इस छोटी एसयूवी के सामने नतमस्तक हुई कई धुरंधर कारें, बस ब्रांड का नाम ही काफी

इस छोटी एसयूवी के सामने नतमस्तक हुई कई धुरंधर कारें, बस ब्रांड का नाम ही काफी

हाइलाइट्स

माइक्रो एसयूवी पंच की जबरदस्त डिमांड चल रही है.
जून में पंच ने बिक्री में मारुति ब्रेजा को पीछे छोड़ा.
1.2 लीटर का मिलता है पेट्रोल इंजन.

Compact SUV Sales: देश में जहां एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ रही है, वहीं अब लोग सुरक्षित कारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं. भारतीय ग्राहक अब कार खरीदते समय उसकी सेफ्टी रेटिंग भी देख रहे हैं. इस वजह से अब कई कंपनियों की सेफ कारें 6-7 लाख रुपये के बजट में भी मिल रही हैं. एसयूवी सेगमेंट में सेफ कारों के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. जून महीने की बिक्री की देखें तो मारुति ब्रेजा 5वें नंबर पर रही, वहीं ग्रैंड विटारा छठे और फ्रोंक्स आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. हालांकि, पिछले महीने इन तीनों कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं एक एसयूवी ऐसी है, जिसने बिक्री में एक बार फिर छलांग लगाई है.

जून में टाटा पंच (Tata Punch) ने बिक्री के मामले में मारुति ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, मारुति फ्रोंक्स, किआ सॉनेट और महिंद्रा एक्सयूवी700 को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी को पीछे छोड़ते हुए पंच 10,990 यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रही. कम कीमत में पंच की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और जबरदस्त फीचर्स ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं. पिछले महीने पंच के मुकाबले में मारुति ब्रेजा 10,578 यूनिट्स बिकी. वहीं ग्रैंड विटारा 10,486 यूनिट्स और स्कॉर्पियो-एन की 8,648 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं मारुति फ्रोंक्स की केवल 7,991 यूनिट्स ही बेच पाई.

यह भी पढ़ें: मारुति की ये कार नंबर-1 से आ गई चौथे पर, अपने ही ब्रांड की कार ने चटाई धूल, ऑल्टो पर लोगों ने लुटाया प्यार

पैसा वसूल कार?
भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को पॉपुलर करने का श्रेय टाटा पंच को जाता है. एक हैचबैक की कीमत में पंच में बेहतर सेफ्टी फीचर्स और स्पेस मिलता है, जिसके वजह से यह एसयूवी अपने सेगमेंट में खूब पसंद की जा रही है. सेगमेंट में पंच के आगे केवल हुंडई वेन्यू है जिसकी 11,606 यूनिट्स की बिक्री हुई है. टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. टाटा पंच 5 सीटर कार है. इसमें 366 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

यह भी पढ़ें: Triumph Speed 400: ट्रायम्फ ने भारत में लाॅन्च कर दी अपनी सबसे सस्ती बाइक, Classic 350 का मार्केट करेगी डाउन

फीचर्स भी शानदार
फीचर्स की बात करें तो, पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *