हाइलाइट्स
- 1. हाइलाइट्स
- 2. नई दिल्ली.
- 3. यह भी पढ़ें : Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट टीवी खरीद कर घर को बनाएं सिनेमा हॉल, मिलेगा छप्पर फाड़ डिस्काउंट
- 4. थ्रेड्स में एडिट ऑप्शन नहीं
- 5. थ्रेड्स वेब ब्राउजिंग पर उपलब्ध नहीं
- 6. यह भी पढ़ें : बच्चों का लिखना-पढ़ना हुआ आसान, LCD राइटिंग पैड ने ली चॉक-स्लेट की जगह, जान लीजिए फीचर्स
- 7. थ्रेड्स में नहीं है DM का ऑप्शन
- 8. यह भी पढ़ें : Amazon vs Flipkart Sale: कहां मिलेगा iPhone 14 सस्ता, जानने के बाद ही करें डील क्लोज
- 9. थ्रेडस में नहीं है हैशटैग
- 10. थ्रेडस में नहीं है ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर
ट्विटर और थ्रेड्स में हैं 10 बड़े अंतर.
ट्विटर में मिलता है पोस्ट में एडिटिंग फीचर
थ्रेड्स में मौजूद नहीं है कई जरूरी फीचर्स
नई दिल्ली.
मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग ने 6 जुलाई को थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप को बहुत तेजी से ट्विटर के विकल्प के तौर पर लोकप्रियता मिली है. थ्रेड्स की लॉन्चिंग के 18 घंटे बाद ही इस पर 30 मिलियन से ज़्यादा अकाउंट साइन अप हुए थे, जिसे देखकर मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग काफी उत्साहित थे. ऐसे में थ्रेड्स को बहुत सारे मीडिया संस्था ने ट्विटर किलर और ट्विटर क्लोन तक नाम दे दिया था.
थ्रेड्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यूजर्स इस पर शॉर्ट डिस्क्रप्शन और दूसरों की पोस्ट को अपनी फीड पर शेयर कर सकते हैं. वहीं बहुत से यूजर्स ने थ्रेड्स ऐप के डिजाइन और फीचर्स को बहुत पसंद किया है. ऐसे में हम आपके लिए ट्विटर और थ्रेड्स के 5 प्रमुख अंतर की जानकारी लेकर आए हैं.
यह भी पढ़ें : Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट टीवी खरीद कर घर को बनाएं सिनेमा हॉल, मिलेगा छप्पर फाड़ डिस्काउंट
थ्रेड्स में एडिट ऑप्शन नहीं
ट्विटर ने हाल ही में अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट का ऑप्शन दिया है. जबकि थ्रेड्स में ये फीचर मौजूद नहीं है. अगर कोई यूजर थ्रेड्स पोस्ट में कुछ बदलाव करना चाहता है, तो उसे पोस्ट को डिलीट करके दोबारा पोस्ट करना होगा. वहीं थ्रेड्स की पेरेंट कंपनी मेटा के दूसरे सोशली मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक में पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन मिलता है.
थ्रेड्स वेब ब्राउजिंग पर उपलब्ध नहीं
ट्विटर को एंड्रॉयड और iOS के साथ वेब ब्राउजर पर भी एक्सेस किया जा सकता है. जबकि थ्रेड्स केवल एंड्रॉयड और iOS पर ही चलाया जा सकता है. अगर आप वेब ब्राउजर पर इसे ओपन करने की कोशिश करते हैं, तो थ्रेड्स ऐप एंड्रॉयड और iOS एडिशन को डाउनलोड करने के लिए रीडायरेक्ट कर देता है.
यह भी पढ़ें : बच्चों का लिखना-पढ़ना हुआ आसान, LCD राइटिंग पैड ने ली चॉक-स्लेट की जगह, जान लीजिए फीचर्स
थ्रेड्स में नहीं है DM का ऑप्शन
ट्विटर में आपको डायरेक्ट मैसेज करने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन थ्रेड्स यूजर्स को ये ऑप्शन नहीं मिलता है. दरअसल थ्रेड्स ने यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लागू किया है, जिसके चलते थ्रेड्स यूजर्स किसी को भी DM नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें : Amazon vs Flipkart Sale: कहां मिलेगा iPhone 14 सस्ता, जानने के बाद ही करें डील क्लोज
थ्रेडस में नहीं है हैशटैग
ट्विटर की तरह थ्रेड्स में हैशटैग भी नहीं दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि थ्रेड्स में हैशटैग का ऑप्शन आने वाले दिनों में दिया जा सकता है.
थ्रेडस में नहीं है ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर
ट्विटर अपने ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर के लिए जाना जाता है, जो यूजर्स को वर्तमान समाचार और लोकप्रिय चर्चाओं को आसानी से सर्च करने की परमिशन देता है. हालांकि, ट्विटर के विपरीत, थ्रेड्स में ट्रेंडिंग विषयों के लिए ऑप्शन नहीं दिया गया है.