हाइलाइट्स
टाटा इसी साल नेक्सॉन का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है.
कार में कई कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे.
इसी के साथ कार को नया इंजन भी दिया जा सकता है.
नई दिल्ली. देश में बढ़ते एसयूवी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कंफर्ट, स्पेस और परफॉर्मेंस के चलते अब शहरी इलाकों में भी लोग एसयूवी को एक फैमिली कार के तौर पर देखने लगे हैं. यहां तक की न्यूक्लीयर फैमिली यानि दो, तीन या चार लोगों के परिवार भी अब एसयूवी कारों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. लोगों की इस डिमांड को कंपनियां भी अच्छे से समझ रही हैं और जरूरतों को पूरा करने के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च की जा रही हैं. टाटा मोटर्स, ह्युंडई, मारुति, किआ, एमजी और महिंद्रा जैसी कंपनियां अब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं क्योंकि ये हर किसी की पसंद बन चुकी हैं. इसी कड़ी में अब टाटा मोटर्स अपनी एक पॉपुलर एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. इस गाड़ी के आने के साथ ही ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी कारों को बड़ा झटका लग सकता है.
यहां पर हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) की. टाटा नेक्सॉन का जल्द ही फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में लॉन्च कर सकती है. अपनी मजबूती के लिए फेमस नेक्सॉन को ग्लोबल एनसीएपी की 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है और कंपनी अब इसे और भी ज्यादा सेफ एसयूवी के तौर पर पेश करने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि इसी त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी इसे लॉन्च कर देगी. नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बारे में वैसे तो कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि ये ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई कर्व से इंस्पायर्ड होगी. आइये जानते हैं कार में क्या क्या खासियत होंगी.
ये भी पढ़ेंः इस SUV में मिलेगा 22 का माइलेज, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार लुक्स, नहीं की है बुक तो जल्दी करें वरना….
कई कॉस्मैटिक बदलाव
नेक्सॉन फेसलिफ्ट में आपको स्प्लिट हेडलैंप, एक नई ग्रिल और एक अपडेटेड बम्पर के साथ एक पूरी तरह से नया फ्रंट लुक देखने को मिलेगा. कार के रियर को भी बदला गया है और इसमें आपको नए टेल लैंप, वहीं टेलगेट का नया डिजाइन और पूरी तरह से नया बंपर देखने को मिलेगा.
नेक्सॉन के फेसलिफ्ट में कई कॉस्मैटिक बदलाव के साथ इी फीचर्स भी नए मिलेंगे.
फीचर्स भी होंगे अपडेट
कार के फीचर्स को भी अपडेट किया जाएगा और कार में आपको पूरी तरह से नया 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकेगा. कार में अब दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक नया डिजिटल क्लस्टर, 6 एयरबैग और पैनारॉमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
इंजन भी नया और दमदार
हालांकि नेक्सॉन के पेट्रोल इंजन को बरकरार रखने की बात की जा रही है लेकिन ये भी चर्चा है कि इसमें हाईब्रिड इंजन इंट्रोड्यूस किया जा सकता है. वहीं डीजल इंजन के तौर पर इस बार पूरी तरह से नया 1.2 लीटर डीआई टर्बो इंजन दिया जा सकता है. वहीं कार में नया डीसीटी ट्रांसमिशन भी देखने को मिल सकता है.