शराब की लत छुड़ाने हेल्थ ऐप पर पहुंचे लोग, App वालों ने सबको बता दिया कि ये लोग शराब पीते हैं

शराब की लत छुड़ाने हेल्थ ऐप पर पहुंचे लोग, App वालों ने सबको बता दिया कि ये लोग शराब पीते हैं

हाइलाइट्स

मॉन्यूमेंट और टेम्पेस्ट नाम की वेबसाइट से शराब की लत छुड़ाने वालों का डेटा लीक.
कंपनियां डेटा सेफ्टी को लेकर दावे करती हैं.
कंपनियों का आरोप फेसबुक, गूगल जैसे थर्ड पार्टी ट्रैकर्स की वजह से डेटा लीक हुआ.

नई दिल्ली.

 शराब की लत जानलेवा हो सकती है, ये लत किसी की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी पर बुरा असर डाल सकती है. पर लत को छुड़ाना आसान नहीं होता. ऊपर से ये रिस्क भी कि आप डी-एडिक्शन सेंटर में जाएंगे तो सबको पता चल जाएगा और दुनिया आपको शराबी घोषित कर देंगे. इससे बचने के लिए कई लोग लत छुड़ाने के लिए ऑनलाइन रिकवरी प्लैटफॉर्म्स पर जाते हैं. इस भरोसे के साथ कि आपकी सारी जानकारी इन पोर्टल्स के पास सुरक्षित रहेंगी. पर अगर ये पोर्टल आपके भरोसे को तोड़कर आपका डेटा विज्ञापन देने वाली कंपनीज़ को बांट दें तब? यही हुआ मॉन्यूमेंट और टेम्पेस्ट नाम की एल्कोहल रिकवरी पोर्टल्स के पेशेंट्स के साथ.

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों कंपनियां कई सालों से अपने पेशेंट्स की पर्सनल जानकारी एडवर्टाइजिंग कंपनीज़ को दे रही थीं. डेटा शेयरिंग के लिए पेशेंट्स से सहमति भी नहीं ली गई थी.

ये भी पढ़ें-

 

फेसबुक और इंस्टाग्राम आपका डेटा कहां रखते हैं और आप पर कैसे नज़र रखते हैं? एक्सपर्ट्स ने बताया

2022 में मॉन्यूमेंट ने टेम्पेस्ट को खरीद लिया था. बीते हफ्ते कंपनी ने कैलिफॉर्निया एटॉर्नी को दिए गए एक स्टेटमेंट में माना है कि कंपनी ने डेटा ब्रीच करके मरीज़ों का डेटा शेयर किया. कंपनी ने इसका दोष थर्ड पार्टी ट्रैकिंग सिस्टम को दिया. कंपनी के मुताबिक, ये ट्रैकिंग सिस्टम फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और पिंटरेस्ट ने डेवलप किए हैं.

मॉन्यूमेंट के CEO ने इस बात की पुष्टि की है कि इस डेटा ब्रीच से एक लाख मरीज प्रभावित हुए हैं. कंपनी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि उन्होंने वेबसाइट ट्रैकर्स का इस्तेमाल किया था, इससे बड़ी टेक कंपनियों को उनकी वेबसाइट पर आने वाले विज़िटर्स की जानकारी मिल जाती थी और इस जानकारी का इस्तेमाल एनालिसिस और विज्ञापन के लिए किया जाता था.

ये भी पढ़ें- WhatsApp जल्द पेश करेगी चैनल फीचर, यूजर्स को मिलेंगे ये नए ऑप्शन, बदल जाएगा इंटरफेस

एडवर्टाइजिंग कंपनज़ के साथ शेयर किए गए डेटा में मरीजों के नाम, उनका जन्मदिन, ईमेल एड्रेस, घर का पता, फोन नंबर, मेंबरशिप नंबर और उनके इंश्योरेंस प्रोवाइडर की जानकारी शामिल थी. इसमें मरीज की फोटो, वो कौन सा प्लान इस्तेमाल कर रहा है, कब-कब की अपॉइंटमेंट उसने ली है, यहां तक कि मरीज ने शराब की अपनी लत को लेकर जो भी जानकारियां दी थीं वो भी शेयर की गई थी. जबकि, मॉन्यूमेंट ने अपनी वेबसाइट में लिखा हुआ है कि सर्वे में दिए गए जवाब पूरी तरह सुरक्षित हैं और उसे केवल मॉन्यूमेंट की केयर टीम देख सकती है.

मॉन्यूमेंट से पहले ऑनलाइन मेंटल हेल्थ स्टार्टअप सेरेब्रल ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि थर्ड पार्टी एडवर्टाइजर्स के चलते हुए डेटा ब्रीच में उनके 30 लाख से ज्यादा मरीजों की पर्सनल और सेहत से जुड़ी जानकारी लीक हो गई थी.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *