इस कार में टाटा से भी ज्यादा लगा है लोहा, फीचर्स जानकर हो जाएंगे लट्टू!

इस कार में टाटा से भी ज्यादा लगा है लोहा, फीचर्स जानकर हो जाएंगे लट्टू!

हाइलाइट्स

सेफ्टी में टाटा की कारों को माना जाता है बेस्ट.
लेकिन अब आ गई टाटा नेक्साॅन से भी सेफ एसयूवी.
इस एसयूवी की कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

Safest SUV: आज कल कार कंपनियां अपनी कुछ कारों में सेफ्टी देने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. पहले जहां लोग सिर्फ कीमत और माइलेज देखकर कार खरीद लिया करते थे, वहीं अब लोगों का ध्यान सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान देने लगे हैं. इस वजह से सेफ कारों की डिमांड भी बढ़ गई है. अब कंपनियों के बीच अपनी कारों को ग्राहक के लिए सुरक्षित बताकर बेचने की होड़ सी लग गई है. अगर इंडियन मार्केट की बात करें तो यहां बजट कारों में सबसे सुरक्षित कार टाटा मोटर्स बनाती है. कंपनी की कुछ सस्ती कारों ने सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग लाकर इस बात को साबित भी किया है.

हालांकि, अब सुरक्षित कारों की लड़ाई में टाटा को टक्कर देने एक विदेशी कंपनी आ गई है. इस कंपनी ने पिछले कुछ साल में ऐसी कारें लॉन्च की हैं जिन्होंने सुरक्षित कारों का इतिहास लिख डाला है. ये कारें सेफ्टी में टाटा की गाड़ियों को भी पीछे छोड़ चुकी है. भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की सबसे सेफ कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन है, लेकिन इस कंपनी ने सेफ्टी रेटिंग में नेक्सॉन को भी हरा दिया है.

इस एसयूवी ने दी नेक्सॉन को मात!
दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्कोडा की जिसकी नई एक नई एसयूवी ने सेफ्टी में ‘शुद्ध लोहा’ कहे जाने वाली नेक्सॉन को भी पछाड़ दिया है. स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक (Skoda Kushaq) की बिक्री कर रही है, जिसमें कंपनी ने दमदार सेफ्टी फीचर्स और मजबूत स्ट्रक्चर दे दिया है. इस वजह से यह कार न केवल एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार लाने में कामयाब रही बल्कि इसने चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में भी 5-स्टार हासिल किए है. इसके मुकाबले में टाटा नेक्सॉन को भी एडल्ट प्रोटेक्शन में 5-स्टार रेटिंग दिए गए हैं लेकिन यह चाइल्ड प्रोटेक्शन में केवल 3-स्टार ही स्कोर कर पाई है.

स्कोडा कुशाक: इंजन और फीचर्स
स्कोडा कुशाक में 1.0-लीटर 3 सिलेंडर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. दोनों इंजन मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. वहीं इसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) का भी विकल्प उपलब्ध है. इसका 1-लीटर इंजन 19 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देता है. माइलेज को बढ़ाने के लिए कंपनी इस एसयूवी के इंजन में सिलेंडर डी-एक्टिवेशन तकनीक का इस्तेमाल कर रही है.

सेफ्टी फीचर्स में मामले में स्कोडा ने इसमें कोई कमी नहीं की है. एसयूवी के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ESC, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, रोलओवर प्रोटेक्शन, डुअल फ्रंट एयरबैग, सभी पांच सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट, पीछे की सीटों के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम शामिल हैं. कुशाक के टॉप एन्ड वैरिएंट में छह एयरबैग मिलते हैं. स्कोडा कुशाक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रूपये के बीच है.

hindi.news18.com

2 thoughts on “इस कार में टाटा से भी ज्यादा लगा है लोहा, फीचर्स जानकर हो जाएंगे लट्टू!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *