फैमिली से है प्यार तो इसको बना लो अपनी कार! कूट-कूट कर भरा है लोहा – Auto News in hindi

फैमिली से है प्यार तो इसको बना लो अपनी कार! कूट-कूट कर भरा है लोहा – Auto News in hindi

Auto News in hindi

हाइलाइट्स

फॉक्सवैगन वर्टूस को कंपनी दो इंजन ऑप्‍शन में ऑफर करती है.
कार की शुरुआती कीमत 11.48 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
कार में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं.

नई दिल्ली.

आज हर किसी के पास कार होना लग्जरी से ज्यादा एक जरूरत बन गई है. दिनों दिन बढ़ते ट्रैफिक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़ के चलते परिवार के साथ या फिर अकेले भी सफर करने के लिए इससे बेहतर साधन और कोई नहीं है. लेकिन जिस तरह से ट्रैफिक सड़कों पर बढ़ा है उसी स्पीड से हादसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में सभी की चाहत एक सेफ कार की होती है. ऐसी कार जिसमें सेफ्टी फीचर्स बेहतर हों और किसी भी तरह के हादसे में गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को चोट न लगे व उनकी जान सुरक्षित रहे. हालांकि कई गाड़ियों में कंपनियां सुरक्षा फीचर्स को कई तरह के देती हैं लेकिन जब हादसे की बात होती है तो इनको और इनके अंदर बैठे लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सेफ्टी रेटिंग देखकर कार को खरीदना बेहतर रहता है. क्योंकि सेफ्टी टेस्ट करने वाली संस्‍थाएं कार को हर हादसे की परिस्थिति के अनुसार टेस्ट करती है. इसमें क्रैश टेस्ट भी शामिल होता है. ऐसे में 4 या 5 स्टार रेटिंग की कार खरीदना ही फायदेमंद होता है. हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी की रेटिंग के दौरान एक जर्मन कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की कार ने इस सेफ्टी टेस्ट में सबसे ज्यादा नंबर लाकर 5 स्टार की रेटिंग ली है. ठोस लोहे से बनी इस कार में सेफ्टी फीचर्स भी बेहतर दिए गए हैं. यदि आप भी इन दिनों एक बेहतर कार की तलाश में हैं जो आपको और परिवार को सुरक्षित रख सके तो ये आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है.

यहां पर हम बात कर रहे है फॉक्सवैगन वर्टूस (Virtus) की. अपनी मजबूत कारों के लिए मशहूर फॉक्सवैगन की सेडान वर्टूस को ग्लोबल एनसीएपी के सेफ्टी टेस्ट के दौरान हर तरीके से परखने के बाद 5 स्टार मिले हैं. वहीं इस कार के क्रैश टेस्ट के दौरान ये चाइल्ड सेफ्टी में सबसे ज्यादा अंक लेने वाली कार बनी है. आइये जानते हैं इस कार में आपको क्या फीचर्स मिलते हैं और कितनी है इसकी कीमत.

यह भी पढ़ें: कल की आई गाड़ी खाने लगी Thar की सेल्स, कम कीमत में प्रैक्टिकल कार, ऑफ-रोडिंग में है किंग

दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज

फॉक्सवैगन वर्टूस को कंपनी दो इंजन ऑप्‍शन के साथ ऑफर करती है. इस कार में आपको 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. कार की खासियत इसकी मजबूती ही नहीं इसका माइलेज भी है. वर्टूस आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है. कार को कंपनी ऑटोमैटिक और मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ऑफर करती है.

वर्टूस दो इंजन ऑप्‍शन के साथ कंपनी ऑफर करती है.

शानदार फीचर्स

सबसे पहले बात की जाए कार के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको 6 एयरबैग की सुरक्षा के साथ ही एबीएस, ईबीडी, ईसीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड आइसोफिक्स सीट मिलती हैं. कंफर्ट फीचर्स के तौर पर कार में आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंब‌िऐंट लाइटिंग, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग ओवीआरएम, कूल्ड ग्लवबॉक्स्र ऑटो हैडलैंप और रेन सेंस‌िंग वाइपर्स मिलते हैं.

कीमत भी बजट में

फॉक्सवैगन ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि फीचर्स और सेफ्टी के साथ ही वर्टूस एक अफोर्डेबल सेडान रहे. वर्टूस का बेस मॉडल आपको 11.48 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध हो जाएगा. वहीं इसका टॉप वेरिएंट लेने के लिए आपको 18.77 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *