1 महीने में बिकी थी सिर्फ 1 कार, फिर हुआ चमत्कार, 5 हजार यूनिट्स कीं एक्सपोर्ट

1 महीने में बिकी थी सिर्फ 1 कार, फिर हुआ चमत्कार, 5 हजार यूनिट्स कीं एक्सपोर्ट

हाइलाइट्स

नई वरना की मांग घरेलू मार्केट में लॉन्च होने के साथ ही थी.
लेकिन अब इसकी विदेश में भी तेजी से मांग बढ़ी है.
वहीं किआ सोनेट को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

नई दिल्ली. कार एक्सपोर्ट के मामले में इंडिया एक बड़ा प्लेयर बन कर सामने आ रहा है. देश में बन कर एक्सपोर्ट होने वाली कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि 2030 तक इंडिया ऑटोमोबाइल सेक्टर का सबसे बड़ा प्लेयर बन सकता है. ऐसा ही कुछ आंकड़े भी बोल रहे हैं. जून 2023 में पैसेंजर व्हीकल्स का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 1.96 प्रतिशत तक बढ़ गया है. इस साल जून में देश से 57618 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया जो 2022 जून में 56508 का था. वहीं इस साल मई के आंकड़े देखे जाएं तो वो 53237 यूनिट्स पर था. ऐसे में ये साफ है कि देश में मैन्युफैक्चर हो रही गाड़ियों को विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है. इसी के चलते लगातार एक्सपोर्ट की संख्या बढ़ रही है. हालांकि इस दौरान एक और चौंकाने वाली बात सामने आई. मई में एक कार ऐसी रही थी जिसकी केवल 1 यूनिट एक्सपोर्ट हुई थी लेकिन यही आंकड़ा जून में 5 हजार को भी पार कर गया. इस गाड़ी को विदेशों में काफी पसंद किया गया. आइये आपको बताते हैं कि कौन सी है वो गाड़ी और ऐसा क्या हुआ जो एक ही महीने में इसकी सेल आसमान छू गई.

हम यहां पर बात कर रहे हैं ह्युंडई की नई वरना की. देश में तैयार की गई वरना को लेकर लॉन्च से पहले ही काफी चर्चा थी. मार्च में कंपनी ने इसे लॉन्च किया और इसकी बुकिंग शुरू की गई. बाजार में आने के साथ ही घरेलू बाजार में तो वरना ने जबर्दस्त रेस्पॉन्स दिया और लोगों ने इसको हाथों हाथ बुक करवाया लेकिन एक्सपोर्ट को लेकर कंपनी को कुछ निराशा ही हाथ लगी. हालत ये रही कि मई में कार की केवल 1 यूनिट एक्सपोर्ट हुई थी. वहीं जून में कार की 5634 यूनिट्स की सेल हुई. इसी के साथ एक्सपोर्ट क मामले में वरना पहले पायदान पर रही. वहीं जून 2022 में पुराने मॉडल का एक्सपोर्ट 3048 यूनिट्स पर था. सालाना आधार पर बात की जाए तो ये ग्रोथ 84.84 प्रतिशत की रही.

यह भी पढ़ें: पसंद नहीं आ रही Hyundai i20, तो इस कार में बेहिचक लगाएं पैसा, सेफ्टी देखकर दिल से आवाज आएगी- ‘खरीद डालो’

किआ की कार भी आई पसंद
वरना के बाद एक्सपोर्ट के मामले में न टाटा की कोई कार रही न ही मारुति की. ये कार थी किआ सोनेट. जून में सोनेट की 5166 यूनिट्स की सेल दर्ज हुई. सालाना आधार पर ये 72.37 प्रतिशत ज्यादा थी. जून 2022 में सोनेट की 2997 यूनिट्स सेल हुई थीं. वहीं ह्युंडई की आई 10 का एक्सपोर्ट काफी कम देखा गया. कार के सालाना निर्यात में 11.59 प्रतिशत की कमी देखी गई. इसके बावजूद 3515 यूनिट्स के निर्यात के साथ आई 10 निओस तीसरे पायदान पर रही.

मारुति की चार गाड़ियां
वहीं इस लिस्ट में मारुति की 4 गाडियों ने जगह बनाई . इसमें मारुति स्विफ्ट चौथे स्‍थान पर रही. हालांकि इसके निर्यात में भी गिरावट देखने को मिली और जून में इसकी 3509 यूनिट्स ही एक्सपोर्ट हुईं. वहीं बलेनो के एक्सपोर्ट में तेजी देखने को मिली है. इसका निर्यात सालाना आधार पर 43 प्रतिशत तक बढ़ गया है. कंपनी ने पिछले महीने इसकी 3159 यूनिट्स एक्सपोर्ट की. इसी के साथ बलेनो पांचवे पायदान पर रही.

किआ की एक और कार
छठे स्‍थान पर किआ की ही एक और गाड़ी सेल्टोस रही. कंपनी ने इसकी 2844 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं. हालांकि ये 33.95 प्रतिशत की गिरावट थी. वहीं सनी के एक्सपोर्ट में भी कमी देखी गई और ये 2838 यूनिट ही रह गया. वहीं ह्युंडई ऑरा के एक्सपोर्ट में तेजी आई और ये 2703 यूनिट्स रहा. नौंवे और दसवें पायदान पर भी मारुति की कारें रहीं. डिजायर की कंपनी ने 2651 यूनिट्स और सिलेरियो की 2627 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *