हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी सियाज की सेल लगातार कम हो रही है.
जून में इसकी केवल 1744 यूनिट्स ही सेल हुईं.
इसके पीछे कार की कुछ कमियां बड़ा कारण है.
नई दिल्ली. जब भी लग्जरी कारों की बात आती है तो लोग सेडान सेगमेंट को ही लेना पसंद करते हैं. ये गाड़ियां न केवल कंफर्टेबल होती हैं बल्कि इनमें स्पेस भी अच्छा मिलता है. साथ ही लंबी यात्राएं करने के लिए ये सबसे बेहतरीन साधन होती हैं क्योंकि इसमें बड़ा बूट स्पेस भी आपको मिलता है. एसयूवी से यदि इन कारों का कंपैरिजन किया जाए तो ये ज्यादा कंफर्टेंबल होती हैं और इनकी राइड क्वालिटी किसी भी सेगमेंट से कहीं बेहतर होती है. यही कारण है कि लोग आज भी इस सेगमेंट को लेना पसंद करते हैं. खासकर प्रीमियम कैटेगरी में लोग सेडान कारों को ही पसंद करते हैं क्योंकि ये एक तरह से स्टेटस सिंबल भी होती हैं. वहीं इन कारों में फीचर्स भी काफी बेहतर दिए जाते हैं. लंबाई बेहतर और ऊंचाई कम होने के चलते इन कारों की रोड ग्रिप भी अच्छी होती है. इन गाड़ियों में बॉडी रोल की समस्या भी नहीं होती जिसके चलते शार्प टर्न पर कार में बैठे लोगों को परेशानी नहीं होती है. देश में लगभग हर कंपनी अपने सेडान मॉडल ऑफर करती है और इनमें से कुछ प्रीमियम सेगमेंट की भी हैं. देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी भी हमेशा से ही सेडान सेगमेंट में अपना बोल बाला रखती आई है.
बात की जाए 90 के दशक की तो मारुति सुजुकी 1000 और फिर एस्टीम कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक रहीं. इसके बाद कंपनी ने एस्टीम को रिप्लेस कर एसएक्स 4 को बाजार में लॉन्च किया. पेट्रोल और डीजल में आने वाली एसएक्स 4 ने लॉन्च के साथ ही बवाल मचा दिया. इस कार की जमकर बिक्री हुई. बेहतरीन माइलेज, स्पेस और लग्जरी के साथ आने वाली इस कार को लोगों ने खासा पसंद किया. उस दौरान इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं थी और ये 8 लाख रुपये के अंदर आपको मिल जाती थी. कुछ सालों बाद कंपनी ने एसएक्स 4 को रिप्लेस कर अपनी नई सेडान सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) को लॉन्च किया. कंपनी ने इस बार टेक्नोलॉजी और लग्जरी का मिक्स लोगों को दिया. इस कार में कंपनी ने माइल्ड हाईब्रिड इंजन दिया. साथ ही प्रीमियम फीचर्स से लैस सियाज लुक्स में भी काफी शानदार थी. शुरुआती में इस कार की सेल ने तेजी पकड़ी लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इसको खरीदना कम कर दिया. हालात ये हो गए कि सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी की ये सबसे कम बिकने वाली कार हो गई. आइये जानते हैं कार में क्या फीचर्स दिए जाते हैं और क्यों इसकी सेल इतनी कम हो गई.
ये भी पढ़ेंः 8 लाख से भी कम में है ये लोहा लाट कार, महंगी से महंगी गाड़ियां भी नहीं कर पा रहीं मुकाबला, सालों साल देगी साथ
सियाज के फीचर्स
सियाज में कंपनी 4.2 इंच का टीएफटी एमआईडीदेती है. इसी के साथ रियर एसी वेंट्स, की लैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, फ्रंट और रियर आर्म रेस्ट, फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, सीटबेल्ट रिमाइंटर, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हाईट एडजस्टेबल सीट जैसे कई फीचर्स देती है.
सियाज में कंपनी 1.5 लीटर का हाईब्रिड इंजन देती है.
कीमत में भी वाजिब
सियाज की कीमत की बात की जाए तो ये 9.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12.45 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाता है. अब सियाज केवल पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाती है. शुरुआत में कंपनी ने सियाज डीजल को भी इंट्रोड्यूस किया था.
क्यों नहीं आई लोगों को पसंद
सियाज का माइलेज काफी बेहतर है. कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो हाईब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है. ये मारुति का फेमस के सीरीज इंजन है. लेकिन इन सभी खूबियों के बाद भी इस कार की सेल लगातार गिर रही है. हालात ये हैं कि जून में इस कार की केवल 1,744 यूनिट्स ही देश भर में बिक सकीं.
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है इसका अंडरपावर्ड इंजन. यानि कार के साइज के हिसाब से कार का इंजन कम पावरफुल है. बाकि सेडान के मुकाबले ये रेस्पॉन्स कम देता है. खासकर आवेरटेकिंग के दौरान या हाईवे पर जब अचानक पावर की जरूरत पड़े तो इसका इंजन काफी लैग करता है. वहीं नई टेक्नोलॉजी के आने के बाद भी कंपनी ने इसमें केवल 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है जो काफी पुराना है. इसमें गियर शफ्टि को आप महसूस कर सकते हैं जो कि काफी स्लो है. इससे कार का पिकअप और टॉप स्पीड पर काफी फर्क पड़ता है. साथ ही लग्जरी के लिए अपनी पहचान रखने वाली सेडान में हाई स्पीड पर इंजन नॉइस भी काफी ज्यादा होती है. यही सब खामियों के चलते लोगों ने इस कार को नापसंद करना शुरू कर दिया.