साथ रहते हैं. वह आए दिन पार्टियों में देखे जा सकते हैं. इसके बावजूद आपको भरोसा नहीं हुआ. बता दें कि ‘डैकरे’ ने मैककला को जो चेक भेजा, वह नकली था. एक ही हस्ताक्षर वाले सैकड़ों चेक ऑनलाइन मेल खाते थे. बाद में पता चला कि यह एक ऑनलाइन फ्रॉड है.