हाइलाइट्स
टाटा नेक्सॉन अपनी मजबूती के लिए फेमस है.
कार में कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं.
कार की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है.
नई दिल्ली. इंडिया में कार केवल एक आने जाने का साधन नहीं होती. ये हर परिवार का एक हिस्सा होती है. जिस दिन कोई कार खरीद कर घर लाई जाती है उस रोज घर में दीवाली से खुशियां मनाई जाती हैं. ये किसी त्योहार से कम नहीं होता. कुछ लोग तो अपनी कार के साथ जिंदगी भर का भी साथ निभाते हैं. लेकिन लंबे समय तक कार रखने के लिए केवल उसकी देखरेख ही जरूरी नहीं होती बल्कि ये भी जरूरी होता है कि उस गाड़ी की क्वालिटी क्या है. उसका बिल्ट कितना मजबूत है. उसको बनाने में यूज किया गया लोहा कैसा है. इन सभी बातों के साथ ही एक बेहतरीन कार को बनाया जा सकता है जो सालों साल तक आपका साथ निभा सके. यदि आप भी ऐसी ही एक कार की तलाश में हैं जो सालों साल तक आपका साथ निभाए तो एक ऐसी ही खास गाड़ी का निर्माण टाटा मोटर्स करती है. टाटा मोटर्स की ये एक पॉपुलर एसयूवी है जो टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में भी रहती है. अब इतनी तारीफ सुन कर कोई भी कहेगा कि ये एक महंगी एसयूवी होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, ये एसयूवी आपके बजट में आएगी.
यहां पर हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सॉन की. टाटा नेक्सॉन को सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार की मिल चुकी है. कार की स्ट्रैंथ की बात की जाए तो ये कई फुल साइज एसयूवी को भी पीछे छोड़ सकती है. वहीं इसका इंजन भी काफी पावरफुल है. कंपनी इसे पेट्रोल, डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी ऑफर करती है. कार को केवल मजबूत या पावरफुल ही नहीं बनाया गया है बल्कि इसमें बेस्ट इन क्लास फीचर्स भी दिए गए हैं. आइये आपको बताते हैं टाटा नेक्सॉन में ऐसी क्या खासियत हैं जो इस कार को एक बेहतरीन एसयूवी बनाती हैं.
यह भी पढ़ें: पसंद नहीं आ रही Hyundai i20, तो इस कार में बेहिचक लगाएं पैसा, सेफ्टी देखकर दिल से आवाज आएगी- ‘खरीद डालो’
पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक भी
टाटा नेक्सॉन को कंपनी 65 वेरिएंट्स में ऑफर करती है. इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो ये 1199 सीसी का है, ये एक 3 सिलेंडर यूनिट है और 113.42 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. वहीं इसका डीजल इंजन 1497 सीसी का है जो 118.35 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार का माइलेज भी बेहतरीन है ये पेट्रोल इंजन के साथ 18 किलोमीटर प्रति लीटर का है. वहीं कार के डीजल इंजन की बात की जाए तो इसका माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
नेक्सॉन का पेट्रोल डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मौजूद है.
फीचर्स भी जबर्दस्त
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली नेक्सॉन में 6 एयरबैग की सुरक्षा भी मिलती है. इसी के साथ एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, थ्री वे एडजस्टेबल सीटबेल्ट, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट, चाइल्ड लॉक के साथ ही कई और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. वहीं कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, डिजिटल डिस्पले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, फॉलो मी हैडलैंप्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
देसी एसयूवी की कीमत भी कम
इस कॉम्पैक्ट देसी एसयूवी की कीमत भी इतनी है कि आप आसानी से इसे खरीद सकेंगे. नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.50 लाख रुपये तक जाती है.
जबर्दस्त रेंज के साथ इलेक्ट्रिक
नेक्सॉन ईवी की बात की जाए तो इसका प्राइम वेरिएंट 30.2 किलोवॉट के बैटरी पैक से लैस है. ये बैटरी पैक कार को 312 किलोमीटर की रेंज देता है. कार की मोोटर 127 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. खास बात ये है कि ये केवल 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. नेक्सॉन ईवी को कंपनी 4 वेरिएंट्स में ऑफर करती है. इसकी कीमत 14.49 लाख से लेकर 17.19 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.