हाइलाइट्स
नई एक्सयूवी 300 में आपको कई फर्स्ट इन क्लास फीचर्स देखने को मिलेंगे.
इसी के साथ कार के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
कार को प्रीमियम फील देने के लिए इंटीरियर को भी बदला जाएगा.
नई दिल्ली. देश में माइक्रो एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. जिन लोगों को बजट कार की चाह होती है वे टाटा पंच या एक्स्टर जैसी माइक्रो एसयूवी की तरफ रुख करते हैं. वहीं जो लोग स्टाइल के साथ पावर और स्पेस चाहते हैं वे कॉम्पैक्ट एसयूवी का रुख करते हैं. टाटा नेक्सॉन और ह्युंडई क्रेटा ऐसी ही कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं जिन्होंने बाजार में अपनी पकड़ बना ली है. लेकिन एक ऐसी भी कार है जो बड़े ही दबे पांव मार्केट में एंटर हुई और तेजी से लोगों की पसंद बनी. अब जब क्रेटा और नेक्सॉन के फेसलिफ्ट बाजार में लॉन्च होने की बात कही जा रही है और हर दिन इनके अपडेट को लेकर खबरें भी आ रही हैं, वहीं इस कार को कंपनी ने चुपचाप अपडेट भी कर दिया. अपडेशन भी कम नहीं, फीचर्स को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. जल्द ही इस कार अपने नए कलेवर के साथ बाजार में भी सामने आ जाएगी.
दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं महिंद्रा की एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV 300) की. कार की पिछले कुछ समय में सेल कम दिखी थी और इसका कारण था कि इस सेगमेंट में ज्यादा फीचर्स के साथ दूसरी कारें ऑफर की जा रही थीं. हालांकि डीजल सेगमेंट में इस कार को पछाड़ने वाला कोई नहीं था, यहां तक की नेक्सॉन डीजल की सेल भी इससे कम ही रही है. लेकिन अब कंपनी ने एक्सयूवी 300 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. ये कार अब बिल्कुल नए फीचर्स और कुछ कॉस्मैटिक बदलाव के साथ बाजार में जल्द दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें : देसी कंपनी ने लिख दिया नया इतिहास! देश ही नहीं विदेश में भी गाड़े झंडे, तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड
क्या होंगे बदलाव
कार में सबसे बड़ा बदलाव पैनारॉमिक सनरूफ का देखने को मिलेगा. इसी के साथ कार के फ्रंट डिजाइन को भी कुछ बदला जाएगा. कार के बंपर और लाइट्स को नई शेप दी जाएगी. रियर प्रोफाइल में कार की टले लाइट्स बिल्कुल नए डिजाइन में देखने को मिल सकती हैं. इसी के साथ कार को प्रीमियम लुक देने के लिए सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, अपहॉल्स्ट्री, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे.
एक्सयूवी 300 में अब पैनारॉमिक सनरूफ देखने को मिल सकती है.
इलेक्ट्रिक अवतार में भी होगा बदलाव
इसी के साथ एक्सयूवी 400 ईवी में भी कंपनी अपडेट देने की तैयारी में है. कार में अब आपको वायरलैस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स और वही सब बदलाव देखने को मिलेंगे जो एक्सयूवी 300 में दिए जाएंगे. इसी के साथ कुछ डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा और कार में हैडलैंप्स बदल कर एक्सयूवी 700 की तरह सी शेप में दे दिए जाएंगे.
क्या नहीं बदलेगा
कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन आता है. कंपनी इन दोनों ही इंजन में कोई बदलाव नहीं करने वाली है. कार का पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी की पावर और डीजल 117 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ ऑफर की जाती है.