वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने लगी लड़की, लड़के का दिमाग ‘हुआ बंद’, और उसके बाद…

वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने लगी लड़की, लड़के का दिमाग ‘हुआ बंद’, और उसके बाद…

हाइलाइट्स

वीडियो कॉल पर दोस्ती, फिर धोखा और बाद में सैक्सटॉर्शन
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो तुरंत पुलिस में करें शिकायत
अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को करते हैं ब्लैकमेल

नई दिल्ली. 

आसानी से पैसा बनाने के चक्कर में आजकल के युवा भटक चुके हैं. मेहनत करने की अपेक्षा वे मेहनतकश लोगों को ही ठगने लगते हैं. यही वजह है कि इन दिनों साइबर क्राइम, जिसमें विशेष रूप से रुपयों की ठगी या उगाही शामिल है, के मामले काफी बढ़ गए हैं. इसी तरह का एक मामला है सेक्सटॉर्शन (Sextortion). पहले वीडियो कॉल पर दोस्ती, फिर धोखा और बाद में सेक्सटॉर्शन. ये तीन शब्द जिसकी लाइफ से जुड़ जाते हैं, उसकी जिंदगी नरक हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ गुरुग्राम के एक 25 वर्षीय लड़के के साथ. पता चला है कि लड़का रिटायर्ड जज का बेटा है. वह अपने पिता के साथ चैंबर में बैठा था कि उसके वॉट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आई. कॉल पर दूसरी तरफ एक लड़की थी, जो लगातार अपने कपड़े उतार रही थी. पिता के साथ बैठे लड़के का दिमाग मानो सुन्न पड़ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. उसकी धड़कन तेज हो गई.

रिटायर जज ने पुलिस में की अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कथित कॉल सुबह साढ़े 9 बजे आई, जब वह और उनका बेटा सेक्टर 17 स्थित अपने चैंबर में बैठे हुए थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही कॉल आया, तो उनके बेटे ने देखा कि कॉल पर दूसरी ओर एक लड़की है, जो अपने कपड़े निकाल रही है. ऐसा देखते ही उनका बेटा घबराकर गिर गया और उन्होंने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें : विंडो और स्प्लिट के अलावा 4 तरीके के और होते हैं एसी, खरीदने में उलझे तो नुकसान तय

कॉल डिस्कनेक्ट होते ही मिली धमकी

रिटायर जज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, कॉल डिस्कनेक्ट होते ही कॉल और वॉट्सऐप पर पैसों की मांग होने लगी. अगर ऐसा नहीं करते तो अश्लील फोटो को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी. रिटायर जज ने आगे कहा, “कुछ असामाजिक तत्व उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकते हैं और पैसे निकालने के लिए मोबाइल नंबर हैक कर सकते हैं.”

यह भी पढ़ें : 500 रुपये में खरीदें Portable Cooler, टेबल पर हो जाएगा फिट, कूलिंग का नहीं कोई मुकाबला

आपके साथ ऐसा कुछ हो तो क्या करें

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है और सेक्सटॉर्शन करने वालों से किसी प्रकार की डील नहीं करनी है. इसके बाद आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर आईटी एक्ट में धारा 67A और आईपीसी की धारा 292 में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहिए. ठीक इसी तरीके से रिटायर जज ने गुरुग्राम के सेक्टर 18 स्थित पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया.

क्या है वीडियो कॉल स्कैम

वीडियो कॉल स्कैम नया नहीं है, ये देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वॉट्सऐप के जरिए किया जा रहा है. जिसमें स्कैमर वीडियो कॉल या पैसे कमाने का लालच देकर फंसाते हैं. अगर एक बार कोई व्यक्ति इनके जाल में फस जाता है, तो उसका इनके चंगुल से बाहर निकलना मुश्किल होता है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *