Nexon और Creta की दुश्मन बनी ये SUV, हर दिन हो रहीं 1 हजार बुकिंग

Nexon और Creta की दुश्मन बनी ये SUV, हर दिन हो रहीं 1 हजार बुकिंग

हाइलाइट्स

किआ सेल्टॉस में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिए गए हैं.
कार की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है.
कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.

नई दिल्ली.

पूरी दुनिया में एसयूवी कारों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. कंफर्ट, स्पेस और परफॉर्मेंस के चलते लोग अब एसयूवी सेगमेंट को फैमिली कार के तौर पर देखने लगे हैं. इसी को ध्यान में रख कंपनियां अब अपनी एसयूवी को और सेफ, परफॉर्मेंस ड्रिवन और सबसे ज्यादा माइलेज पर फोकस कर बना रही हैं. इंडिया में भी एसयूवी और खासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की सेल दिनों दिन बढ़ रही है. ये कारें न केवल शहरी इलाकों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अपना जलवा दिखा रही हैं. इसका कारण है कि इन्हें हर तरीके के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है, साथ ही अब प्रीमियम फीचर्स का भी मजा इसमें मिलता है. देश में कई कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं जो टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाती है. इनमें Tata Nexon और Hyundai Creta अब तक बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही हैं. लेकिन अब बाजार में एक ऐसी भी एसयूवी लॉन्च हो गई है जो इन दोनों कारों की दुश्मन बनती जा रही है. एक महीने पहले ही आई इस एसयूवी ने ऐसा धमाल मचा दिया है कि अब टाटा और ह्युंडई दोनों ही अपनी गाड़ियों को पूरी तरह से बदल कर फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.

यहां पर हम बात कर रहे हैं Kia Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल की. अपने सेफ्टी फीचर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और माइलेज के बल पर इसके आगे दूसरी कंपनियों की गाड़ियां मानो घुटने टेकती नजर आ रही हैं. हालात ये है कि लॉन्च होने के 1 महीने के अंदर ही कंपनी को 31,716 बुकिंग्स मिली हैं. इसको दूसरी तरह से देखा जाए तो हर दिन 1 हजार से ज्यादा किआ सेल्टॉस देश में बुक हो रही हैं. इसमें भी बड़ी बात ये है कि कार के टॉप वेरिएंट को लोग ज्यादा बुक करवा रहे हैं. किआ के अनुसार 55 प्रतिशत बुकिंग एचटीएक्स ट्रिम्स के ऊपर वाले वेरिएंट्स की हुई हैं. गौरतलब है कि सेल्टॉस के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग कंपनी ने 14 जुलाई को शुरू की थी.

ये भी पढ़ेंः सावन के सोमवार पत्नी को दें ये खास कार, खाली हाथ जाएं शोरूम, 9 हजार की किस्त में आएगी 24 के माइलेज वाली गाड़ी

कीमत भी वाजिब

किआ सेल्टॉस की खासियतों और परफॉर्मेंस को देखते हुए‌ इसे किसी भी लिहाज से ओवर प्राइज्ड कहना गलत होगा. इसको काफी वाजिब कीमत पर लॉन्च किया गया है. सेल्टॉस के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट 19.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं इसके बेस वेरिएंट में भी आपको कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो अन्य कारों के टॉप वेरिएंट को टक्कर देते हैं.

तीन इंजन ऑप्‍शन

कार में आपको पेट्रोल और डीजल के तीन इंजन ऑप्‍शन भी मिलते हैं. सेल्टॉस में 1.5 लीटर पेट्रोल नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 115 बीएचपी की पावर जनरेट करता है, इसका मैक्सिमम टॉर्क 144 एनएम का है. वहीं दूसरा पेट्रोल इंजन भी 1.5 लीटर का ही है लेकिन ये टर्बो चार्ज्ड है और 160 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इसका मैक्सिम टॉर्क 253 एनएम का है. डीजल इंजन की बात की जाए तो वो भी 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन है जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्‍शन दिया गया है.

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

माइलेज भी जबर्दस्त

किआ सेल्टॉस के माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल इंजन में कंपनी इसका 17 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम करती है. वहीं डीजल इंजन में इसका माइलेज जबर्दस्त है. कंपनी के अनुसार डीजल सेल्टॉस आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देगी.

सेफ्टी फीचर्स की भरमार

किआ सेल्टॉस में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें लेवल 2 एडीएएस दिया गया है. इसी के साथ हिल होल्ड और हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, 6 एयरबैग, केज गार्डिंग, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा व्यू व आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

प्रीमियम फील देगी सेल्टॉस

कार में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप जिसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसी के साथ पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, हेडअप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *