कीमत आधी-रेंज डेढ़ा, नेक्सॉन ईवी को निगलने आ रही ये इलेक्ट्रिक कार, मचेगा हाहाकार!

कीमत आधी-रेंज डेढ़ा, नेक्सॉन ईवी को निगलने आ रही ये इलेक्ट्रिक कार, मचेगा हाहाकार!

नई दिल्ली. दुनिया के इलेक्ट्रिक कार बाजार में आई क्रांति का असर भारत पर भी पड़ा है और यहां भी सभी बड़ी कंपनियां इस मार्केट में उतर चुकी हैं. मगर, लीडर देसी कंपनी टाटा है. इसने अपने सभी एंट्री लेवल कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन उतार दिए हैं. इसमें एसयूवी टाटा नेक्सान ईवी और हैचबैक टियागो ईवी प्रमुख हैं. दूसरी तरह, एक दूसरी देसी कार कंपनी महिंद्रा और महिंद्रा ने भी पिछले दिनों अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 लॉन्च की. ये सभी कारें अपने-अपने सेग्मेंट में बेहतरीन हैं लेकिन दुनिया के स्तर पर इसी प्राइस बैंड में इनसे बेहतरीन कारें आ चुकी हैं और अब उनका रुख भारत की ओर भी मुड़ रहा है.

आज हम एक ऐसी कार की बात कर रहे हैं जो मात्र नौ लाख रुपये की है और वह सिंगल चार्ज में 405 किमी तक की दूरी तय करती है. दूसरी तरह भारतीय कार बाजार में इस वक्त सबसे अधिक बिकने वाली दो इलेक्ट्रिक कारें हैं. दोनों टाटा कंपनी की हैं. पहली है टाटा नेक्सॉन ईवी और दूसरी है टियागो ईवी. नेक्सॉन ईवी की एक्सशो रूम कीमत 14.49 लाख से शुरू होती है और इसका रेंज 312 किमी है. इसमें 30.2kWh की बैटरी है. दूसरी टियागो ईवी है जो सिंगल चार्ज में 250 किमी तक जाती है. इसमें 19.2kWh की बैटरी लगी है. इसकी कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो इलेक्ट्रिक कार टियागो और नेक्सान दोनों से रेंज के मामले में बीस ही नहीं इक्कीस है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसकी डायरेक्ट तुलना टाटा टियागो से हो रही है. ये दोनों कारें हैचबैक हैं.

पेट्रोल से सस्ती कैसे?
टाटा टियागो या इस सेग्मेंट की किसी भी पेट्रोल कार की एक्स-शोरूम कीमत औसतन छह लाख से शुरू होकर आठ लाख तक जाती है. टाटा टियागो की ही बात करें तो पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 5.60 लाख से 8.11 लाख के बीच है. इन गाड़ियों को ऑन रोड प्राइस में करीब-करीब एक लाख रुपये और जुड़ जाते हैं. यानी अगर आप मिड मॉडल लेते हैं तो भी इसकी ऑन रोड कीमत 8.50 लाख रुपये के आसपास पड़ेगी. टॉप मॉडल तो 10 लाख के करीब पहुंच जाती है. दूसरी तरफ, जब आप इलेक्ट्रिक कार लेते हैं तो फिलहाल उस पर सरकार कोई टैक्स नहीं ले रही है. बल्कि उस पर आपको एक लाख रुपये तक की सब्सिडी भी मिल सकता है. आपको केवल इंश्योरेंस लेना होता है. उदाहरण के लिए टाटा टियागो ईवी के बेस मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख है. ऑन रोड कीमत में आपको करीब 36 हजार रुपये का अतिरिक्त इंश्योरेंस लेना होगा. इस तरह इसकी कुल कीमत 9.05 लाख रुपये बैठेगी.

नौ लाख में 405 किमी रेंज वाली ईवी
अब आते हैं मात्र नौ लाख रुपये में 405 किमी रेंज वाली ईवी पर. इसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया है. इसका नाम है बीवाईडी सीगुल (byd seagull). इसने दुनिया के बाजार में कोहराम मचा दिया है. इसमें 38.88kWh की बैटरी लगी है. यानी टियागो ईवी की बैटरी से डबल ताकतवर. इसे मात्र 11000 डॉलर के रेट पर लॉन्च किया गया. लॉन्च किए जाने के दिन ही इस ईवी की 10 हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो गई.

कहां मिलेगी यह ईवी
अब आप कह रहे होंगे कि यह सब तो ठीक है. लेकिन, यह ईवी कहां बिक रही है. भारतीय ग्राहकों को मिलेगी या नहीं. दरअसल, इस ईवी को बनाने वाली कंपनी का नाम है बिल्ड योर ड्रीम्स (Build Your Dreams) यानी BYD. यह मूल रूप से एक चाइनीज कंपनी है लेकिन आज की तारीख में यह एक MNC बन चुकी है. अमेरिकी उद्योगपति वारेन बफेट (Warren Buffett) जैसे निवेशकों के पैसे लगे हैं. BYD इस वक्त दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रिक वेहिकल बनाने वाली कंपनी है. इसका सीधा मुकाबला एलन मस्क की टेस्ला कंपनी के साथ है. BYD ने इंटरनेशनली एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं.

चीन में इलेक्ट्रिक कार क्रांति
पड़ोसी देश चीन में इस वक्त इलेक्ट्रिक कार क्रांति चल रही है. बीते जून में इस देश में 19 लाख से अधिक कारें बिकीं. बीते छह माह यानी जनवरी से जून 2023 तक यहां 96.5 लाख कारें बिकीं. इसमें से 30.9 लाख कारें इलेक्ट्रिक थीं. यानी चीन में इस वक्त 37 फीसदी नई कारें इलेक्ट्रिक हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस बाजार के सबसे बड़ी हिस्से पर BYD का कब्जा है.

भारत में कब मिलेगी ये कार
इतना सब कुछ जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि भारत में यह कार कब मिलेगी. तो हम आपको बता दें कि यह कोई ख्याली पुलाव नहीं बल्कि सच्चाई है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही यह कार भारत में बिकने लगेगी. दरअसल, इसने भारतीय बाजार की ओर रुख करने का मन बना लिया है. इसने एक भारतीय कंपनी के साथ मिलकर एक बिलियन डॉलर निवेश करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. BYD ने भारतीय पार्टनर के रूप में हैदराबाद की कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Megha Engineering and Infrastructures) को चुना है. इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रायटर ने यह जानकारी दी है. एक बिलियन डॉलर यानी 8216 करोड़ रुपये के निवेश से यह कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *