देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हम सभी भी इस क्रेज का शिकार हो रहे हैं. कारों में इंट्रेस्ट रखने वाले लोग अक्सर इलेक्ट्रिक कारों के नफा-नुकसान के बारे में चर्चा करते दिख जाते हैं. ऐसे लोग पेट्रोल कारों की माइलेज और इलेक्ट्रिक कारों के दाम को लेकर खूब गुणा-भाग करते हैं. खैर, आज की कहानी एक वास्तविक इलेक्ट्रिक कार ऑनर की है. ये ऑनर एक महिला हैं. वह बड़े शौक से करीब 22 लाख रुपये में एक खूबसूरत इलेक्ट्रिक खरीदती हैं. अपनी इस खूबसूरत कार को वह बड़े प्यार से रखती है. फिर एक दिन वह अपनी नई-नवेली कार से शहर से बाहर घूमने निकल जाती हैं. वहां वह एक होटल में ठहरती हैं. तभी कुछ देर में वहां भारी बारिश होने लगती है.
इस दौरान महिला होटल के कमरे की बालकनी से बारिश का आनंद ले रही होती हैं. वह होटल में अच्छे से डिनर भी करती हैं और फिर घर लौटने के लिए निकलती हैं. वह पूरी तरह से निश्चिंत भाव में अपनी कार के पास पहुंचती हैं. कार के अंदर बैठती हैं और उसे स्टार्ट करती हैं, लेकिन कार स्टार्ट नहीं होती. फिर वह कुछ देर तक कोशिश करती हैं. इसके बाद वह होटल के स्टाफ और फिर मैकेनिक को बुलाती हैं.
इसके बावजूद कार स्टार्ट नहीं होती है. इस वक्त तक महिला झल्लाने लगती हैं. छुट्टी बिताने निकलीं महिला का मूड खराब हो जाता है. वह मैकेनिक पर चिल्लाने लगती हैं कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने 22 लाख रुपये खर्च कर यह कार खरीदी है. तब तक मैकेनिक कार की जांच कर रहा होता है. फिर थोड़ी देर बाद वह जवाब देता है- मैडम, आपकी कार कबाड़ बन गई है. इसके इलेक्ट्रिक गियर बॉक्स में पानी भर गया है. अब यह ठीक नहीं हो सकती. इसके पूरे इलेक्ट्रिक आइटम और बैटरी सीज हो चुकी है. यह सुनकर महिला के होश उड़ जाते हैं. उसे अपने 22 लाख रुपये आंखों के सामने स्वाहा होते दिख रहे हैं. फिर वह होटल के स्टाफ पर चिल्लाती है कि उसकी गाड़ी बाहर क्यों खड़ी करवाई गई.
आंखों के सामने 22 लाख स्वाहा
दरअसल, यह कहानी सात समंदर पार इंग्लैंड की है. लिजा हार्डिंग नाम की महिला ने इस पूरी घटना के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है. उनकी इस कहानी को ब्रिटेन के तमाम अखबारों ने प्रकाशित किया है. वेबसाइट द सन डॉट को डॉट यूके में इस पूरी कहानी को विस्तार से छापा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपने घर से करीब 80 माइल दूर पीक डिस्ट्र्रिक में छुट्टी बिताने गई थी. वह वहां बारिश के कारण बुरी तरह फंस गईं. उनकी नई नवेली कार कबाड़ बन गई थी. महिला ने पहली बार अपने लिए नई कार खरीदी थी. वेबसाइट के मुताबिक होटल ने महिला की कोई सहायता नहीं की. बस उसने देर होने पर महिला को फ्री में डिनर करवा दिया. उसने महिला को उनके घर भेजने तक का इंतजाम नहीं किया. होटल के स्टाफ के साथ काफी देर तक बहस करने के बाद महिला ने अपने एक रिश्तेदार को बुलाया और फिर उनकी गाड़ी के घर वापस लौटी.
इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि भारी बारिश के कारण इलेक्ट्रिक कार बर्बाद हो गई. जहां महिला गई थी उस इलाके में भारी बारिश होने की पहले ही चेतावनी दी गई थी. ब्रिटेन में तेज बारिश के दौरान इलेक्ट्रिक कार के सीज होने की कई घटनाएं घटी हैं. एक और इलेक्ट्रिक कार ऑनर ने भी कुछ इसी तरह का अनुभव शेयर किया है. वह एयरपोर्ट गए थे और लौटते समय उनकी कार में पानी घुस गया और पूरा मोटर सीज हो गया. उस शख्स की कार 30 हजार पाउंड यानी करीब 30 लाख रुपये की थी.