6 लाख में तो मिल जाएगी ये गाड़ी, लेकिन फीचर्स पसंद करते ही समझ जाएंगे खेल

6 लाख में तो मिल जाएगी ये गाड़ी, लेकिन फीचर्स पसंद करते ही समझ जाएंगे खेल

हाइलाइट्स

हुंडई एक्स्टर के उंचे वेरिएंट्स में यूनिक फीचर्स मिलते हैं.
इस एसयूवी में सनरूफ और पैडल सिफ्टर भी हैं.
5 वेरिएंट्स में आती है माइक्रो एसयूवी.

नई दिल्ली. वॉइस एक्टिवेटेड सनरूफ, डैशकैमरा, पैडल शिफ्टर्स और न जाने कितने फीचर्स के साथ हुंडई ने इंडियन मार्केट में अपनी माइक्रो एसयूवी ‘एक्स्टर’ को लॉन्च किया है. यह एसयूवी महज 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारी गई है. इतनी कम कीमत में लॉन्च होने के वजह से सस्ती एसयूवी की तलाश कर रहे लोगों के बीच इसे खरीदने के लिए खलबली मच गई है. हुंडई एक्स्टर कंपनी की मिनी एसयूवी सेगमेंट में कमी को पूरा करती है. वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इसमें भर-भर के फीचर्स दे दिए हैं.

स्वाभाविक है कि इस एसयूवी के लंबे चौड़े फीचर्स की लिस्ट देख कर आप भी आकर्षित हो गए होंगे, लेकिन आपको ये जानना जरूरी है कि आपके पसंदीदा फीचर्स के साथ आने वाली कार आपके बजट में आती है या नहीं. हुंडई ने एक्स्टर के बेस वेरिएंट को 6 लाख रुपये में उतारा है लेकिन आप जैसे-जैसे ऊपर वाले वेरिएंट्स की तरफ बढ़ेंगे वाली कीमत भी बढ़ती जाएगी. हुंडई एक्स्टर को 5 वेरिएंट- ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट शामिल है. ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि इसके किसी वेरिएंट में कौन से फीचर्स मिलते हैं.

Hyundai Exter EX: (कीमत: 6 लाख रुपये)
मैनुअल एसी
फ्रंट पावर विंडो
फ्रंट पावर आउटलेट
हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट
4.2 इंच एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर
6 एयरबैग
ईबीडी के साथ एबीएस
ईएससी (वैकल्पिक)
हिल स्टार्ट असिस्ट (वैकल्पिक)
वीएसएम (वैकल्पिक)
रियर पार्किंग सेंसर
सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम
थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट

Hyundai Exter S: (कीमत: 7.27 लाख रुपये)
रियर एसी वेंट
रियर पावर विंडो
ड्राइवर ऑटो डाउन विंडो
इलेक्ट्रिक ओआरवीएम
रियर पावर आउटलेट
फ्रंट सी-टाइप यूएसबी चार्जर
फ्रंट पैसेंजर वैनिटी मिरर
8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम
एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
हेडलैम्प एस्कॉर्ट सिस्टम

Hyundai Exter SX: (कीमत: 8 लाख रुपये)
प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
ब्लैक रूफ रेल
ब्लैक रियर स्पॉइलर (केवल पेट्रोल में)
15-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील
शार्क फिन एंटीना
फैब्रिक + लेदरेट सीटें
दरवाजे के हैंडल के अंदर क्रोम फिनिश
इलेक्ट्रिक सनरूफ
पैडल शिफ्टर्स (एएमटी)
क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल)
ऑटो एसी
इलेक्ट्रिक ओआरवीएम
रियर पार्किंग कैमरा
रियर डीफॉगर
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट

Hyundai Exter SX (O) (कीमत: 8.64 लाख रुपये)
15-इंच डुअल-टोन अलॉय
फ़ुटवेल लाइटिंग
पार्किंग ब्रेक टिप के लिए मेटल फिनिश
पुश बटन स्टार्ट स्टॉप
वायरलेस फोन चार्जर
कूल्ड ग्लोव बॉक्स
रियर वाइपर वॉशर
बूट लैंप
स्मार्ट चाबी
ऑटो हेडलैम्प्स

Hyundai Exter SX(O) Connect: (कीमत: 9.32 लाख रुपये)
फ्रंट और रियर मड गार्ड
ब्लूलिंक तकनीक
H2C एलेक्सा
मैप और इन्फोटेनमेंट के लिए ओटीए अपडेट
नेचर एम्बिएंट साउंड
डुअल कैमरा डैश कैम

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *