कार की बैटरी को कब बदलना चाहिए? जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं बैटरी की लाइफ

कार की बैटरी को कब बदलना चाहिए? जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं बैटरी की लाइफ

हाइलाइट्स

कार की बैटरी मेंटेनेंस के अभाव में खराब होने लगती है.
5-7 साल तक चलती है कार की बैटरी.
जानिए बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए.

Car Battery Maintenance Tips: कार में लगाए गए हर एक पार्ट की अपनी अहमियत होती है. अगर कोई भी पार्ट खराब हो जाए तो कार ठीक तरह से नहीं चलेगी. कई लोग कार में अच्छी क्वालिटी की फ्यूल डलवाने और इंजन ऑयल को सही समय पर बदलने का तो ध्यान रखते हैं लेकिन बैटरी जैसी जरूरी चीज का ख्याल ही नहीं रखते. सही तरह से मेंटेनेंस न होने के वजह से बैटरी जल्दी खराब होने लगती है, जिससे कार के स्टार्ट होने में परेशानी भी होने लगती है.

वैसे तो कार की बैटरी को ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रख कर आप बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं कार की बैटरी को कब बदलवाना चाहिए और बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए कौन से टिप्स काम आ सकते हैं…

यह भी पढ़ें: सस्ती कारों से नाता तोड़ रहे लोग! हर चौथी कार अब ₹12.5 लाख से महंगी, मार्केट में इस सेगमेंट ने मचा दिया है गदर

पता होना चाहिए बैटरी की लाइफ
कार की बैटरी कब तक चलेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप बैटरी का ख्याल किस तरह रखते हैं. अमूमन कार की बैटरी 5-7 साल आसानी से चल जाती है. अगर आप बैटरी की मेंटेनेंस अच्छी तरह से करते हैं तो यह कुछ साल और भी चल सकती है. कार की बैटरी की देखभाल करने के लिए आपको अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते. इसके लिए आपको बस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होता है.

इस वजह से बैटरी जल्दी होता है खराब
कार की बैटरी ज्यादा दिन तक चले इसके लिए उसका लगातार चार्ज होते रहना जरूरी है. कई लोग कभी-कभार कार चलाते हैं और उनकी कार हमेशा गैराज में ही खड़ी रहती है. ऐसी कारों की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है. कार के चलते रहने पर बैटरी चार्ज होती रहती है, लेकिन अगर कार को लंबे समय तक नहीं चलाया जाए तो चार्ज के अभाव में बैटरी डेड हो जाती है.

यह भी पढ़ें: कार टायर में कितना होना चाहिए एयर प्रेशर? सही जवाब जान लिया तो नहीं होगा एक्सीडेंट, माइलेज भी मिलेगी शानदार

मौसम से भी खराब होती है बैटरी
कार की बैटरी पर मौसम का भी प्रभाव पड़ता है. देखा गया है कि गर्म इलाकों में बैटरी जल्दी खराब होती है, जबकि सामान्य या ठंडी जगहों में बैटरी लंबे समय तक चलती है. यानी गर्म मौसम में बैटरी के जल्दी खराब होने की संभावना अधिक होती है. इसके अलावा अगर बैटरी ओवरचार्ज हो रही है, यानी उसमें ज्यादा करंट जा रहा है तो भी वह जल्दी खराब हो सकती है.

कैसे बढ़ाएं बैटरी की लाइफ

  • बैटरी ज्यादा समय तक चले इसके लिए जरूरी है कि आप कार को हर हफ्ते चलाएं. इससे बैटरी चार्ज होती रहेगी और डेड नहीं होगी. ऐसा करने से कार के अन्य उपकरण भी ठीक रहते हैं और उनके खराब होने का चांस कम हो जाता है.
  • बैटरी के टर्मिनल्स में गंदगी जमने पर उसे ब्रश की सहायता से साफ करें. आप टर्मिनल्स को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और पानी के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • बैटरी के लोड पर कार के अंदर कम से कम उपकरणों को चलाएं. खड़ी कार में ज्यादा देर तक फैन या हेडलाइट का इस्तेमाल करना भी बैटरी के लिए घातक हो सकता है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *