Electric Car में नहीं देखें होंगे इतने Safety Features, MG ने कर दिया चमत्कार!

Electric Car में नहीं देखें होंगे इतने Safety Features, MG ने कर दिया चमत्कार!

हाइलाइट्स

एमजी जेडएस ईवी का नया वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च कर दिया है.
इसकी सीधी टक्कर ह्युंडई कोना से है.
कार में लेवल 2 एडीएएस फीचर भी दिया गया है.

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक कारों की जब भी बात होती है तो रेंज और चार्जिंग टाइम को लेकर ही ये खत्म भी हो जाती है. लेकिन अब मॉरिस गैराज ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है जिसमें भर भर के फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इलेक्ट्रिक कार ओनर्स की सबसे बड़ी शिकायत कि ईवी केवल सिटी राइड के लिए ही सही हैं को भी इस दौरान ध्यान में रखा गया है और कार की रेंज भी काफी बेहतर दी गई है. इसी के साथ इलेक्ट्रिक कार को लेकर कम रेंज की शिकायत करने वालों और बार-बार चार्जिंग की बात कह कर इलेक्ट्रिक कार से किनारा करने वालों को लिए भी अब पेट्रोल और डीजल कारों की जगह बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार का विकल्प है. दरअसल एमजी मोटर्स ने इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार में सेफ्टी फीचर्स का खास ध्यान रखा है.

अब ZS EV में लेवल 2 ADAS का फीचर भी दिया गया है. हालांकि इस सेगमेंट में आने वाली ये सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है और इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 28 लाख रुपये है लेकिन फिर भी ये लोगों की पसंद बन रही है. इसका सबसे बड़ा कारण इसकी प्रीमियम फील के साथ ही मिलने वाली रेंज है जो इसे फिलहाल मौजूद लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के टक्कर में लाकर खड़ा करती है. एमजी जेडएस ईवी की सीधी टक्कर इसी प्राइस रेंज में आने वाली ह्युंडई की कोना और चीनी कंपनी बीवाईडी अट्टो3 से होती है. आइये जानते हैं कार में क्या खास फीचर्स ‌दिए गए हैं और क्यों से दूसरों से बेहतर है.

ये भी पढ़ेंः Nexon का लोहा खा गया जंग! अब नहीं रही सुरक्षित कार, Top 5 Safe Cars की लिस्ट में एक भी टाटा की गाड़ी नहीं

सेफ्टी फीचर्स बनाते हैं बेहतर
कंपनी का दावा है कि ये अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कारों में से एक है. कार में लेवल 2 एडीएएस के साथ ही स्पीड असिस्ट, फॉवर्ड कोलाइजन वार्निंग, लेन फंक्‍शन, ट्रैफिक असिस्ट, अडैप्‍टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, एबीएस, ईएससी जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इनके साथ ही ये कोना और अट्टो 3 से कुछ हद तक आगे निकल जाती है.

जेड एस ईवी का नया वेरिएंट कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगा.

आवाज से कंट्रोल करें सनरूफ, नेविगेशन और म्यूजिक
जेडएस ईवी में कंपनी ने 100 से भी ज्यादा वॉइस कमांड दिए हैं. आप आसानी से इस कार में अपनी एक आवाज पर एसी, सनरूफ, नेविगेशन और म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स को कमांड कर सकते हैं. इसी के साथ कार में 75 कनेक्टेड फीचर्स हैं. कार में आपको 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तो मिलता ही है, इसी के साथ 7 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है.

बड़ा बैटरी पैक
कार में कंपनी ने बैटरी पैक भी अच्छी कैपेसिटी का दिया है. इसमें 50.3 किलोवॉट का ट्रैडिशनल लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. ये कार फुल चार्ज पर 461 किलोमीटर तक की रेंज देती है. हालांकि एक्चुअल रनिंग कंडीशंस में ये रेंज इससे कुछ कमतर हो सकती है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *