हाइलाइट्स
कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में तेजी से बढ़ रही ग्रैंड विटारा.
नेक्सॉन की सेल पर पड़ रहा असर.
क्रेटा की सेल ने फिर पकड़ी तेजी.
नई दिल्ली. तेजी से बढ़ते एसयूवी या कहें कॉम्पैक्ट एसयूवी के क्रेज में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) एक ऐसी कार रही जिस पर लोगों ने खुले दिल से प्यार लुटाया. इसका परिणाम ये रहा कि एसयूवी की सेल्स तेजी से बढ़ी और एक समय पर ये कार टॉप सेलिंग की कैटेगरी में लंबे दौर तक बनी रही. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण एसयूवी की सेफ्टी रैंकिंग भी रही. इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार रैंकिंग दी गई, वहीं चाइल्ड सेफ्टी में भी कार को 3 स्टार रेंटिंग मिली. इसी के साथ टाटा ने कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ कार को पेश किया. लेकिन हाल ही में आई ग्लोबल एनसीएपी की रिपोर्ट में नेक्सॉन टॉप 5 सेफेस्ट कारों में अपनी जगह नहीं बना सकी. हालांकि इससे पहले ही एक और झटका का टाटा को उस समय लगा जब कार की सेल भी अचानक कम होने लगी. हालांकि इसका कारण कार की क्वालिटी या पावर से कहीं भी नहीं था लेकिन लोगों ने एक बार फिर उस पुरानी कार की तरफ अपना रुख कर लिया जो हमेशा से ही कार लवर्स के दिलों में एक खास जगह रखती थी.
यहां पर हम बात कर रहे हैं ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की. क्रेटा ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि ओल्ड इज गोल्ड वाली कथनी केवल कथनी ही नहीं है. कार की कम होती सेल्स ने एक बार फिर जोर पकड़ा और जून 2023 में कार कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में टॉप सेलिंग कार रही. वहीं ह्युंडई के साथ ही देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने भी इस सेगमेंट में अपना वर्चस्व धीरे धीरे कायम करना शुरू कर दिया है. कंपनी की कुछ ही समय पहले लॉन्च हुई कार ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही. इसको देखते हुए ये साफ है कि आने वाले समय में ग्रैंड विटारा न केवल टाटा नेक्सॉन को बल्कि ह्युंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने जा रही है. 11 लाख रुपये से भी कम शुरुआती कीमत पर मिलने वाली ग्रैंट विटारा ने जून में 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल कर दी. हालांकि नेक्सॉन ने दूसरे पायदान पर अपनी जगह कायम रखी लेकिन जून 2022 के मुकाबले इस साल कार की सेल काफी कम हो गई. नेक्सॉन की कम होती सेल के पीछे एक कारण ग्रैंड विटारा भी है. लोग मारुति की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Nexon का लोहा खा गया जंग! अब नहीं रही सुरक्षित कार, Top 5 Safe Cars की लिस्ट में एक भी टाटा की गाड़ी नहीं
फेसलिफ्ट करेगी चमत्कार?
अब बड़ी खबर ये है कि टाटा नेक्सॉन के और ह्युंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल्स को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में हैं. दोनों ही कारों में काफी बदलाव किए गए हैं. इनके लॉन्च के साथ ही ऑटोमोबाइल मार्केट एक बड़ी टक्कर देख सकता है. साथ ही ग्राहकों के पास भी अब बेहतर चुनने का ऑप्शन होगा. नेक्सॉन जहां पहले पायदान को हासिल करने के लिए जोर लगाएगी, वहीं क्रेटा अपनी पोजिशन को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. ऐसे में ये टक्कर शानदार होगी.
किस कार की कितनी सेल
- ह्युंडई क्रेटा ने 14447 यूनिट की सेल के साथ पहला पायदान कब्जाया. सालाना आधार पर क्रेटा को 4.76 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है. जून 2022 के आंकड़ाें को देखा जाए तो ये 13790 यूनिट्स का ही था.
- नेक्सॉन की जून 2023 में 13827 यूनिट्स सेल हुईं. ये कंपनी के लिए बड़ा झटका था क्योंकि जून 2022 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल काफी बेहतर थी और ये पहले पायदान पर थी. पिछले साल इसी महीने में कार की सेल 14295 यूनिट्स पर थी.
- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति ने भी अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. पिछले ही साल लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा ने तीसरे पायदान पर जगह बनाई है. कार की जून में 10,486 यूनिट्स की बिक्री हुई. हालांकि ये कार पिछले साल जून में लॉन्च नहीं हुई थी इसलिए इसकी सालाना बढ़त का आंकड़ा अभी नहीं है.
- किआ सेल्टॉस की सेल में इस साल काफी गिरावट देखने को मिली लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कार का नया फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार रहा. लोग नई सेल्टॉस का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और कंपनी ने उसे लॉन्च कर दिया है. जून में सेल्टॉस के पुराने मॉडल की सेल में 57 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. इसकी 3587 यूनिट्स ही सेल हुईं. इसके बावजूद कार ने चौथे पायदान पर जगह बनाई.
- ग्रैंड विटारा के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई टोयोटा हाईराइडर ने पांचवे पायदान पर जगह बनाई और कार की 2,821 यूनिट्स सेल हुईं.