हाइलाइट्स
रिनॉल्ट काइगर में 1.0 लीटर का इंजन दिया जाता है.
इसकी शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये है.
कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
नई दिल्ली. देश में बजट कारों का बाजार धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है, वहीं एसयूवी और खासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी का मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है. बेहतर स्पेस और पावर के चलते लोग इन गाड़ियों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. वहीं अब कार मैन्युफैक्चरर भी इस सेगमेंट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और कम कीमत पर इन गाड़ियों को बाजार में उतारा जा रहा है. इससे ये सभी की पहुंच में भी बन गई हैं. इसी के साथ सेफ्टी फीचर्स और अन्य फीचर्स को भी तवज्जो दी जा रही है. कार को केवल कार ही न छोड़कर अब चलते फिरते एक आरामदायक घर में तब्दील करने की कोशिश की जा रही है. यही सब देखकर लोगों का ध्यान एसयूवी की तरफ ज्यादा जाने लगा है. लॉन्ग ड्राइव पर परिवार के साथ जाना हो या फिर सिटी राइड, एसयूवी हर मामलों में एक बेहतर विकल्प साबित हो रही है. आज हम आपको ऐसी ही एक एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कीमत में ऑल्टो के 10 सीएनजी और बजट कार के टॉप वेरिएंट के ऑन रोड प्राइज से भी कम में उपलब्ध है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और ज्यादा स्पेस भी मिलेगा.
यहां पर हम बात कर रहे हैं रिनॉल्ट काइगर की. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रिनॉल्ट काइगर काफी पॉपुलर हो रही है. कंपनी इसे पांच वेरिएंट में ऑफर करती है. इसी के साथ आपको 7 मोनोटोन कलर्स और चार डुअल कलर्स का ऑप्शन भी मिलता है. इसी के साथ कार आपको 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध करवाई जाती है. कार में कंपनी ने फीचर्स भी इतने दिए हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे लेकिन ये खत्म नहीं होंगे. कार में आपको बेहतरीन बूट स्पेस भी मिलता है जो परिवार के साथ लंबी ट्रिप्स पर आपके बेहद काम आएगा.
यह भी पढ़ें: पसंद नहीं आ रही Hyundai i20, तो इस कार में बेहिचक लगाएं पैसा, सेफ्टी देखकर दिल से आवाज आएगी- ‘खरीद डालो’
दमदार इंजन
काइगर का दो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया था. इसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो इसे 72 बीएचपी की पावर देता है. वहीं दूसरा इंजन 1.0 टर्बो पेट्रोल है जो इसे 100 बीएचपी की पावर देता है. दोनों ही इंजन क साथ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर होता है. वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑफर करती है और दूसरे इंजन के साथ आपको सीवीटी का ऑप्शन मिलता है. इसी के साथ कार में ईको, स्पोर्ट्स और नॉर्मल ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हें.
काइगर में कंपनी एयर प्यूरीफायर भी देती है.
भर भरकर फीचर्स
कार में इतने शानदार फीचर्स दिए गए हैं कि आप हैरान रह जाएंगे. इसमें आपको वायरलैस मोबाइल चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ ही पीएम 2.5 एयर फिल्टर भी मिलता है जो सिटी में आपको पॉल्यूशन से बचाएगा. इसी के साथ कार में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग, चार एयरबैग के साथ ही ईबीडी और एबीएस भी मिलता है. वहीं कार में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है.
कीमत भी कम
अब रेनो काइगर की कीमत की बात की जाए तो इसका बेस मॉडल ऑल्टो के10 के टॉप वेरिएंट से भी कम है. ये आपको दिल्ली में 6.50 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगी. वहीं बात की जाए ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट की तो ये दिल्ली में 6,76,494 रुपये ऑन रोड पड़ता है. वहीं काइगर का टॉप वेरिएंट करीब 11.23 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
इनसे होता है सीधा मुकाबला
कार का सीधा मुकाबला किआ की सोनेट और मारुति की ब्रेजा जैसी कारों से होता है. हालांकि ब्रेजा में 1.5 लीटर का इंजन दिया जाता है लेकिन फिर भी काइगर इसको कड़ी टक्कर देती है. इसकी कीमत भी काइगर से ज्यादा है जिसका सीधा फायदा रेनो की इस कार को होता है.