हाइलाइट्स
ऑडी की सेडान ए4 का फेसलिफ्ट कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था.
कार में कंपनी ने कॉस्मैटिक के साथ ही टेक्नीकल बदलाव भी किए थे.
कार में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है.
नई दिल्ली. जब भी मजबूत कारों की बात होती है तो सबसे पहले जिस कंपनी का नाम आता है वो है ऑडी. अपनी मजबूत बिल्ट क्वालिटी और बेहतरीन इंजन के लिए पॉपुलर ऑडी दुनिया भर के लोगों की पहली पसंद होती है. लग्जरी कारों में आने वाली ऑडी की लगभग हर कार के लोग दीवाने हैं. केवल बिल्ट क्वालिटी ही इसका कारण नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण इन कारों की परफॉर्मेंस भी है. खासकर जब हम सेडान सेगमेंट की बात करते हैं तो ऑडी की कारें सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं. प्रीमियम कैटेगरी में होने के बावजूद अपने कंपीटीटर्स की कारों से कहीं सस्ती ऑडी की कारों ने इंडिया में भी अपना एक अलग मार्केट बना रखा है. आपने कई हॉलीवुड मूवीज जैसे ट्रांसपोर्टर में भी जिस कार को देखा होगा वो ऑडी ही है. ऑडी की कारों की सबसे बड़ी खासियत इनकी कीमत भी होती है, प्रीमियम कैटेगरी की कारों की कीमत काफी वाजिब है और इसी के चलते कुछ लोग ऑडी की कारों को लग्जरी कारों की ‘मारुति’ भी कहते हैं. इनकी एक और बड़ी खूबी ये है कि इनका मेंटेनेंस काफी कम होता है और माइलेज ये बेहतरीन देती हैं.
आज हम बात करने जा रहे हैं ऑडी की एंट्री लेवल सेडा ए 4 (Audi A4) की. ये एक बेहतरीन सेडान है जो जबर्दस्त फीचर्स से लैस होने के बावजूद अपने कंपीटीटर्स के काफी कम कीमत पर आती है. हालात ये हैं कि मर्सिडीज की एंट्री लेवल हैचबैक और ऑडी ए 4 की कीमत में आपको ज्यादा फर्क नहीं दिखेगा. आइये आपको ऑडी ए 4 की खासियतों के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ेंः 8 लाख से भी कम में है ये लोहा लाट कार, महंगी से महंगी गाड़ियां भी नहीं कर पा रहीं मुकाबला, सालों साल देगी साथ
2022 में आई थी नई ए4
ऑडी ने अपनी सेडान ए4 का फेसलिफ्ट मॉडल 2022 में लॉन्च किया. इसमें कंपनी ने इंजन को भी बदल दिया. कंपनी ने कार में 2.0 लीटर टीएफएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इंट्रोड्यूस किया. ये इंजन 187 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इसके साथ ही इसका मैक्सिमम टॉर्क 320 एनएम का है. कार में 7 स्पीड ड्युल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है. नए फेसलिफ्ट में कंपनी ने दो नए कलर भी ऑफर किए थे जिसमें टैंगो रेड और मैनहट्टन ग्रे जैसे शामिल थे.
लग्जरी कार सेगमेंट में ऑडी देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनियों में से एक है.
नया साउंड सिस्टम
इसी के साथ कंपनी ने कार में नया बी एंड ओ का नया साउंड सिस्टम भी अपडेट किया था. कार में 14 स्पीकर्स का सेटअप है जो इसके साउंड सिस्टम को यूनीक बनाता है. वहीं आपकी राइड को कंफर्टेबल करने के लिए वेंटिलेटेड सीट्स भी इसमें दी गई हैं. साथ ही 8 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी कार के फीचर्स में है. कार में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील सहित कई फीचर्स जोड़े गए थे. कार के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग लॉक्स, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं.
किनसे है मुकाबला
ऑडी ए 4 का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज से होता है. वहीं मर्सिडीज कॉम्प्रेसर भी इसको कड़ी टक्कर देती है. हालांकि ऑडी की कम कीमत इसे इन दोनों ही गाड़ियों से कहीं आगे कर देती है. इसी के साथ ऑडी का आईकैचिंग डिजाइन और कंफर्ट भी इसे अलग पायदान पर खड़ा करते हैं.
कितनी है कीमत
ऑडी ए 4 को कंपनी तीन वेरिएंट्स में ऑफर करती है. इसके बेस वेरिएंट ए4 प्रीमियम की एक्स शोरूम कीमत 43.12 लाख रुपये है. वहीं इसका मिड स्पेक वेरिएंट प्रीमियम प्लस 47.27 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. ए4 के टॉप स्पेक वेरिएंट टेक्नोलॉजी की एक्स शोरूम कीमत 50.99 लाख रुपये रखी गई है.