Electric Car के लिए घर में लगवाएं चार्जिंग स्टेशन! ये स्टेप्स करें फॉलो

Electric Car के लिए घर में लगवाएं चार्जिंग स्टेशन! ये स्टेप्स करें फॉलो

हाइलाइट्स

घर में EV चार्जर लगवाना है बेहद आसान.
EV चार्जर लगवाने के लिए पता करनी पड़ेगी घर की योग्यता.
होम चार्जर लगवाने के लिए लें पेशेवर की मदद.

EV Charger For Home: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. मौजूदा हालात को देखें तो इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई संख्या के हिसाब से उन्हें चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन पर्याप्त नहीं है. इससे तय है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इस समस्या से बचने के लिए भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने ही घरों में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जर लगवाने की जरूरत पड़ेगी.

मौजूदा समय में कई ऐसी इलेक्ट्रिक कारें हैं जिन्हें घर पर ही 15 एम्पीयर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है. घर में चार्जिंग पॉइंट लगवाने से बाहर जाकर चार्ज करने की समस्या खत्म हो जाती है. हालांकि, समय की अहमियत को समझते हुए फास्ट स्गार्जिंग के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी जाती है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने की समस्या से परेशान हैं, तो यहां हम कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर अपने घर में चार्जिंग पॉइंट लगवा सकते हैं…

यह भी पढ़ें: कैश नहीं है तो लोन पर उठा लें ये गाड़ी, 10 लाख में नहीं मिलेगी इतनी शानदार डील, डिजाइन और पाॅवर है जबर्दस्त

योग्यता को चेक करें
सभी घरों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट नहीं लगाए जा सकते. चार्जर के लिए आपका घरेलू बिजली कनेक्शन चार्जिंग लोड को सहने में सक्षम होना चाहिए. इसके लिए आपको अपने घर की योग्यता लोकल अथॉरिटी से पता करनी होगी. लोकल अथॉरिटी से अनुमति मिलने के बाद ही चार्जर लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ती है.

चार्जर के लिए सही जगह का करें चुनाव
चार्जर कहां लगाना है इसके लिए आपको सही जगह चुनना चाहिए. चार्जर को किसी ऐसी जगह न लगाएं जहां पानी आता हो या जहां आग लगने का खतरा रहता हो. ध्यान रहे ही चार्जिंग स्टेशन के आस-पास किसी भी ज्वलनशील चीज को स्टोर करके न रखें.

यह भी पढ़ें: आप 2 मिनट में बनाते हैं मैगी, ये कंपनी 40 सेकेंड में बना डालती है एक कार! मारुति को भी देती है टक्कर

सही चार्जर सेलेक्ट करें
इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए दो तरह के चार्जर, लेवल-1 और लेवल-2 आते हैं. लेवल-2 चार्जर 240 वोल्ट का फास्ट चार्जिंग आउटपुट देते हैं, जबकि लेवल-1 चार्जर से गाड़ियां काफी धीमी गति से चार्ज होती हैं. कार के लिए कितने आउटपुट वाले चार्जर की जरूरत है यह आप कंपनी से पता कर सकते हैं.

ऐसे करें चार्जर को इनस्टॉल
चार्जर के लिए अनुमति मिलने और कार के लिए सही चार्जर सेलेक्ट करने के बाद आप किसी ट्रेन्ड इलेक्ट्रीशियन से चार्जिंग पॉइंट इनस्टॉल करवा सकते हैं. बता दें कि इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कई कंपनियां अपने ग्राहकों को घर में चार्जिंग पॉइंट इनस्टॉल करने की सुविधा देती हैं. आप उनसे भी चार्जिंग पॉइंट इनस्टॉल करवा सकते हैं.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *