मारुति सुजुकी Wagon R भारतवासियों की ऑल टाइम फेवरेट कार रही है. इसे करीब ढाई दशक पहले 1999 में लॉन्च किया गया था. इसको टॉल हैचबैक कार की श्रेणी में रखा गया है. तब से आज तक मारुति ने इसके कई अवतार लॉन्च किए लेकिन इसके प्रति ग्राहकों की दीवानगी कम नहीं हुई. आज की तारीख में भी इसके पास देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार का रिकॉर्ड है. बीते माह यानी जून में इसकी 17,481 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. मई 2023 में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मारुति अब तक वैगन आर की कुल 30 लाख से अधिक यूनिट्स बेच चुकी है.
इसमें कोई शक नहीं है कि वैगन आर आम भारतीय जनमानस के लिए एक बेहतरीन कार रही है. इसे पैसा वसूल कार बताया जाता रहा है, लेकिन समय बदलने के साथ एक बड़ा वर्ग वैगन आर के लुक को लेकर असहज रहा है. उसका कहना है कि यह कार तो बेहतरीन है लेकिन बाहर से इसका लुक एक डब्बे जैसा है. अगर आपको भी यही लगता है कि परफॉर्मेंस के मामले में वैगन आर बेहतरीन कार है लेकिन आपको इसका लुक पसंद नहीं है तो आपको हम एक विकल्प बताते हैं.
हर मामले में मक्खन
यह कार भी परफॉर्मेंस, इंजन क्षमता और कंफर्ट के मामले में वैगन आर से रत्ती भर कम नहीं है. इस कार में भी वैगन आर की तरह 1200cc का इंजन है. इसकी कंपनी भी मारुति है. यानी यह गाड़ी किसी भी मामले में वैगन आर से उन्नीस नहीं है. वैगन आर एक टॉल बॉय हैचबैक कार है वहीं यह गाड़ी एंट्री लेवल हैडबैक से थोड़ी ऊपर की कार है. यह कई मामले में बलेनो को टक्कर देती है. परफॉर्मेंस, माइलेज, लुक… सब में यह गाड़ी बिल्कुल मक्खन है.
मौजूदा वक्त में यह दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है. बीते माह यह वैगन आर के बाद दूसरे नंबर पर रही. इसकी कुल 15,955 यूनिट्स की बिक्री हुई. दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम है मारुति सुजुकी स्विफ्ट. अंदर से काफी स्पेसियस और सेडान की फिलिंग दिलाने वाली इस कार में सफर करने पर आपको रईसों वाली फीलिंग आएगी. इसे मारुति ने वैगन आर से करीब छह साल बाद मई 2005 में लॉन्च किया था. उस वक्त यह अपेक्षाकृत उच्च मध्य वर्ग की हैचबैग कार थी. तब से अब तक इसकी भी करीब 28 लाख यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. आज की तारीख में यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
इसकी एक्स शो रूम कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल 9.03 लाख तक जाती है. माइलेज के मामले में यह अपने सेग्मेंट की सबसे बेहतरीन कार है. यह पेट्रोल में 22.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. आप इस कार की लोकप्रियता के अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आज करीब दो दशक बाद भी यह कार ऑन डिमांड उपलब्ध नहीं है. इसके लिए आठ से 10 सप्ताह की वेटिंग चल रही है. दूसरी तरफ वैगन आर है जो दो इंजन वैरिएंट 1000 सीसी और 1200 सीसी में मौजूद है. इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 5.54 हजार है, जबकि टॉप वैरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 7.42 लाख है. इसको भी आप ऑन डिमांड नहीं खरीद सकते. इसके लिए आपको 8 से 10 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है.
स्पोर्टी हैचबैक
स्विफ्ट एक स्पोर्टी हैचबैक कार है. इसका इंजन भी पावरफुल है. इसके साथ ही इसमें मौजूदा वक्त के तमाम आधुनिक फीचर्स हैं. शहर हो या हाईवे इस गाड़ी का परफॉर्मेंट लाजवाब है. यह कई मामलों में बाजार में स्थापित एसयूवी को टक्कर देती है. परफॉर्मेंस के साथ-साथ माइलेज में इस कार कोई मुकाबला नहीं. यह 23.2 किमी का माइलेज देती है. इसका जवाब किसी भी प्रतिद्वंद्वी कंपनी के पास नहीं है. जहां तक लंबाई-चौड़ाई की बात है तो इस मामले में भी यह अपने सेग्मेंट की बेस्ट गाड़ी है. इसमें पांच लोग बड़े आराम से लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं.