हाइलाइट्स
टीवीएस आईक्यूब के तीन वेरिएंट कंपनी ऑफर करती है.
इसकी रेंज 100 से 140 किलोमीटर की है.
स्कूटर में आपको कई यूनीक फीचर्स भी मिलते हैं.
नई दिल्ली. इन दिनों पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने सभी को परेशान कर रखा है. फिर कार चलानी हो या फिर बाइक कम्यूट करना महंगा ही पड़ता है. हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के विकल्प ने कुछ राहत जरूर दी है लेकिन उनकी कम रेंज और बार बार चार्जिंग करने और उसमें लगने वाले समय से भी लोग परेशान हैं. लेकिन यदि हम आपको कहें कि एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है जिसकी रेंज भी बेहतर है और केवल 3 रुपये रोज के खर्च में आप इसको चला सकते हैं. इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको आसानी से फाइनेंस भी मिल जाएगा जिसकी किश्त भी कम आएगी.
हम बात कर रहे हैं टीवीएस आई क्यूब की (TVS iQube). कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में ऑफर करती है और इसका बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलता है. कंपनी का दावा है कि यदि आपका दिन का रन 20 किलोमीटर का है तो इसमें आपका खर्च केवल 3 रुपये रोज के हिसाब से आएगा. वहीं आप इसको एक बार चार्ज कर करीब 5 दिनों तक चला सकते हैं.
यह भी देखें : VIDEO: हो जाएं तैयार ! Mahindra Scorpio N के नए अवतार से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा, नए लुक का टीजर जारी
क्या हैं खासियत
टीवीएस आईक्यूब के बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड में आपको 3.4 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है. इसको फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. स्कूटर में 5 इंच का टीएफटी इंस्टूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. इसी के साथ फोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ड्राइव एनालॉग जैसे कई और फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे. स्कूटर की हैडलाइट एलईडी दी गई है वहीं इसकी टेल लाइट भी एलईडी ही है. बेस वेरिएंट को आप तीन कलर ऑप्शंस में ले सकते हैं.
टीवीएस आईक्यूब के कंपनी 3 वेरिएंट्स ऑफर करती है.
मिडिल वेरिएंट में भी कई फीचर्स
वहीं टीवीएस आईक्यूब के एस वेरिएंट में भी वही मोटर दी जाती है जो बेस वेरिएंट में आती है. हालांकि इसमें फीचर्स काफी जोड़ दिए गए हैं. इस वेरिएंट में आपको 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो 5 वे जॉयस्टीक के साथ आता है. इसकी मदद से आप म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, नेविगेशन, स्कूटर हेल्थ जैसे कई फंक्शंस को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. वहीं ये चार कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
टॉप वेरिएंट में मिलेगी ज्यादा रेंज
वहीं टीवीएस आईक्यूब के टॉप वेरिएंट में आपको बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलता है. इस स्कूटर में 5.1 किलोवॉट का बैटरी पैक है जो इसे 140 किलोमीटर की रेंज देता है. स्कूटर में 7 इंच का टीएफटी स्क्रीन दिया गया है और एस वेरिएंट की तरह ही इसमें जॉयस्टिक दी गई है. स्कूटर में आपको वॉइस असिस्ट, एलेक्सा स्किल सेट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. वहीं स्कूटर के सीट के नीचे दिया गया स्टोरेज स्पे 32 लीटर का है जिसमें आप अपनी दो हैलमेट आसानी से स्टोर कर सकते हैं.
मिल जाएगा आसानी से फाइनेंस
टीवीएस आईक्यूब की कीमत 87,691 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. यदि आप स्कूटर पर फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो सभी बैंक व एनबीएफसी इस पर लोन सुविधा भी देते हैं. उदाहरण के लिए आप इसका बेस मॉडल लेते हैं और 20 हजार रुपये का डाउनपेमेंट और 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 36 महीने का लोन लेने पर आपकी ईएमआई सिर्फ 2,153 रुपये प्रति माह की आएगी.
accutane pill https://isotretinoinacne.shop/# roaccutane for sale