Nexon का इंजन, परफॉर्मेंस-कंफर्ट में जबरदस्त, मगर कीमत 5 लाख कम, खरीदने के लिए टूट पड़े यूथ! – Auto News in hindi

Nexon का इंजन, परफॉर्मेंस-कंफर्ट में जबरदस्त, मगर कीमत 5 लाख कम, खरीदने के लिए टूट पड़े यूथ! – Auto News in hindi

Auto News in hindi

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की एक बेहतरीन कार है. कंपनी ने गुरुवार को ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतारा है. नए अवतार वाली यह एसयूवी पुराने वाली से काफी अलग है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत आठ लाख नौ हजार रुपये है. लेकिन, हम आज इसकी बात नहीं कर रहे हैं. अगर आपको नेक्सॉन पसंद है, लेकिन बजट इस कार को खरीदने की अनुमति नहीं देता है तो हम आपको एक दूसरी हैचबैक के बारे में बताते हैं. यह अपने सेग्मेंट की शहजादी है. यह करीब दो दशक से भारत की सड़कों की रानी है. तमाम कंपनियों ने इस कार से मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन आज तक इसके मुकाबले में कोई दूसरी गाड़ी खड़ी नहीं हुई. यह लंबे समय से लगातार देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब हासिल करती रही है.

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन में 1200 सीसी का तीन सिलेंडर का टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन लगा है. दूसरी तरह हम जिस

हैचबैक

की बात कर रहे हैं उसमें भी 1200 सीसी का चार सिलेंडर डुअल जेट इंजन लगा है. इस गाड़ी का इंटेरियर बेहतरीन है. अपने सेग्मेंट की यह एक सबसे कंफर्ट फील कराने वाली कार है. शहरों से लेकर हाईवे की लॉग ड्राइव तक हर जगह इस कार का परफॉर्मेंस शानदार है. यह हैचबैक के साथ-साथ आपको एसयूवी की फीलिंग देती है.

जहां तक साइज की बात है तो यह निश्चित तौर पर नेक्सॉन से छोटी है, लेकिन इसको कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि आपको कार के भीतर एक लग्जरी फीलिंग आए. इसकी लंबाई नेक्सॉन से 160 एमएम यानी करीब साढ़े छह इंच छोटी है. जहां तक चौड़ाई की बात है तो इस मामले में यह नेक्सॉन से केवल 2.7 इंच कम है. कुल मिलाकर सीट पर बैठने के बाद भूल जाएंगे कि आप किसी बजट

हैचबैक

कार में बैठे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट की. मारुति ने मई 2005 में भारतीय बाजार में स्विफ्ट लॉन्च किया था. उसके बाद से ही यह कार देश में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी का कीर्तिमान बनाती रही है.

माइलेज में भी सबका बाप है ये कार!

देसी कार प्रेमियों की एक सबसे बड़ी चिंता कार की

माइलेज

होती है. पेट्रोल की महंगाई ने लोगों को माइलेज के बारे में सोचने पर मजबूर किया है. इस मामले में कोई भी कंपनी मारुति का मुकाबला नहीं कर सकती. यह बात मारुति स्विफ्ट पर भी लागू होती है. कंपनी का दावा है कि स्विफ्ट 22.5 किमी का माइलेज देती है. वहीं नेक्सॉन को लेकर यह दावा 17 किमी प्रति लीटर का है. यानी स्विफ्ट की सवारी, नेक्सॉन से करीब 30 फीसदी सस्ती पड़ेगी.

कीमत में 5 लाख सस्ती

हमने शुरू में ही कहा है कि नेक्सॉन एक बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी है, लेकिन अगर आपकी जेब इसकी बोझ उठाने में सझम नहीं है तो आपको निराश नहीं होना चाहिए. स्विफ्ट अपने सेग्मेंट ही नहीं प्रीमियम एंट्री लेवल की एक बेहतरीन हैचबैक है. इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 5.99 लाख है. टॉप पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.03 लाख तक जाती है. दूसरी तरफ

नेक्सॉन

है, जिसकी पेट्रोल वर्जन की एक्स शो रूम कीमत 10.08 लाख से शुरू होकर 13 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप स्विफ्ट और नेक्सॉन के टॉप मॉडल की ऑन रोड प्राइस में तुलना करेंगे तो आपको यह अंतर करीब पांच लाख रुपये का बैठेगा.

30 लाख यूनिट्स की बिक्री

आप स्विफ्ट की सफलता का अनुमान इसी से लगा सकते हैं कि इस कार की अब तक करीब 30 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. आज भी यह बेस्ट सेलिंग कार है. बीते अगस्त महीने में इसकी 18653 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस गाड़ी की हर महीने औसत बिक्री करीब 17000 यूनिट्स की बिक्री रही है. अगस्त में यह एक बार फिर देश की टॉप सेलिंग कार रही.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *