हाइलाइट्स
बाजार में काॅम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड बढ़ी है.
इस सेगमेंट में मारुति, टाटा और हुंडई आगे हैं.
बाजार में 8-12 लाख की कारें खूब बिक रही हैं.
नई दिल्ली. पिछले कुछ साल के आंकड़ों को देखें तो भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कई कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें एक हैचबैक के दाम में बिक रही हैं. इसके अलावा, इनमें मिलने वाला बेहतर स्पेस, सेफ्टी फीचर्स और एसयूवी वाला लुक ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि अब कंपनियों के बीच इस सेगमेंट में ज्यादा से ज्यादा कारें उतारने के लिए काॅम्पटीशन बढ़ गया है. देश में पिछले कुछ सालों के कार लॉन्च को देखें तो ज्यादातर कारें कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी ही रही हैं. देश में कई कंपनियां ऐसी हैं जो अब केवल कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी कारें ही बेच रही हैं.
इस सेगमेंट में देखा जाए तो मारुति हुंडई और टाटा मोटर्स का कब्जा है. वहीं मारुति सुजुकी भी इस सेगेमेंट में तेजी से अपनी बढ़त बनाते दिख रही है. मारुति की नई ब्रेजा फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Brezza) इस सेगमेंट में धूम मचा रही है. फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च होने के बाद जैसे खत्म होती ब्रेजा को एक नई जिंदगी मिल गई है. लोग इस एसयूवी को इसके तगड़े डिजाइन के लिए खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं अपने अपडेटेड फीचर्स के चलते भी ये एसयूवी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. आइये जानते हैं मारुति ब्रेजा में क्या है खास…
यह भी पढ़ें: इस कार में टाटा से भी ज्यादा लगा है लोहा, सेफ्टी में Nexon SUV से भी एक कदम आगे, फीचर्स जानकर हो जाएंगे लट्टू
जबर्दस्त फीचर्स से है लैस
फीचर्स के लिहाज से देखें तो मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में की सबसे नए फीचर्स से लैस है. इसमें में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया था.
सेफ्टी के मामले में भी मारुति ने नई ब्रेजा में काफी सुधार किया है. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बाहर जाकर Electric Car चार्ज करने की झंझट होगी खत्म! घर में ही लगवा लें चार्जिंग स्टेशन, ये स्टेप्स करें फॉलो
इंजन भी है दमदार
ब्रेज़ा को पावर देने के लिए 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह इंजन 103PS की पॉवर 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी इसे मैनुअल ट्रांसमिशन में सीएनजी के साथ भी पेश करती है. माइलेज के मामले में भी ब्रेजा आपको कहीं से भी निराश नहीं करेगी। ब्रेजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट की माइलेज 19.8kmpl है, वहीं सीएनजी में यह 25.51km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है.
कितनी है कीमत
मारुति ब्रेजा को चार वेरिएंट, LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसकी कीमत LXi MT वेरिएंट के लिए 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और ZXi+ AT वेरिएंट के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट से है.
female viagra pill where to buy
predisolone online