हाइलाइट्स
ब्रेजा पर बैंक ऑन रोड कीमत पर फाइनेंस कर रहे हैं.
कार की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
कार का माइलेज सीएनजी पर 25 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा है.
नई दिल्ली. एसयूवी का मतलब इन दिनों एडवेंचर कार से ज्यादा फैमिली कार हो गया है. लोग इनके कंफर्ट, स्पेस और पावर के चलते परिवार के लिए पसंद करने लगे हैं. कंपनियां भी इस बात का ध्यान रख रही हैं कि एसयूवी में वो सभी फीचर दिए जाएं जो फैमिली की जरूरतों के हिसाब से हों. साथ ही इनको फ्यूल एफिशिएंट भी बनाया जा रहा है, जिससे आम लोग भी इनको डेली यूज के लिए खरीद सकें. वहीं बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ ही इनकी इंजन लाइफ को भी ज्यादा किया जा रहा है. ग्राहकों की मांग को देखते हुए देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी में काफी बदलाव कर दिए हैं और इसका माइलेज भी बेहतर कर दिया है. लेकिन अभी भी सबसे बड़ी बात रहती है कि लाखों रुपये का खर्च कर कार खरीदना सभी के लिए संभव नहीं होता. ऐसे में लोगों की बड़ी संख्या वो होती है जो कार खरीदने का सपना देखने के साथ ही प्लानिंग भी कर लेती है लेकिन बाद में हाथ खींच लेती है. लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं एक बेहतरीन एसयूवी जिसका माइलेज किसी बजट कार से भी ज्यादा है, जिसकी मेंटेनेंस आपके बच्चे की पॉकेट मनी से भी कम है और बिना एक भी रुपया खर्च किए आप इसे अपना बना सकते हैं.
दरअसल हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की. ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल कंपनी ने हाईब्रिड इंजन के साथ पेश किया है. वहीं इसमें अब आप सीएनजी का मॉडल भी चुन सकते हैं. इन दोनों ही मॉडलों का माइलेज शानदार है. 1.5 लीटर के सीरीज हाईब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ब्रेजा 101 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. इसके बावजूद कार का पेट्रोल में माइलेज 20 प्लस है और सीएनजी की बात की जाए तो ये 25 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा की रेंज देती है.
ये भी पढ़ेंः इस SUV में मिलेगा 22 का माइलेज, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार लुक्स, नहीं की है बुक तो जल्दी करें वरना….
सेफ्टी का भी पूरा ध्यान
मारुति सुजुकी की कारों की इमेज अब तक बजट कारों के तौर पर रही है. इन कारों में सेफ्टी को लेकर हमेशा से लोगों की शिकायत भी रही है. लेकिन अपनी इस इमेज को अब कंपनी ने बदलते हुए ब्रेजा को काफी मजबूत और सेफ्टी फीचर्स से लैस बनाया है. कार में आपको 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स, क्रैश गार्ड, सीट बेल्ट अलार्म, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ब्रेजा अपने लुक्स और हाईब्रिड इंजन के चलते काफी पसंद की जा रही है.
अब बात लोन की
इस कार की ऑन रोड कीमत पर बैंक और एनबीएफसी फाइनेंस कर रहे हैं. हालांकि इसके लिए आपकी क्रैडिट रिपोर्ट और फाइनेंशियल कंडीशन को पहले चेक किया जाएगा. यदि आप ब्रेजा का बेस वेरिएंट लेते हैं तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 8.29 लाख रुपये है. वहीं दिल्ली में इस कार की ऑन रोड कीमत 9,33,206 रुपये आती है. इस कीमत पर 7 साल के लिए 11 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन लेने पर आपकी ईएमआई 15979 रुपये आएगी. आप 7 साल में 4,09,010 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे और कुल राशि 13,42,216 रुपये होगी.
मेंटेनेंस भी कम
मारुति सुजुकी ब्रेजा की मेंटेनेंस भी काफी कम है. एक अनुमान के मुताबिक ब्रेजा की 5 साल की मेंटेनेंस पर करीब 25 हजार रुपये का खर्च आता है. इस हिसाब से ब्रेजा की हर 6 महीने में यदि आप सर्विस करवाते हैं तो इसका खर्च 2 से 2.5 हजार रुपये का बैठता है.
बेहतरीन बूट स्पेस और फीचर्स
कार में आपको 5 सीटर ऑप्शन ही मिलता है. ब्रेजा के बूट स्पेस की बात की जाए तो ये 328 लीटर का है. वहीं इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स जो प्रीमियम कारों में दिए जाते हैं, सनरूफ, वायरलैस चार्जर, हैडअप डिस्पले और 360 डिग्री कैमरा मिलता है.