11.5 लाख में ना माइलेज की टेंशन ना सेफ्टी का डर, परफॉर्मेंस भी दबा के!

11.5 लाख में ना माइलेज की टेंशन ना सेफ्टी का डर, परफॉर्मेंस भी दबा के!

हाइलाइट्स

12 लाख रुपये में ये है मार्केट की बेस्ट सेडान.
सेफ्टी और परफाॅर्मेंस से कोई समझौता नहीं.
एडवांस फीचर्स के साथ बेहतरीन कम्फर्ट.

नई दिल्ली.

इंडियन मार्केट में माइलेज वाली कारों की हमेशा से ही डिमांड रही है. हर किसी को एक ऐसी कार चाहिए होती है जो डिजाइन और फीचर्स में तो अच्छी हो लेकिन माइलेज भी शानदार दे. हालांकि, सारी खूबियां एक ही कार में मिल जाएं ये मुमकिन नहीं है. कई कारें आपको सेफ्टी में तो अच्छी लगेंगी लेकिन उनकी कम माइलेज से आप निराश हो जाएंगे. वहीं कुछ कारों में फीचर्स और माइलेज तो अच्छी मिलती है लेकिन खराब सेफ्टी के वजह से आप उन्हें खरीदना नहीं चाहेंगे.

हालांकि, बाजार में कुछ कारें ऐसी भी बिक रही हैं जो माइलेज, परफॉर्मेंस और सेफ्टी, इन सभी मामलों में अन्य कारों से बेहतर हैं. आज हम एक ऐसी सेडान के बारे में आपको बताने वाले हैं जो परफॉर्मेंस और माइलेज में भी बेहतर है और आपको इसमें अपनी सुरक्षा से कोई काॅम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ता. ये कार होंडा सिटी और मारुति सियाज से टक्कर लेती है और कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इसे खरीदने वाले ग्राहक इसके फीचर्स, बिल्ड क्वालिटी और इसमें मिलने वाले कम्फर्ट की तारीफ करते नहीं थकते.

यह भी पढ़ें: कंपनी ने किया ऐसा काम कि शोरूम दौड़ पड़े लोग, न कोई लॉन्च और न ही कार में आई कोई गड़बड़ी, फिर क्या है वजह?

कौन है ये सर्वगुणसंपन्न कार?

यहां हम बात कर रहे हैं स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) की जो इंडियन मार्केट में एक प्रीमियम सेडान है. भारत में स्कोडा स्लाविया का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी से है. स्लाविया इन दोनों कारों को सेफ्टी फीचर्स, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस के मामले में कड़ी टक्कर देती है. ये कार मजबूती में भी अपना लोहा मनवा चुकी है. इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग दिए गए हैं. तो आइये जानते हैं Skoda Slavia के बारे में सबकुछ.

skoda slavia price in delhi, skoda slaviya performance, skoda slavia specifications, skoda slavia mileage, skoda slavia engine power, skoda slavia engine options, skoda slavia safety features, skoda slavia gncap rating, skoda slavia crash test, skoda cars in india, skoda slavia variant wise price, skoda slavia active price, skoda slavia ambition price, skoda slavia style price
स्कोडा स्लाविया की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये से 18.68 लाख रुपये के बीच है.

कीमत और फीचर्स

स्कोडा स्लाविया की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये से 18.68 लाख रुपये के बीच है. इसे कपांत तीन वेरिएंट- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश करती है. स्टाइल ट्रिम के साथ एनिवर्सरी एडिशन को पेश किया गया है. स्लाविया को आप कुल 5 रंगों में खरीद सकते हैं जिनमें क्रिस्टल ब्लू, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट शामिल हैं. एनिवर्सरी एडिशन नए लावा ब्लू शेड के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: बस 1 लाख के डाउन पेमेंट पर घर ले आएं ये 6 एयरबैग वाली कार, 19 किलोमीटर की माइलेज, जानिए कितनी होगी EMI

स्कोडा स्लाविया में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं. सेडान के एनिवर्सरी एडिशन में 10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता है.

इंजन और ट्रांसमिशन

स्लाविया दो टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें एक 1-लीटर इंजन (115PS/178Nm) और एक 1.5-लीटर इंजन (150PS/250Nm) शामिल है. इन दोनों इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. ऑटोमैटिक विकल्पों के लिए, 1-लीटर इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है, जबकि 1.5-लीटर इंजन को सात-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) के साथ जोड़ा गया है. स्लाविया का 1-लीटर मैनुअल (MT) मॉडल 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकता है. माइलेज को बढ़ाने के लिए स्लाविया का 1.5-लीटर इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन तकनीक से लैस है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *