WhatsApp सच में कर रहा है आपकी जासूसी या पूरी गलती गूगल की? या फिर ‘तीसरा खिलाड़ी’ कर रहा है षड्यंत्र!

WhatsApp सच में कर रहा है आपकी जासूसी या पूरी गलती गूगल की? या फिर ‘तीसरा खिलाड़ी’ कर रहा है षड्यंत्र!

नई दिल्ली.

Meta के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में पॉपुलर है. इसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इस समय ये मैसेजिंग ऐप आलोचनाओं से घिरा हुआ है. एक ट्विटर के इंजीनियर ने दावा किया है कि जब यूजर्स सो रहे होते हैं तब WhatsApp उन्हें सुनता है. इस पर ट्विटर चीफ एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और वॉट्सऐप को घेरा है. हालांकि, कंपनी ने इसे एंड्रॉयड का बग कहा है.

Twitter के इंजीनियर Foad Dabiri ने अपने गूगल पिक्सल फोन से माइक्रोफोन यूसेज का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया. इस स्क्रीनशॉट से देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप डिवाइस के जरिए 26 मिनट तक सुन रहा था, जबकि ऐप इस्तेमाल में ही नहीं था. उन्होंने लिखा है कि जब मैं नींद में था तब वॉट्सऐप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा था.

इसके बाद ट्विटर के बॉस ने पोस्ट को बूस्ट करते हुए लिखा कि WhatsApp पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इसे कुछ लोग एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर के षड्यंत्र की तरह भी देख रहे हैं. क्योंकि, मस्क ने हाल ही में ये जानकारी दी है कि ट्विटर में वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और एन्क्रिप्टेड DMs का फीचर मिलेगा. यानी ये प्लेटफॉर्म भी WhatsApp और Instagram की तरह हो जाएगा. हालांकि, इस बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता. वॉट्सऐप के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कि अगर एंड्रॉयड बग वाली बात पूरी तरह सच है तो आपको ब्रांड की मानहानि के लिए मस्क पर मुकदमा करना चाहिए.

हालांकि, ये घटना केवल Dabiri तक ही सीमित नहीं है क्योंकि कई वॉट्सऐप यूजर्स ने ये भी रिपोर्ट कर ये जानकारी दी है कि पिछले एक महीने या उससे ज्यादा समय से उनका भी माइक्रोफोन बैकग्राउंड में ऑन रहा है. हालांकि, वॉट्सऐप ने इसे एंड्रॉयड का एक बग कहा है.

WhatsApp ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट देते हुए लिखा है कि हमें भरोसा है कि ये एंड्रॉयड का एक बग है. जो अपने प्राइवेसी डैशबोर्ड में जानकारी को गलत तरीके से पेश करता है. हमने गूगल से इसकी जांच करने के लिए कहा है.

साथ ही वॉट्सऐप ने ये भी कहा है कि यूजर्स को उनकी माइक सेटिंग पर पूरा कंट्रोल मिलता है. एक बार परमिशन मिलने के बाद वॉट्सऐप माइक को तभी एक्सेस करता है जब कॉलिंग या रिकॉर्डिंग करते हैं. इसके बावजूद ये बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती है. ऐसे में वॉट्सऐप भी इन्हें नहीं सुन सकता. इस मामले पर Google के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये मामला हमारी जानकारी में है और जांच के लिए हम वॉट्सऐप के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: WhatsApp: कहीं वॉट्सऐप जासूसी तो नहीं कर रहा? केंद्रीय मंत्री बोले- निजता के उल्लंघन की जांच करेगी सरकार

आपको बता दें कि प्राइवेसी डैशबोर्ड गूगल की एक सर्विस है. इससे यूजर्स देख पाते हैं कि कौन से ऐप उनका डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही किन्हें परमिशन है और ये कब एक्सेस हो रहे हैं.

क्या WhatsApp ने किया आपका माइक्रोफोन एक्सेस? ऐसे करें चेक:

अगर आप वॉट्सऐप के जरिए फोन कॉल्स, वीडियो कॉल्स या रिकॉर्डिंग जैसे काम करते हैं तो ऐप के पास आपके माइक्रोफोन का एक्सेस होगा. अगर आपको अपनी प्राइवेसी की चिंता है तो आप इसका एक्सेस ब्लॉक कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान रहे कि ऐसा करने के बाद आप कोई भी साउंड रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे.

फॉलो करें ये स्टेप्स:

  • अपना एंड्रॉयड फोन ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं.
    इसके बाद ऐप्स पर टैप करें.
    इसके बाद उस ऐप पर जाएं जिसमें आपको बदलाव करना है.
    इसके बाद Permissions पर टैप करें.
    इसके बाद आप ये देख पाएंगे कि आपने कौन सी परमिशन दी हुई है.
    परमिशन सेटिंग पर आपको Allow या Don’t allow का ऑप्शन मिलेगा.
    माइक्रोफोन के लिए आपको Allow only while using the app, Ask every time और Don’t allow का ऑप्शन मिलेगा.

फिलहाल ऐपल डिवाइस में इस तरह के बग के लिए कोई रिपोर्ट नहीं है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *