Hyundai Verna और Honda City के लिए सबसे बड़ा खतरा है ये कार, हर मायने में दे रही टक्कर

Hyundai Verna और Honda City के लिए सबसे बड़ा खतरा है ये कार, हर मायने में दे रही टक्कर

हाइलाइट्स

स्कोडा स्लाविया का माइलेज 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.
स्लाविया में नैचुरली एस्‍पिरेटेड टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.
कार में 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलती है.

नई दिल्ली. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में सेडान कारों की पूछ हमेशा अलग रही है. इन कारों को प्रीमियम कैटेगरी में ही काउंट किया जाता है. वहीं जब बात की जाए होंडा सिटी की तो 90 के दशक में जब इस कार ने इंडिया में अपने पैर जमाने शुरू किए तो फीचर्स से लेकर कंफर्ट तक के मायने बदलते हुए दिखे. होंडा सिटी के साथ ही वरना ने भी लोगों को कंफर्ट के साथ परफॉर्मेंस कार का स्वाद चखाया. इन दोनों ही कारों ने सेडान के बाजार पर लंबे समय तक राज किया. इस बीच कई प्रीमियम कारें और भी आईं लेकिन बात वैसी नहीं दिखी जैसी इन दोनों में थी. लोगों ने भी इन कारों पर जमकर प्यार बरसाया और आज तक इन कारों की सेल शानदार बनी रही. लेकिन अब बाजार में एक ऐसी कार भी मौजूद है जो इन दोनों ही कारों के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है. फिर कीमत की बात की जाए, परफॉर्मेंस की या फिर फीचर्स की. इसको टक्कर देने में वरना और सिटी दोनों ही कमजोर साबित होती दिख रही हैं.

दरअसल हम बात कर रहे हैं स्कोडा स्लाविया 1.0 की. हालांकि स्लाविया में 1.5 लीटर इंजन का भी ऑप्‍शन है लेकिन आज केवल 1.0 लीटर इंजन के साथ आने वाली स्लाविया की ही खासियतों पर बात करेंगे. स्कोडा ने कुशाक के बाद स्लाविया को लॉन्च किया. कार में कंपनी ने नैचुरली एस्पिरेटेड टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 115 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं कार की बिल्ट क्वालिटी या फिर स्ट्रैंथ की बात की जाए तो वो भी वरना और सिटी के मुकाबले काफी बेहतर है. कार को ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार रेटिंग दी गई है. आइये जानते हैं किन मायनों में ये कार सभी से एक कदम आगे है…

यह भी पढ़ें : Maruti ने दिया यूनीक Safety Feature, सड़क के हर कोने पर रहेगी कार की नजर, पैदल चल रहे लोग भी रहेंगे सुरक्षित

सबसे बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस
स्कोडा स्लाविया का अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर ग्राउंड क्‍लीयरेंस है. लग्जरी सेगमेंट की सेडान होते हुए भी इसको आप आसानी से गड्ढे भरी सड़कों पर चला सकते हैं. इंडियन रोड कंडीशंस को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई स्लाविया का ग्राउंड क्लीयरेंस 179 एमएम है. वहीं होंडा सिटी का 165 एमएम और वरना का 170 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है.

बेस्ट इन क्लास केबिन स्पेस
स्लाविया का केबिन स्पेस भी काफी बेहतर है और इसका हैड रूम भी काफी ज्यादा दिया गया है. पीछे की सीट पर तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं और इसी के साथ तीनों पैसेंजर्स के लिए हैडरेस्ट दिए गए हैं. कार की बैकसीट में आपको आर्मरेस्ट भी मिलता है. वहीं बूट से सामान निकालने के लिए सिंगल सीट को डाउन भी आसानी से किया जा सकता है.

स्लाविया में 1.0 और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्‍शन मिलता है.

माइलेज में भी बेस्ट
नॉर्मल रनिंग कंडीशंस में स्लाविया का माइलेज 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. वहीं होंडा सिटी का माइलेज 16 किलोमीटर प्रति लीटर और वरना का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक आता है. इसी के साथ कार की परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है. कार का टर्बो 1750 आरपीएम पर किक करता है जो 6 हजार आरपीएम तक जाता है. ये आपको ड्राइविंग का एक अलग फील देगा.

बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स
कार में आपको 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, वॉर्निंग लाइट्स, स्पीड अलर्ट, 3 स्टेप सीटबेल्ट, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि वरना के मुकाबले सेफ्टी फीचर्स के मामले में स्लाविया कुछ कमजोर जरूर दिखाई देती है लेकिन फिर भी जरूरत भर के सभी सेफ्टी फीचर इसमें मौजूद हैं.

प्रीमियम फील
कार के इंटीरियर आपको काफी प्रीमियम फील देंगे. इसमें आपको बेज कलर के साथ ही वुडन स्टाइल इंसर्टस मिलेंगे. वही इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल ड्राइवर इंफो डिस्‍प्ले आपको इसमें मिलेगा. इसी के साथ कूल्ड ग्लवबॉक्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर एसी वेंट्स, आर्म रेस्ट, सनरूफ जैसे ढेरों फीचर्स से ये लैस है.

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
स्लाविया 1.0 टीएसआई में आपको 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑप्‍शन मिलता है. कार की ऑटो गियर शिफ्टिंग काफी स्मूथ है. इसके टीएसआई ऑटोमैटिक मॉडल जो कि इसका टॉप वेरिएंट है कि कीमत 14.95 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *