हाइलाइट्स
यदि आप भी पहली कार खरीदने जा रहे हैं तो ऑल्टो के 10 एक बेहतर विकल्प है.
कार में 1.0 लीटर का के 10 इंजन आता है.
कार को आप बिना डाउनपेमेंट के भी ले सकते हैं.
नई दिल्ली.
कार हर किसी का सपना होता है और खासकर पहली कार तो घर में आना किसी त्योहार से कम नहीं होता है. परिवार के सामने आ रही लगभग हर परेशानी को एक कार आसानी से हल कर सकती है क्योंकि ये कहीं भी पहुंचने का एक आरामदायक साधन होता है. ऐसे में जब भी व्यक्ति पहली कार खरीदता है तो उसके सामने कई तरह के सवाल होते हैं और उलझनें भी. पहली कार ज्यादातर लोग एक सीमित बजट में लेते हैं. ऐसे में उन्हें एक विकल्प चाहिए होता है जो बेहतरीन माइलेज दे, जिसकी मेंटेनेंस कम हो और सबसे बड़ी बात उस कार पर भरोसा किया जा सके. यदि आप भी ऐसी ही एक कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके परिवार के लिए एक बेहतरीन कार का ऑप्शन मौजूद है. इस कार का माइलेज शानदार है. ये आपको बिना कुछ दिए ऑन रोड कीमत पर फाइनेंस हो जाएगी. साथ ही इसका मेंटेनेंस 500 रुपये महीने से भी कम आएगा. मजेदार बात ये है कि कार आपको सीएनजी के साथ भी मिलेगी जो पेट्रोल के मुकाबले काफी ज्यादा माइलेज देगी. अब रही बात भरोसे की तो देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इस कार का निर्माण करती है और कई दशकों से बाजार में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाए हुए है.
यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 (Alto K10) की. यदि आप भी अपनी पहली कार लेने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो आल्टो K10 आपके लिए बेस्ट कार हो सकती है. कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑपशन में भी उपलब्ध है और ये 5 लोगों की सिटिंग ऑफर करती है. ऑल्टो के 10 की खासियत इसकी कम मेंटेनेंस और लंबे समय तक साथ निभाने वाली कार के तौर पर है. आइये जानते हैं कैसे ये आपके लिए पहली कार के तौर पर फायदेमंद होगी.
ब्रेक और एक्सेलरेटर पर कैसे रखना होता है पैर? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती | brake and accelerator at the same time
दमदार इंजन
ऑल्टो के 10 में बीएस 6 फेज 2 को सपोर्ट करने वाला 1.0 लीटर का के सीरीज इंजन दिया गया है. ये इंजन 65.71 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं सीएनजी के साथ इसकी पावर कुछ कम हो जाती है और ये 55.92 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. शहरी या ग्रामीण इलाके में इन दोनों ही इंजन के साथ आपको परफेक्ट पावर मिलेगी और ये बेहतरीन माइलेज भी देगा.
कितना मिलेगा माइलेज
ऑल्टो के 10 के पेट्रोल वेरिएंट की बात की जाए तो ये करीब 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है जो इस सेगमेंट में बेस्ट है. वहीं सीएनजी पर इसके माइलेज को तो कोई टक्कर ही नहीं दे पाता है. सीएनजी के साथ ये कार करीब 35 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है.
ऑल्टो के 10 में कंपनी 1.0 लीटर का थ्री सिलेंडर इंजन देती है.
मेंटेनेंस भी कम
ऑल्टो के 10 की मेंटेनेंस भी काफी कम और आप इसे किसी टू व्हीलर की तरह ही आसानी से मेंटेन कर सकते हैं. कार को मेंटेन करने का सालाना खर्च करीब 6 हजार रुपये आता है. ऐसे में यदि इसको महीने के हिसाब से देखा जाए तो ये 500 रुपये से भी कम होता है. हालांकि ये सामान्य सर्विस का खर्च है और इसमें किसी भी तरह के स्पेयर पार्ट को बदलने का खर्च शामिल नहीं है.
कई वेरिएंट और बेहतरीन फीचर्स
कंपनी आपको मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 में 7 वेरिएंट ऑफर करती है. इसी के साथ कार में कई तरह के फीचर्स भी दिए जाते हैं. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. वहीं कार को आप मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन में भी ले सकते हैं.
बिना डाउनपेमेंट के मिलेगी ऑल्टो
अब यहां पर यदि आपको हम कहें कि पहली कार लेने के लिए आपको कुछ खर्च भी नहीं करना पड़ेगा तो कैसा रहेगा. दरअसल ऑल्टो पर लगभग सभी बैंक और एनबीएफसी ऑन रोड कीम पर फाइनेंस की सुविधा देते हैं. ऑल्टो के 10 के बेस मॉडल को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है और ये ऑन रोड करीब 4,41,811 रुपये की पड़ती है. अब यदि आप ऑन रोड कीमत पर 7 साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर से कार लोन लेते हैं तो आपकी ईएमआई 7,108 रुपये आएगी. 7 साल में आप ब्याज के तौर पर 1,55,289 रुपये देंगे. वहीं कुल कीमत की बात की जाए तो आपको 7 साल में कुल 5,97,100 रुपये चुकाने होंगे.