हाइलाइट्स
लाखों की कार खरीदते समय ग्राहक कुछ हजार के बीमा पर ज्यादा ध्यान नहीं देते.
थोड़ी सी समझदारी के साथ ग्राहक सीधे तौर पर हजारों रुपये बचा सकते हैं.
कार के साथ बीमा बेचकर शोरूम वाले 10 से लेकर 40 हजार रुपये तक ज्यादा वसूल लेते हैं.
नई दिल्ली. कार खरीदना हर मिडिल क्लास का सपना होता है. ज्यादातर ग्राहक जब फैमिली के साथ शोरूम पर कार की बड़ी सी चाबी पकड़कर फोटो खिंचवा रहे होते हैं तो एक्साइटमेंट में यह भूल जाते हैं कि शोरूम वाला उनसे ज्यादा पैसे ऐंठने वाला है. अक्सर यही होता है कि कार के साथ शोरूम वाले आपको बीमा (Car Insurance) भी बेच देते हैं. जाहिर है कि बिना फायदे के ऐसा करेंगे नहीं आप आपको एक अपनी नई-नवेली कार के लिए महंगा बीमा खरीदने को मजबूर होना पड़ता है.
बीमा मामलों के जानकार मनोज जैन का कहना है कि शोरूम से बीमा खरीदना हमेशा महंगा पड़ता है. दरअसल, लाखों की कार खरीदते समय ग्राहक कुछ हजार के बीमा पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. दूसरा कि बीमा के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं होती और शोरूम वाले जो भी बता देते हैं, उसी पर ग्राहक को भरोसा करना होता है. लेकिन, अगर थोड़ी सी समझदारी के साथ कार का बीमा खरीदा जाए तो ग्राहक सीधे तौर पर हजारों रुपये बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें – विजिबिलिटी भी मिलेगी पूरी, न शीशे को होगा नुकसान, अगर जान लेंगे बारिश में वाइपर के इस्तेमाल का सही तरीका
क्या पट्टी पढ़ाते हैं शोरूम वाले
कार के साथ बीमा बेचकर शोरूम वाले 10 से लेकर 40 हजार रुपये तक ज्यादा वसूल लेते हैं. ज्यादातर मामलों में वे ग्राहकों से यही कहते हैं कि आप उनसे बीमा नहीं खरीदेंगे तो कैशलेस गैराज की सुविधा नहीं मिलेगी. कुछ मामलों में तो यह भी कहते हैं कि इंश्योरेंस का पैसा कार की कीमत में ही शामिल है. लेकिन, असल में दोनों ही बातें गलत हैं. न तो कोई गैराज कैशलेस सुविधा से इनकार कर सकता है, न ही बीमा की रकम कार की कीमत में शामिल होती है.
वारंटी शोरूम नहीं, बीमा कंपनी देती है
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण यानी इरडा ने कार इंश्योरेंस को लेकर स्पष्ट कानून बनाए हैं. इसमें साफ कहा गया है कि कोई भी शोरूम कैशलेस गैराज की सुविधा देने से इनकार नहीं कर सकता है. कार की वारंटी से भी शोरूम वाले का कोई लेनादेना नहीं होता है. वारंटी कार की बीमा कंपनी की ओर से दी जाती है.
क्यों महंगा हो जाता है बीमा
शोरूम वालों की ओर से बेचा जाने वाला बीमा दरअसल कमीशन पर आधारित होता है. कमीशन की वजह से ही शोरूम पर बीमा का पैसा बढ़ जाता है. इसके अलावा शोरूम वाले बीमा के साथ कई एडऑन फीचर भी थमा देते हैं, जिसकी आपको जरूरत भी नहीं होती है. लोग खरीद इसलिए लेते हैं, क्योंकि इसमें कोई झंझट नहीं होती और बिना किसी मेहनत के आराम से बीमा मिल जाता है.
ये भी पढ़ें – सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले चेक करें बस 3 चीजें, गाड़ी खुद ही बता देगी, खरीदना फायदे का सौदा होगा या नुकसान का
कितना महंगा पड़ेगा
एक अनुमान के मुताबिक, अगर आप 1.6 लीटर इंजन वाली सेडान कार को खरीदते हैं तो शोरूम में उसका बीमा करीब 35 हजार रुपये का पड़ेगा. अगर यही बीमा आप ऑनलाइन खुद सर्च करते हैं तो यही बीमा 26 हजार का पड़ सकता है. इतना ही नहीं 2.2 लीटर इंजन वाली कोई एसयूवी खरीदने पर शोरूम में आपको वही बीमा 60 से 70 हजार रुपये का पड़ेगा. लेकिन, अगर आप इसे खुद से खरीदते हैं तो यह 40 से 45 हजार रुपये का पड़ेगा.
कैसे खरीदें सस्ता बीमा
आजकल कई बीमा कंपनियां मोटर इंश्योरेंस ऑनलाइन बेचती हैं. कई एग्रीगेटर ऐप और वेबसाइट भी हैं जो तमाम कंपनियों के इंश्योरेंस डिटेल आपको दिखा सकती हैं. आप कार की डिटेल डालकर कई कंपनियों के बीमा प्रोडक्ट की तुलना कर सकते हैं. इसमें से जो सबसे सस्ता दिखे, उसे चुन लीजिए और थोड़ी देर में ही आपको कार का बीमा मिल जाएगा. इस दौरान आप जो भी सुविधा चाहें, उसी का चुनाव कर सकते हैं.