हाइलाइट्स
कार ड्राइव करने के दौरान स्टीयरिंग को संभालना सबसे जरूरी होता है.
इसको कैसे पकड़ना है इसकी सही जानकारी होनी चाहिए.
ऐसा नहीं होने पर आप हादसे का शिकार हो सकते हैं.
नई दिल्ली. कार ड्राइविंग अपने आप में एक कला है. ड्राइविंग तो कोई भी व्यक्ति आसानी से सीख जाता है लेकिन इसमें पारंगत होने में काफी समय और बारीकियों की जानकारी होना जरूरी है. कार सभी की जरूरत बन चुकी है और इसी के चलते सड़क पर गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में कार चलाना भर ही काम नहीं करता है बल्कि इसका एक्सपर्ट होना भी जरूरी है. बढ़ते ट्रैफिक के चलते कार को घुमाने या चलाने के लिए मिलने वाली कम जगह में आपको बेहतरीन तरीके से गाड़ी को चलाना आना चाहिए. ऐसा करने के लिए क्लच, ब्रेक और एक्सेलरेटर के साथ ही कई और बातों की भी सही-सही जानकारी होना जरूरी है. आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी कार को किसी भी जगह से निकलने या घुमने के लिए कितने स्पेस की जरूरत है और कितना स्टीयरिंग घुमाने पर आपकी कार कैसा रेस्पॉन्स देगी. इन बातों का नहीं पता होने के चलते कई बार कार टकरा जाती है और आपका नुकसान भी हो जाता है.
आइये आज आपको हम इस समस्या से बचने के लिए आसान तरीका बताते हैं. ये तरीका है स्टीयरिंग को किस तरीके से पकड़ा जाए कि कार को घुमाने का सही अंदाजा आपको रहे और आपात स्थिति में आप तेजी से कार को स्टीयर यानि संभाल सकते हैं. इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपकी कार को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
ये भी पढ़ेंः इस SUV में मिलेगा 22 का माइलेज, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार लुक्स, नहीं की है बुक तो जल्दी करें वरना….
कैसे पकड़ें स्टीयरिंग
स्टीयरिंग को पकड़ने को लेकर कई तरह की बातें सामने आती हैं. कुछ लोग कहते हैं कि स्टीयरिंग को घड़ी की तरह समझ कर ऐसे पकड़ना चाहिए जैसे घड़ी के कांटे 9 बजकर 15 मिनट दर्शाते हैं. वहीं कुछ लोग स्टीयरिंग को 12 बजकर 30 मिनट पर पकड़ने की सलाह देते हैं. लेकिन ये दोनों ही तरीके गलत हैं. स्टीयरिंग को हमेशा 10 बजकर 10 मिनट की तरह पकड़ना चाहिए. यानि आपके दोनों हाथ स्टीयरिंग के ऊपरी हिस्सों में होने चाहिए.
कभी न करें ये गलती
कुछ लोग स्टीयरिंग को एक हाथ से पकड़ कर कार ड्राइव करते हैं. ये तरीका बिल्कुल गलत होता है. क्योंकि किसी भी तरह की आपात स्थिति में यदि कार को मोड़ना पड़ा तो ऐसे में ये करना संभव नहीं होगा और हादसे की आशंका बढ़ जाएगी. कार के स्टीयरिंग को हमेशा दो हाथों से पकड़ कर ही गाड़ी चलानी चाहिए.
अच्छी हो ग्रिप
स्टीयरिंग पर हमेशा आपकी ग्रिप अच्छी होनी चाहिए. क्योंकि कभी भी बड़ा गड्ढा या फिर पत्थर आ जाने की स्थिति में टायरों पर प्रैशर आता है और स्टीयरिंग घूम जाता है. यदि आपने हल्के हाथ से स्टीयरिंग पकड़ा होगा तो आपकी कार अचानक घूम जाएगी और आप संभाल नहीं सकेंगे. वहीं ग्रिप अच्छी होने की स्थिति में ऐसा नहीं होगा और आप आसानी से कार को कंट्रोल कर सकेंगे.
एक्सेसरीज का न करें इस्तेमाल
कार में कभी भी स्टीयरिंग एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जैसे कि स्टीयरिंग नॉब. स्टीयरिंग नॉब से कार को कंट्रोल करना काफी आसान तो लगता है लेकिन ये कई बार खतरनाक भी साबित हो जाता है. स्टीयरिंग नॉब क्योंकि कार के स्टीयरिंग पर कसा जाता है और स्टीयरिंग के गोलाकार होने के चलते ये ढीला पड़ जाता है. ऐसे में इससे स्टीयरिंग को मोड़ने में परेशानी आने लगती है और आपात स्थिति में ये हादसे को न्योता दे देता है.