हाइलाइट्स
कम बजट में भी इलेक्ट्रिक कार खरीदी जा सकती है.
एमजी कॉमेट ईवी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.
जानिए टाॅप-5 किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.
Affordable Electric Cars: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के अलावा अब काफी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने लगे हैं. इस वजह से अब कंपनियां नई-नई इलेक्ट्रिक कारें उतारने लगी हैं. हालांकि, अब भी पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियां अधिक महंगी हैं. ऐसे में अगर आपका बजट कम है और आप कम पैसों में एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में आपको कई इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प मिल जाएंगे.
इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर आप सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के भी हकदार हो सकते हैं. दिल्ली में इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर 1-1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी की राशि सीधे ग्राहक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. आइए जानते हैं वो कौन सी इलेक्ट्रिक कारें हैं जिन्हें आप सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं…
एमजी कॉमेट ईवी
एमजी कॉमेट ईवी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इसमें 17.3kWh क्षमता की बैटरी पैक मिलती है. फुल चार्ज पर कॉमेट ईवी की रेंज 230Km है. इस कार में कॉमेट में रियर-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 42 बीएचपी की पॉवर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कॉमेट की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है. इसकी कीमत की बात करें तो कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.
टाटा टिआगो ईवी
टाटा टियागो ईवी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.69 रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है. टाटा टियागो ईवी को कंपनी चार वेरिएंट में बेच रही है. वहीं इसमें 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं, जिनकी रेंज क्रमशः 250km और 315km है. टिआगो ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 74 बीएचपी पॉवर और 114 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
टाटा नेक्सॉन ईवी
टाटा नेक्सॉन ईवी की बात करें तो इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 30.2kWh की लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी पैक मिलती है. इसमें पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो कि 127 बीएचपी पॉवर और 245Nm का टार्क जेनरेट करता है.
सिट्रोन ईसी3
सिट्रोन ईसी3 भी आपको काफी सस्ती कीमत में मिल जाती है. इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. सिट्रोन ईसी3 में 29.2kWh का बैटरी पैक मिलता है जो फुल चार्ज पर 320 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज दे सकता है. इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 57 बीएचपी की पॉवर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
टाटा टिगोर ईवी
टाटा टिगोर ईवी देश की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक सेडान है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 74 बीएचपी की पॉवर और 170 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस कार में 26 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है.