लोगों को रास आ गई ये हाइब्रिड कार, डिमांड इतनी कि कंपनी नहीं कर पा रही सप्लाई

लोगों को रास आ गई ये हाइब्रिड कार, डिमांड इतनी कि कंपनी नहीं कर पा रही सप्लाई

हाइलाइट्स

मारुति ग्रैंड विटारा की वेटिंग पीरियड पहुंची 20 हफ्ते.
10.70 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत.
माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. यह कंपनी की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मिड-साइज एसयूवी है जिसे कंपनी ने 10.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था. ग्रैंड विटारा लॉन्च होते ही बाजार में हिट हो गई, लेकिन अब इसकी लंबी वेटिंग पीरियड ग्राहकों को रुला रही है. खबरों की मानें तो, दिल्ली-एनसीआर में मारुति ग्रैंड विटारा डिलीवरी लेने के लिए ग्राहकों को 20 हफ्ते का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है.

बता दें कि ग्रैंड विटारा को कंपनी छह ट्रिम्स- Sigma, Delta, Zeta, Alpha, Zeta+, और Alpha+ में पेश करती है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर में आक्रामक डिजाइन मिलता हैं, वहीं इसके इंटीरियर में प्रीमियम फिनिश के साथ कई अत्याधुनिक फीचर्स मिलते हैं. इसे कई रंग विकल्पों में पेश किया गया है जिसमें नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, चेस्टनट ब्राउन, ओपुलेंट रेड, मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ कई रंग विकल्प शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: इस कार के लिए लड़की ने सहे 10 लाख वोल्ट के झटके! लाॅन्च के पहले ही हो गई सुपरहिट, मिलेगी 500 Km की रेंज

मिलता है फ्यूल एफिसिएंट इंजन
मारुति ने ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स मिलता है जबकि माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके मैनुअल वैरिएंट में ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) का विकल्प भी मिलता है. कंपनी ग्रैंड विटारा के सभी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में 27.97 kmpl की माइलेज का दावा करती है, जो कि ARAI द्वारा प्रमाणित है. यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी बन गई है.

एडवांस फीचर्स से है लैस
फीचर्स के लिहाज से भी मारुति ग्रैंड विटारा बेहद खास है. इसके स्टैंडर्ड फीचर्स में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स समते कई फीचर्स शामिल हैं.

वहीं सेफ्टी के लिहाज से इसे 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर और मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे कई फीचर्स से लैस किया गया है.

कितनी है कीमत?
मारुति ग्रैंड विटारा की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये तक जाती है. यह कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के लिए है. कंपनी ने इसे सीएनजी में भी लॉन्च कर दिया है. सीएनजी वैरिएंट की कीमत 13.05 रुपये से शुरू होती है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *