नई कार और बाइक्स के नाम रहेगा सितंबर, 6 से ज्यादा नए मॉडल्स होंगे लॉन्च

नई कार और बाइक्स के नाम रहेगा सितंबर, 6 से ज्यादा नए मॉडल्स होंगे लॉन्च

नई दिल्ली.

देश में ऑटोमोबाइल मार्केट बूम पर है. लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को बदल रहे हैं और नई टेक्नोलॉजी की बाइक व कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं अब ऑटामोबाइल अपग्रेड करने में भी लोग पीछे नहीं हटते हैं. मार्केट में मौजूद हर सेगमेंट और बजट में आने वाली गाड़ियों की बिक्री काफी तेज हो गई है. इसी को देखते हुए कंपनीज भी अब अपनी नई नई कारें और बाइक्स बाजार में लॉन्च कर रही है.

अब बात की जाए शुरू हो रहे महीने सितंबर की तो इस साल कई बाइक्स और कार देश के ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक देने जा रही हैं. ये सभी काफी लंबे समय से चर्चा में हैं और इनमें से कुछ की गुपचुप में बुकिंग भी शुरू हो गई है. आइये जानते हैं सितंबर में कौन सी गाड़ियां बाजार में दस्तक देंगी.

ये भी पढ़ेंः कार में आए ये नन्हे मेहमान तो समझो हो गया लाखों का नुकसान, जान पर भी बन जाएगा खतरा, पहले ही टाल दें ये मुसीबत

Honda Elevate:

होंडा एक बार फिर एसयूवी सेगमेंट में एलिवेअ के जरिए कदम रख रही है. कार कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसमें 5 लोगों के आराम से बैठने की जगह है. इसी होंडा सिटी की ही 5th जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. ये 4 सितंबर को लॉन्च कर दी जाएगी. कार में 1.5 लीटर का वीटीएस पेट्रोल इंजन दिया गया है.ये 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियर बॉक्स के ऑप्‍शन में आपको मिलेगी.

Volvo C40 Recharge

: वॉल्वो सितंबर में ही अपनी इलेक्ट्रि कार सी 40 रिचार्ज को लॉन्च करने जा रही है. कार को सीएमए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. कार में 78 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है. इसका ट्विन मोटर सेटअप 408 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. वहीं कार की ड्राइविंग रेंज को भी काफी बेहतर दिया गया है. ये सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज देगी.

Royal Enfield Bullet 350:

रॉयल एनफील्ड एक बार फिर अपनी आइकॉनिक बाइक बुलेट 350 का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है. बाइक को 1 सितंबर को ही लॉन्च किया जाएगा. इसे 3 वेरिएंट में ऑफर किया जाएगा. बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 20 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा.

TVS Apache RTR 310:

अपनी बजट स्पोर्ट्स बाइक के लिए फेमस टीवीएस एक बार फिर ऐसी ही मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी में है. 6 सितंबर को कंपनी अपाचे आरटीआर 310 को लॉन्च करने जा रही है. हालांकि बाइक को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन इतना जरूर है कि ये एक नैकेड सेगमेंट की बाइक होगी और आर आर 310 फयेर्ड सुपर स्पोर्ट से एक नीचे का मॉडल रहेगी.

Royal Enfield Himalayan 450:

रॉयल एनफील्ड एक और बाइक को 1 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है जिसके डीटेल्स कुछ ही दिन पहले लीक हो गए थे. हालांकि पहले कंपनी ने इसकी तारीख का भी खुलासा नहीं किया था कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अब खबर है कि ये बुलेट 350 के साथ ही बाजार में उतार दी जाएगी. ये बाइक है हिमालयन 450.

Nexon Facelift:

टाटा एक बार फिर अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की नई जनरेशन लाने को तैयार है. ये नेक्सॉन की तीसरी जनरेशन होगी. नेक्सॉन फेसलिफ्ट को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कार में आपको कई तरह के कॉस्मैटिक और फीचर्स के बदलाव देखने को मिलेंगे. सबसे बड़ा बदलाव कार में 6 एयरबैग का होगा जो बेस वेरिएंट से ही देखने को मिलेगा. हालांकि कार में इंजन को लेकर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *