हाइलाइट्स
महिंद्रा एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी.
इसी के साथ बोलेरो नियो का नया वेरिएंट प्लस भी बाजार में उतारा जाएगा.
महिंद्रा थार 5 डोर को भी इसी साल बाजार में उतारने की बात सामने आ रही है.
नई दिल्ली. एसयूवी सेगमेंट का देश में तेजी से चलन बढ़ता जा रहा है. लोग इन गाड़ियों को अब फैमिली कार के तौर पर पसंद करने लगे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण परफॉर्मेंस के साथ ही इनमें मौजूद स्पेस है. इसी के चलते अब कंपनियां भी अपने लाइनअप में एसयूवी सेगमेंट को जरूर रखती हैं. देश में एसयूवी के लिए फेमस कंपनी महिंद्रा अब लोगों की जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए 3 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है. इनमें से एक एसयूवी तो इलेक्ट्रिक भी होगी.
इन सभी एसयूवी को 2023 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. खास बात ये है कि इन सभी की कीमत 20 लाख से कम होगी. इनमें से एक एसयूवी का फेसलिफ्ट लॉन्च किया जाएगा वहीं एक का नया वेरिएंट आपको देखने को मिलेगा. इन सभी गाड़ियों का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. अब ऐसे में यदि आप भी देसी कंपनी की बेहतरीन एसयूवी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इन गाड़ियों का इंतजार करना तो बनता है. आइये जानते हैं कौन सी हैं ये गाड़ियां….
यह भी पढ़ें : Maruti ने दिया यूनीक Safety Feature, सड़क के हर कोने पर रहेगी कार की नजर, पैदल चल रहे लोग भी रहेंगे सुरक्षित
Mahindra eXUV 300: महिंद्रा की मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी 300 को कंपनी अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस संबंध में पहले भी जानकारी दी थी. एक्सयूवी 300 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को एमईएसएमए प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है. इस कार में कंपनी 40 किलोवॉट का बैटरी पैक देगी. ये बैटरी पैक इसको 350 किलोमीटर तक की रेंज देगा. वहीं इसके अपर वेरिएंट में 400 किलोमीटर तक की रेंज दी जा सकती है. माना जा रहा है कि ये एसयूवी 15 लाख रुपये के आसपास की कीमत पर लॉन्च की जाएगी.
Mahindra Bolero Neo Plus: बोलेरो के ओल्ड मॉडल की तरह ही अब कंपनी निओ में भी बड़ा बदलाव करने जा रही है और मौजूदा नियो के ही डिजाइन पर 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में एक वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा. कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम तक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं इस कार की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है.
Mahindra Thar: कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देने के लिए थार का नया वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ये 5 डोर वेरिएंट होगा. इसको कई बार रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है. पहले इस कार के इसी साल बाजार में आ जाने की उम्मीद थी लेकिन अब कंपनी इसको बाजार में 2024 में उतारेगी. हालांकि इस कार को पहले लॉन्च किया जा सकता है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो सकती है. कार में इंजन के बदलाव संबंधी कोई भी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है लेकिन ये मौजूदा थार से ज्यादा स्पेशियस होगी. वहीं उम्मीद है कि ये 14 लाख रुपये एक्स शोरूम पर लॉन्च की जाए.