500 रुपये महीने की मेंटेनेंस, 36 KMPL का माइलेज, इस कार लिया तो रहेंगे हैप्पी

500 रुपये महीने की मेंटेनेंस, 36 KMPL का माइलेज, इस कार लिया तो रहेंगे हैप्पी

हाइलाइट्स

ऑल्टो के 10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है.
कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों ही मॉडल्स में उपलब्‍ध है.
कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम और एयर बैग भी मिलते हैं.

नई दिल्ली. कार सभी की जरूरत होती है, फिर बात फैमिली के साथ ट्रैवल करने की हो या फिर अकेले. कार का कंफर्ट और हर मौसम में आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंचने की सुविधा कार के साथ ही मिल सकती है. लेकिन कई बार कार की मेंटेनेंस और कम माइलेज के चलते लोग इन्हें रखने में कतराते हैं. कार के रखरखाव में आने वाले भारी भरकम खर्च को देखकर लोग परेशानी का सामना कर भी मोटरसा‌इकिल, स्कूटर या फिर मैट्रो या बस में ट्रैवल करना पसंद करते हैं. लेकिन यदि हम आपको कहें कि अब एक ऐसी कार भी मौजूद है जो लगभग मोटरसाइकिल के खर्च में आप रख सकते हैं और बेहतरीन माइलेज के चलते आपकी जेब पर भी भार नहीं पड़ेगा, तो कैसा रहेगा. चौंकिए मत ये सच है कि बाजार में एक ऐसी भी कार मौजूद है जो काफी कम खर्च में मेंटेन की जा सकती है और ये लंबे समय तक आपका साथ भी निभाएगी. वहीं ये कोई आज या कल लॉन्च हुई कार नहीं है. ये कई बरसों से देश में मौजूद है और टॉप सेलिंग कारों में बनी हुई है.

यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 की (Alto K10). अपने माइलेज और कम मेंटेनेंस के चलते ऑल्टो के 10 शहरी ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी लोगों की पहली पसंद है. खासकर छोटे परिवारों के लिए ऑल्टो के 10 किसी वरदान से कम नहीं है. कई सालों से बाजार पर राज कर रही ऑल्टो के 10 को कंपनी ने समय समय पर अपडेट भी किया है. साथ ही इसके इंजन में भी काफी बदलाव कर दिए गए हैं. आइये आपको बताते हैं कार का माइलेज कितना है और कितने रुपये खर्च कर आप इसे आसानी से मेंटेन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः 0 रुपये देकर ले जाएं ये फौलादी SUV, 25 kmpl का देगी माइलेज, 6 महीने में सिर्फ 2 हजार की मेंटेनेंस

कितना खर्च होगा मेंटेनेंस में
ऑल्टो के 10 एक कम मेंटेनेंस की कार है. एक अनुमान के अनुसार ऑल्टो की सर्विस पर सालाना 6 से 8 हजार रुपये का खर्च आता है. इसका सीधा मतलब ये है कि यदि आप ऑल्‍टो के 10 खरीदते हैं तो मेंटेनेंस के मद में आपके 500 से 600 रुपये महीने का खर्च होगा. अन्य कारों की तुलना में इस खर्च को देखा जाए तो ये काफी कम है. वहीं यदि किसी मिड साइज मोटरसाइकिल से भी इसको कंपेयर किया जाए तो भी ये कम ही निकलेगा.

पेट्रोल के साथ ही सीएनजी भी
ऑल्टो के 10 को कंपनी सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर करती है. इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें कंपनी 1.0 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन 65 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार कंपी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर की जाती है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट करीब 55 बीएचपी की पावर जनरेट करता है.

कैसा है माइलेज
ऑल्टो के 10 की खासियत ही इसका माइलेज है. पेट्रोल पर ऑल्टो करीब 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. वहीं बात की जाए सीएनजी की तो ऑल्टो का माइलेज 36 किलोमीटर प्रति किलो तक भी रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि नॉर्मल रनिंग कंडीशंस में भी ऑल्टो का माइलेज आपको सीएनजी पर 30 से 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का मिलेगा. अब ऐसे में यदि आप ऑल्टो सीएनजी खरीदते हैं और आपकी दिन की रनिंग 60 किलोमीटर की है तो आपको 2 किलो तक सीएनजी की जरूरत पड़ सकती है. सीएनजी की दिल्ली में कीमत करीब 74 रुपये है. ऐसे में आपका दिन का खर्च करीब 150 रुपये आएगा. महीने भर के खर्च की बात की जाए तो ये 4500 रुपये बैठेगा.

कैसे हैं फीचर्स
बजट कार होने के बावजूद कंपनी ने ऑल्टो में काफी बेहतर फीचर्स दिए हैं. इसमें आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर स्टीयरिंग, मैनुअल एसी, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं जो आपकी राइड को कंफर्टेबल बनाते हैं. इसी के साथ कार में आपको 2 एयरबैग की सुरक्षा भी मिलती है.

कीमत भी काफी कम
यदि आप ऑल्टो के 10 लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा. इसका बेस वेरिएंट करीब 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगा, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं ऑल्टो पर कई बैंक और एनबीएफसी ऑन रोड कीमत पर भी फाइनेंस दे रहे हैं.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *