ब्रेक और एक्सेलरेटर पर कैसे रखना होता है पैर? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती | brake and accelerator at the same time

ब्रेक और एक्सेलरेटर पर कैसे रखना होता है पैर? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती | brake and accelerator at the same time

हाइलाइट्स

कार के ब्रेक और एक्सेलरेटर को सही तरीके से प्रेस करना होता है.
यदि आप एक साथ दोनों को प्रेस करेंगे तो ये खतरनाक हो सकता है.
कार को हमेशा जूते पहन कर ड्राइव करना चाहिए.

नई दिल्ली. ड्राइविंग सीखना इन दिनों काफी आसान काम हो गया है. (brake and accelerator at the same time)किसी भी ड्राइविग स्कूल से या इंस्ट्रक्टर से आप कार चलाना आसानी से सीख सकते हैं. वे आपको कार चलाने की बेसिक जानकारी दे देते हैं जिसके सहारे आप ड्राइविंग तो कर सकेंगे लेकिन कभी भी इसके एक्सपर्ट नहीं कहलाएंगे. ड्राइविंग का मास्टर बनने के लिए आपको इसकी बारीकियों को समझना होगा. ड्राइविंग से जुड़ी ऐसी कई बातें होती हैं जिनको यदि आपने समझ लिया तो न केवल आप इसके एक्सपर्ट होंगे बल्कि कई तरह के अंजान खतरों से भी आप बचे रहेंगे. ऐसी ही एक बारीकी जिस पर कम ही लोग ध्यान देते हैं और कई बार इसको गलत करने से हादसे भी हो जाते हैं, उसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इस पर यदि आपने ध्यान दिया और सही तरीके से किया तो कभी भी आप परेशानी का शिकार नहीं होंगे.

कार चलाने के दौरान जो सबसे जरूरी दो बातों का ध्यान रखना होता है वो ब्रेक और क्लच होते हैं. हालांकि ड्राइविंग सीखने के दौरान इंस्ट्रक्टर आपको इनकी जानकारी देता है लेकिन इनसे जुड़ी एक बड़ी बात कम ही लोग आपको बताएंगे. आइये आपको बताते हैं क्या है इससे जुड़ी खास जानकारी….

ये भी पढ़ेंः 0 रुपये देकर ले जाएं ये फौलादी SUV, 25 kmpl का देगी माइलेज, 6 महीने में सिर्फ 2 हजार की मेंटेनेंस

क्या होनी चाहिए पैरों की पोजिशन
क्योंकि ब्रेक और एक्सेलरेटर के लिए आप केवल दाएं पैर का इस्तेमाल करते हैं इसलिए इस पैर की पोजिशन का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है. कभी भी एक्सेलरेटर पर पैर रखे हुए ब्रेक को दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. ऐसे में एक्सेलरेटर भी ब्रेक के साथ दबेगा और इंजन ब्रेक लगे होने के बाद भी कार को आगे की तरफ धकेलेगा. इससे आप हादसे का शिकार हो सकते हैं. कार का ब्रेक लगाने के दौरान एक्सेलरेटर से पैर हटा कर ही ब्रेक के पैडल की तरफ लाना चाहिए. वहीं पैर को हमेशा सीधा रखना चाहिए, कभी भी ब्रेक एक्सेलरेटर या क्लच को पैर मोड़ कर नहीं दबाना चाहिए. ऐसा करने से आपका पैर स्लिप हो सकता है और ये भी हादसे का कारण बन सकता है.

brake and accelerator at the same time

जूते जरूर पहनें
कार को ड्राइव कभी भी नंगे पैर न करें. जूते या सेंडल पहन कर ही कार को ड्राइव करना चाहिए. इससे आपके पैर की ग्रिप सही बनी रहेगी और पैडल से पैर स्लिप नहीं होगा. वहीं बिना जूते या चप्पल के ड्राइव करने के दौरान आपके पैर में भी दर्द होगा और पैर स्लिप होने पर चोट लगने का भी खतरा रहेगा. हालांकि ड्राइविंग के दौरान स्लीपर और सेंडल भी पहनने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इससे आपका पैर मुड़ सकता है और चोट लगने का खतरा रहता है.

ऊपर न रखें पैर
लॉन्ग ड्राइव के दौरान कुछ लोगों की आदत होती है कि वे क्लच का पैर यानि अपना बायां पैर सीट पर रख लेते हैं लेकिन ये गलत है. आपात स्थिति में यदि आपको गियर बदलना हो तो ये खतरनाक हो सकता है. ड्राइव‌िंग के दौरान पैरों को नीचे ही रखना चाहिए. यदि आपकी कार में क्लच के पास डेड पैडल नहीं है और आपको इसकी जरूरत लगती है तो इसे आप आसानी से 500 रुपये के खर्च में किसी भी एक्सेसरी शॉप से लगवा सकते हैं.

hindi.news18.com

2 thoughts on “ब्रेक और एक्सेलरेटर पर कैसे रखना होता है पैर? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती | brake and accelerator at the same time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *