20 साल से इस SUV को नहीं दे सका कोई टक्कर, फौलादी ताकत और जबर्दस्त फीचर्स

20 साल से इस SUV को नहीं दे सका कोई टक्कर, फौलादी ताकत और जबर्दस्त फीचर्स

हाइलाइट्स

स्कॉर्पियो क्लासिक में कंपनी 2.2 लीटर डीजल इंजन देती है.
ये इंजन 130 बीएचपी की पावर जनरेट करता है.
कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

नई दिल्ली. 90 के दशक में इंडिया के लोगों को एक अदद बेहतर एसयूवी की तलाश थी. इसी तलाश को पूरा करने के लिए एक देसी कंपनी ने बेहतरीन एसयूवी को लॉन्च किया. ये एसयूवी डीआई इंजन के साथ बाजार में उतारी गई. उस समय तक इस देसी कंपनी की पहचान ऐसी गाड़ियों को बनाने के तौर पर थी जो एसयूवी तो थीं लेकिन कोई भी फैमिली के लिए इन गाड़ियों को नहीं देखा करता था. ये ज्यादातर ग्रामीण इलाकों या फिर कमर्शियल यूज में ही आती थीं. ये कंपनी थी महिंद्रा. महिंद्रा ने देश के लोगों की जरूरत को समझा और बेहतरीन कंफर्ट के साथ एक ऐसी एसयूवी का निर्माण किया जिसमें आसानी से 7 लोग सफर कर सकते थे. ये एसयूवी लुक्स में शानदार थी, उस समय के हिसाब से फीचर्स भी काफी दिए गए थे, बिल्ट क्वालिटी बेहतर थी और पावरफुल भी थी. देखते ही देखते ये लोगों की पसंदीदा फैमिली कार के तौर पर अपनी पहचान बनाने लगी. इसी के साथ महिंद्रा की भी पहचान बदल गई और महिंद्रा केवल कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी से एक फैमिली कार बनाने वाली कंपनी के तौर पर सामने आई.

यहां पर हम बात कर रहे हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो की. 20 साल से भी ज्यादा समय से आ रही स्कॉर्पियो ने एसयूवी के बाजार में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. कंपनी ने समय के साथ इस कार को लगातार अपग्रेड किया और फिलहाल स्कॉर्पियो दो मॉडल्स में उपलब्‍ध है. स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) और स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) . आज हम बात करेंगे स्कॉर्पियो क्लासिक की. ये वो एसयूवी थी जो बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में हमेशा अपनी जगह बनाती आई है. कंपनी ने इसकी शुरुआत डीआई इंजन के साथ की थी, इसके बाद इसमें इंटर कूलर इंजन दिया गया, फिर टर्बो इंजन और अब ये टर्बो माइक्रो हाईबिड इंजन के साथ आती है. आइये जानते हैं इस कार की खासियत जो इसे लोगों की फेवरिट एसयूवी बनाती है.

ये भी पढ़ेंः 8 लाख से भी कम में है ये लोहा लाट कार, महंगी से महंगी गाड़ियां भी नहीं कर पा रहीं मुकाबला, सालों साल देगी साथ

शानदार फीचर्स
स्कॉर्पियो को कंपनी एक रगेड एसयूवी की तरह की ऑफर करती है लेकिन इसके बावजूद कार के फीचर्स काफी बेहतरीन हैं. इसमें आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग ‌सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टिल्ट स्टीयरिंग, हाईट एडजस्टेबल सीट्स, रियर एसी वेंट्स, क्लामेट कंट्रोल एसी और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम जैसे फीचर्स मिलेते हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो कार में आपको 2 एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, सीट बेल्ट अलार्म, चाइल्ड लॉक्स, 3 वे एडजस्टेबल सीट बेल्ट्स, क्रैश गार्ड, ईबीडी, एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं.

स्कॉर्पियो क्लासिक के दो वेरिएंट्स कंपनी ऑफर कर रही है.

दमदार इंजन
स्कॉर्पियो हमेशा से ही अपने दमदार इंजन के लिए जानी जाती रही है. फिलहाल स्कॉर्पियो क्लासिक में कंपनी 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन देती है. ये इंजन 130 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 300 एनएम का है. ये काफी पैपी इंजन है यानि अचानक पिकअप की जरूरत हो या फिर कम स्पीड में भी अपर गियर में यदि आप चल रहे होंगे तो ये नॉक नहीं करेगा. इसका रेस्पॉन्स जबर्दस्त है. हाईवे राइड हो या सिटी ट्रैफिक इस इंजन के साथ आप इस फुल साइज एसयूवी को आसानी से ड्राइव कर सकेंगे.

कीमत में भी वाजिब
स्कॉर्पियो के लेवल की एसयूवी की बात की जाए तो इसकी कीमत आपको काफी कम लगेगी. स्कॉर्पियो क्लासिक को कंपनी अब 2 ही वेरिएंट्स में ऑफर करती है एस और एस 11. इनकी कीमत की बात की जाए तो एस वेरिएंट 13 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है, वहीं एसयूवी का टॉप वेरिएंट एस 11 है जो 16.81 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *