किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं ये SUV, केवल 3.5 सेकेंड में 100 Kmph की रफ्तार

किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं ये SUV, केवल 3.5 सेकेंड में 100 Kmph की रफ्तार

हाइलाइट्स

मर्सिडीज की ये एसयूवी 2024 और 2025 में लॉन्च की जाएंगी.
इन दोनों को ही एएमजी की बै‌जिंग दी गई है.
कंपनी ने फिलहाल इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.

नई दिल्ली. जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी दो नई एसयूवी ग्लोबली अनवील कर दी हैं. Mercedes-AMG GLC 43 और GLC 63 S E performance पर से कंपनी ने एक कार्यक्रम के दौरान पर्दा उठाया. दोनों एसयूवी होने के बाद भी किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं है और परफॉर्मेंस के मामले में एक से बढ़कर एक हैं. अब कंपनी इन कारों को 2024 और 2025 में लॉन्च करने की योजना बना रही है. इनमें से जीएलसी 43 को कंपनी 2024 में लॉन्च करेगी और इसी साल इसके इंडिया में भी दस्तक देने की उम्मीद है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इन दोनों ही गाड़ियों की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है.

एसयूवी होने के बाद भी इनके इंजन को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि परफॉर्मेंस को लेकर किसी भी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं हो. जीएलसी 43 की बात की जाए तो कार के इंजन को इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर से कनेक्ट किया गया है. इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 421 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. साथ ही कार 499 एनएम का टॉर्क भी जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी केवल 4.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ सकती है.

ये भी पढ़ेंः Nexon का लोहा खा गया जंग! अब नहीं रही सुरक्षित कार, Top 5 Safe Cars की लिस्ट में एक भी टाटा की गाड़ी नहीं

एक कदम आगे
वहीं जीएलसी 63 एसई को देखा जाए तो ये जीएलसी 43 से भी एक कदम आगे है. इंजन कंपनी ने इसमें भी जीएलसी 43 वाला ही 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर पेट्रोल दिया है. लेकिन ये एक हाईब्रिड कार है और इसके साथ ही 6.1 किलोवॉट का बैटरी पैक भी है जो इसको 204 बीएचपी की एक्सट्रा पावर देता है. कार की कुल पावर 680 बीएचपी है और इसका टॉर्क 1020 एनएम का है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी केवल 3.5 सेकेंउ में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 274 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है. एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम है. वहीं इनमें 9 स्पीड मल्टी क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है जो आपकी राइड को स्मूथ बनाता है.

मर्सिडीज की दोनों एसयूवी को एएमजी की बैजिंग दी गई है.

प्रीमियम इंटीरियर
दोनों ही कारों का इंटीरियर ब्लैक थीम पर बेस्ड है. इन दोनों कारों में ब्लैक नप्पा लेदर अपहॉल्‍स्ट्री पर येलो स्टिच इसे काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं. इसी के साथ कार में परफॉर्मेंस बकेट सीट्स दी गई हैं. कार में अपडेटेड यूआई से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. वहीं डिजिटल क्लस्टर, एचयूडी डिस्‍प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एएमजी के ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे. कार को ट्रैक के हिसाब से बनाने के लिए इसमें ट्रैक पेस सॉफ्टवेयर भी दिया गया है जो कार के लैप टाइम को कैल्कुलेट भी करेगा.

वहीं कार के एकटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको एएमजी सिग्नेचर ग्रिल और स्पोर्टी एप्रेन मिलेगा. वहीं बोनट पर आपको काफी शानदार लुक में एयर इंटेक वेंट्स भी देखने को मिलेंगे. कार के रियर में दिए गए एलईडी बिल्कुल नई डिजाइन के हैं. साथ ही टेलगेट को भी बिल्कुल नया लुक दिया गया है. इसी के साथ कार में स्पोर्टी स्पॉइलर भी दिया गया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *