i10, Punch बेचकर ये एसयूवी खरीद रहे लोग, 9 लाख में नहीं मिलेगी इससे शानदार कार

i10, Punch बेचकर ये एसयूवी खरीद रहे लोग, 9 लाख में नहीं मिलेगी इससे शानदार कार

हाइलाइट्स

टाटा पंच को टक्कर दे रही है ये छोटी एसयूवी.
सीएनजी में भी दिए हैं जबर्दस्त फीचर्स.
हुंडई आई10 को भी देती है टक्कर.

नई दिल्ली. भारत में ज्यादा माइलेज देने वाली कारों का उमेश से ही बोलबाला रहा है. बीते कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब लोग माइलेज के प्रति और भी संवेदनशील हो गए हैं. अब लोग एसयूवी कारों को भी अच्छी माइलेज देखकर खरीद रहे हैं. इस वजह से कंपनियां अब बड़ी गाड़ियों की माइलेज बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. पहले तो सिर्फ हैचबैक कारों में ही अच्छी माइलेज मिलती थी, लेकिन अब एसयूवी कारें भी बेहतर माइलेज के साथ आ रही हैं.

सिर्फ माइलेज ही नहीं कंपनियां अपनी कारों में बेहतरीन फीचर्स भी दे रही हैं, जिससे ग्राहक को माइलेज के साथ-साथ फीचर्स का भी परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिल रहा है. हाल ही में लॉन्च हुई एक एसयूवी 27 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज के साथ पेश की गई है. खास बात ये है कि कंपनी इसमें जबर्दस्त फीचर्स भी दे रही है. आइये जानते हैं कैसी है ये एसयूवी…

यह भी पढ़ें: Maruti की इस SUV ने उड़ा दिया Tata Nexon का रंग! 5वें स्थान से आ गई 9वें पर, जुलाई में सेल्स हुआ डाउन

अब माइलेज का टेंशन खत्म!
हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की एक छोटी एसयूवी ने माइलेज का टेंशन ही खत्म कर दिया है. यह एसयूवी आपको बाइक के खर्चे पर सफर कराएगी. हम बात कर रहे हैं हुंडई एक्स्टर (Hyundai Exter) माइक्रो एसयूवी की जिसे कंपनी ने कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेट्रोल और सीएनजी इंजन में लॉन्च किया है. हुंडई एक्स्टर में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर इंजन मिलता है जो पेट्रोल में 81 बीएचपी का पॉवर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में यह 68 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क देता है. कंपनी के अनुसार सीएनजी मोड में इसकी माइलेज 27.1 KM/Kg सीएनजी है. हुंडई एक्स्टर का सीधा मुकाबला टाटा पंच से है जिसे हाल ही में सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा यह एसयूवी मारुति इग्निस और हुंडई आई10 को भी टक्कर देती है.

Hyundai Exter की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. (Image Hyundai)

यह भी पढ़ें: कार लोन को लेकर बड़ी खबर, सैकेंड हैंड गाड़ी पर फाइनेंस की जान लीजिए शर्तें, नुकसान का नहीं फायदे का है सौदा

ऐसे फीचर्स कहीं नहीं मिलेंगे
हुंडई एक्स्टर के सीएनजी वेरिएंट में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस-ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, अलॉय व्हील, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.

हुंडई एक्स्टर सीएनजी की कीमत (Hyundai Exter CNG Price)
हुंडई एक्स्टर की बेस मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 9.32 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच सीएनजी से है जिसे हाल ही में 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया गया है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *