Different cars same thing: इन दिनों आपको बाजार में कई कारें ऐसी भी देखने को मिलेंगी जिनका इंजन एक है, फीचर्स भी वही, साथ ही बॉडी डिजाइन भी एक ही है. हालांकि कंपनियों के और गाड़ियों के नाम कुछ अलग हैं. आइये आपको बताते हैं कौन सी हैं वो गाड़ियां और क्यों ऑटो मैन्युफैक्चरर्स ऐसा कर रहे हैं.
01
Brezza/Urban Cruiser: मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा जो बेस्ट सेलिंग कारों में भी शुमार है एक कार के साथ सबकुछ साझा करती है. ये कार है टोयोटा की अर्बन क्रूजर. दोनों कारों में कंपनी ने एक ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है. इन कारों का इंजन बिल्कुल एक है. फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं है. यहां तक की बॉडी शैल भी दोनों का एक जैसा ही है. हालांकि दोनों पर कंपनी के लोगो, नाम और कार का नाम अलग अलग तरीके से लिखा हुआ है और फ्रंट ग्रिल व हैडलैंप्स में आपको थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख से 14.14 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है. वहीं अर्बन क्रूजर की कीमत 9.02 लाख रुपये से 11.73 लाख रुपये के बीच है.
02

ब्रेजा और अर्बन क्रूजर में दोनों कंपनियां 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन देती हैं. ये इंजन 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है. ब्रेजा को अर्बन क्रूजर के मुकाबले ज्यादा वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है और ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट भी बाजार में ऑफर किया जाता है.
03

Grand Vitara/Hyryder: हाल ही में मारुति सुजुकी और टोयोटा ने साझेदारी के तहत ग्रैंड विटारा और हाईराइडर को तैयार किया. दोनों ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आती हैं. इन दोनों कारों की खास बात इनका इंजन और माइलेज है. ये कारें हाईब्रिड इंजन के विकल्प के साथ ऑफर की गई हैं. हालांकि इन दोनों गाड़ियों के इंजन से लेकर बॉडी शैल तक सभी कुछ एक समान रखा गया है.
04

ग्रैंट विटारा और हाईराइडर के इंजन की बात की जाए तो कंपनी इसे 1.4 लीटर इंजन के साथ ऑफर करती हैं. ये इंजन 101 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार में टू व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शन में उपलब्ध है. इस इंजन के माइलेज की बात की जाए तो ये 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है.
05

Invicto/Innova Hycross: हाल ही में मारुति ने अपनी सबसे महंगी कार के तौर पर एमपीवी इनविक्टो को बाजार में लॉन्च किया. कार हाईब्रिड इंजन के साथ दी गई है और टोयोटा के साथ साझेदारी में इसे बनाया गया है. कार पूरी तरह से इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित है. इंजन से लेकर फीचर्स और बॉडी शैल तक कारों का एक समान है.
06

इनविक्टो और हाईक्रॉस में आपको 1.9 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 183 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार 7 और 8 सीटर के विकल्प में मौजूद हैं. हालांकि इनविक्टो की डिलीवरी अभी शुरू नहीं की गई है. इनकी कीमत की बात की जाए तो इनोवा हाईक्रॉस 18.82 लाख से 30.26 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मौजूद है, वहीं इनविक्टो को कंपनी ने 24.79 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है.
07

Taigun/Kushaq: फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक एक ही प्लेटफॉर्म पर बनीं कारें हैं. यहां तक की दोनों में पेट्रोल इंजन भी एक सामन ही दिए गए हैं. कंपनी ने दोनों कारों के डिजाइन में जरूर कुछ बदलाव किए हैं और आपको इनका बॉडी शैल भी अलग मिलेगा. हालांकि फीचर्स आपको एक सामन ही देखने को मिलेंगे.
08

दोनों कारों में टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है. कारें 1.5 लीटर टीएसआई यूनिट और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं. 1.0 लीटर टीएसआई इंजन से 115 बीएचपी की पावर जनरेट होती है. वहीं 1.5 लीटर इंजन से 147 बीएचपी की पावर जनरेट होती है. इन सभी कारों को अलग नामों लेकिन समान इंजन से बनाने के पीछे कंपनियों का केवल एक कारण है कि इन सेगमेंट में उन्हीं की कारों का बोलबाला रहे.