हाइलाइट्स
कार चलाने के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
कभी भी नशे में कार को न चलाएं.
गाड़ी में बैठे सभी लोग सीट बेल्ट जरूर पहनें.
नई दिल्ली. हर दिन बेहतरीन टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स से लैस कारें बाजार में लॉन्च हो रही हैं. लोग भी ऐसी कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. ये कारें लोगों को सुरक्षित रखने में काफी हद तक कारगर भी होती हैं. लेकिन कई बार ये देखने में आता है कि सभी सेफ्टी फीचर्स से लैस होने के बाद भी हादसे में कार सवार लोगों को गंभीर चोट का सामना करना पड़ता है. कई बार ये हादसे मारक भी हो जाते हैं. अब ऐसे में यदि कोई ये कहे कि कार में कुछ खराबी थी तो ये 100 प्रतिशत सही बात नहीं होती है. हम लोगों की कुछ लापरवाहियों या कहें भूलवश कई बार ऐसा होता है कि न चाहते हुए भी बड़े हादसे हो जाते हैं.
इसी तरह के हादसों के चलते न केवल गाड़ी को नुकसान पहुंचता है बल्कि उसमें बैठे लोगों को भी चोट का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमें कुछ बेसिक बातों को ध्यान ड्राइविंग के दौरान रखना चाहिए जिससे हादसों को टाला जा सके और आपके साथ ही कार में बैठे अन्य लोग भी सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंच सकें. आज हम आपको इसी तरह की कुछ बातों को बताने जा रहे हैं जो आपको भी पता होंगी लेकिन इन्हें समय के साथ हम टाल देते हैं या फिर भूल जाते हैं. आइये जानते हैं क्या हैं वो बातें जिनका ड्राइविंग के दौरान ध्यान रखना सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः Nexon का लोहा खा गया जंग! अब नहीं रही सुरक्षित कार, Top 5 Safe Cars की लिस्ट में एक भी टाटा की गाड़ी नहीं
नशे में न करें ड्राइव
कार कभी भी किसी भी तरह के नशे में ड्राइव न करें. ये आपके साथ ही दूसरे वाहन चालकों के लिए भी खतरनाक हो सकता है. कार ड्राइविंग के दौरान नशे में होने के चलते आपका कंट्रोल कार पर वैसा नहीं होगा जैसा सामान्य स्थितियों में रहता है. अचानक यदि कार को रोकना या मोड़ना पड़े तो नशे में होने के चलते आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. ऐसे में हादसा होना तय है. नशे में ड्राइव करने पर आपकी कार जब्त हो सकती है यहां तक कि ऐसा करने पर जेल का भी प्रावधान है.
म्यूजिक, मोबाइल और स्क्रीन
कार ड्राइविंग के दौरान तेज म्यूजिक आपको दूसरी कारों के हॉर्न को सुनने में बाधा पैदा कर सकता है. ऐसे में आपकी कार के आसपास क्या हो रहा है इससे आप अंजान ही रहेंगे. कार में कभी भी तेज म्यूजिक नहीं बजाना चाहिए. वहीं मोबाइल पर बात करना या कार के स्क्रीन पर वीडियो देखना भी घातक हो सकता है. ऐसे में आपका ध्यान ड्राइविंग और सड़क पर से हट जाएगा जो हादसे का कारण बन सकता है.
सीट बेल्ट
ट्रैफिक पुलिस से लेकर सरकार तक सीट बेल्ट पहनने के लिए लगातार अपील लोगों से करती है. इसको न पहनने पर चालान का भी प्रावधान है लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग बिना सीट बेल्ट पहने कार ड्राइव करते हैं. हादसे की स्थिति में सीट बेल्ट संजीवनी से कम नहीं होती है. ये आपको गंभीर चोट यहां तक की मौत के मुंह से भी खींच लाती है. इसलिए सीट बेल्ट को पहनना बेहद आवश्यक है. ऐसा केवल कार की फ्रंट सीट पर बैठे लोगों के लिए ही नहीं बल्कि बैक सीट पर बैठे पैसेंजर्स के लिए भी बेहद जरूरी है.
डिस्टेंस बनाएं
ड्राइविंग के दौरान केवल आगे चल रहे वाहन से ही उचित दूरी बना कर चलना जरूरी नहीं है बल्कि आसपास के वाहनों से भी दूरी बनाए रखना जरूरी है. कई बार अचानक कार को मोड़ने की स्थिति आने पर आपकी गाड़ी दूसरे वाहन से टकरा सकती है. इसलिए यदि दूरी ज्यादा होगी तो आप आसानी से अपने वाहन को आपात स्थिति में मोड़ सकेंगे.
लेन ड्राइविंग करें
शहर हो या हाईवे यदि आप लेन ड्राइविंग करेंगे तो हमेशा सुरक्षित रहेंगे. आपके वाहन की स्पीड के हिसाब से सही लेन का चुनाव करें. यदि आपकी कार स्पीड में है तो पहली लेन का प्रयोग करें, यदि कार की स्पीड कम है तो बीच की लेन या थर्ड लेन का उपयोग करें.